ETV Bharat / bharat

मोदी बोले- सपा वाले कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है, अब करके दिखाएं, वो हाल करेंगे सोचा न होगा - PM Modi in Varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर पहुंचे. यहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 6:25 PM IST

Updated : May 21, 2024, 9:46 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया. मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर पहुंचे. यहां मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम में 25000 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं.

यहां पीएम मोदी ने कहा कि गंगा ही अब हमार माई हैं. मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था, अब मुझे गोद ले लिया है. कांग्रेस-सपा ने महिलाओं की असुरक्षा, उपेझा की. कहा कि इंडी गठबंधन महिला विरोधी है. ये महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं. जब इनकी सरकार आती है तो महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है. सपा की सरकार में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था. सपा वाले बेशर्मी से कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं, योगी की सरकार उनका वो हाल करेगी कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.

पीएम के संबोधन पर महिलाओं ने जाहिर की अपनी राय. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

पीएम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि मेरी सरकार में 11 करोड़ा टायलेट बनाए गए हैं. माताओं-बहनों के लिए इज्जत घर बनाया है. कहा कि लोग इसका मजाक उड़ाते थे. मोदी ने गरीब से गरीब महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए. मोदी ने करोड़ों पीएम आवास, 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए, रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर करवाई. अब महिलाएं भी संपत्ति की मालकिन बन रही हैं. कहा कि यही मेरा मिशन था, यही मेरी सोच थी.

पीएम मोदी ने संकट मोचन मंदिर में पूजा की. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

पीएम ने महंगाई पर कांग्रेस को घेरा. कहा कि कांग्रेस सरकार की पहचान एक गाने से होती है - महंगाई डायल खाय जात है. कांग्रेस सरकार होती तो आज आपकी रसोई का बजट तीनगुना बढ़ चुका होता. लेकिन मोदी लगाातर प्रयास करता है कि खर्चे कम हों और आपकी बचत हो. हर परिवार के साल में 12 हजार रुपये बच रहे हैं. बनारस में करीब 40 हजार घरों से अब पाइप से गैस की सप्लाई होती है. बहुत जल्द 80 हजार को मिलेगी. इससे भी बचत बढ़ेगी.

कहा कि पिछले 10 साल में बनारस के तीन लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है. यह छोटा काम नहीं है. इसमें कम से कम 10 हजार का खर्च होता है. दोनों आंखों का 20 हजार. मैंने पैसा बचाने का पवित्र काम किया. 100 रुपये की दवा 10 रुपये 20-15 में मिल जाती है. इससे भी पैसा बचा है.

कहा कि यहां बनारस में 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए 6 हजार सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराए. आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख लोगों ने मुफ्त इलाज करवाया है. कहा- आपका बेटा जब दिल्ली में बैठा तो तय किया कि अब किसी मां को पीड़ा नहीं सहनी होगी. अस्पताल का पूरा खर्चा मोदी उठाएगा. 70 साल से ऊपर के जो भी लोग होंगे, अब उनके खर्चे अस्पताल में खर्च की जिम्मेदारी अब आपके बेटे मोदी की होगी. आप अपना आयुष्मान कॉर्ड बनवाइए. बाकी मोदी पर छोड़िए.

कहा कि 4 जून के बाद जब नई सरकार बनेगी तो हर परिवार को 75 हजार रुपये सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा. इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम शक्ति के विनाश की बात कहते हैं. लेकिन 4 जून के बाद मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा. मैं लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं. न थकता हूं न रुकता हूं. भाजपा ने संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने की बात कही है. पीएम ने महिलाओं से कहा कि मेरा एक काम करिए आप. कहीं पर भी कोई परिवार अगर झोपड़ी में रहता है तो मेरी तरफ से उनको कह देना, 4 जून के बाद उनको पक्का घर मिल जाएगा. ये मोदी की गारंटी.

अगले 10 दिन हमें काशी के घर-घर जाना है. विकास कार्यों की बात पहुंचानी है. कहा कि 16 करोड़ लोग पिछले 2.5 साल में काशी आए. इससे सबसे ज्यादा फायदा बनारस के लोगों को ही हो रहा है. मोदी ने अपने संबोधन के अंत में हर-हर महादेव का उद्घोष किया.

महिलाओं ने कहा, अब हमें नहीं लगता डर, यूपी के बदल गए हालात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से निकलने के बाद महिलाएं काफी उत्साहित नजर आईं. छात्राओं संग महिलाओं का कहना था कि पहले की सरकारों में रात में निकलने में डर लगता था. अब रात में 12 बजे भी हम अकेले सड़कों पर घूमते हैं. हमें कोई डर नहीं है. वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी की सरकार न होने से महिलाओं को जो सुरक्षा मिली है, वह अभूतपूर्व है. महिलाओं का स्पष्ट तौर पर कहना था कि पीएम मोदी ने जो समाजवादी पार्टी को लेकर जो कहा है, वह सही है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की छवि को बदला है. वहीं सभा में पहुंचीं कुछ लड़कियों ने गीत गाकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

संकट मोचन मंदिर पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को पूरा करने के बाद सीधे संकट मोचन मंदिर पहुंचे. मंगलवार के दिन पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन किया. इसके साथ ही मंदिर के अंदर मौजूद भक्तों से मुलाकात की. सभी ने हर-हर महादेव और जय श्री राम के उद्घोष से प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. संकट मोचन मंदिर काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि यह वही मंदिर है जहां पर गोस्वामी तुलसीदास को हनुमान जी ने दर्शन दिया था. यहीं पर तुलसीदास द्वारा मूर्ति स्थापित की गई थी.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया. मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर पहुंचे. यहां मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम में 25000 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं.

यहां पीएम मोदी ने कहा कि गंगा ही अब हमार माई हैं. मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था, अब मुझे गोद ले लिया है. कांग्रेस-सपा ने महिलाओं की असुरक्षा, उपेझा की. कहा कि इंडी गठबंधन महिला विरोधी है. ये महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं. जब इनकी सरकार आती है तो महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है. सपा की सरकार में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था. सपा वाले बेशर्मी से कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं, योगी की सरकार उनका वो हाल करेगी कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.

पीएम के संबोधन पर महिलाओं ने जाहिर की अपनी राय. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

पीएम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि मेरी सरकार में 11 करोड़ा टायलेट बनाए गए हैं. माताओं-बहनों के लिए इज्जत घर बनाया है. कहा कि लोग इसका मजाक उड़ाते थे. मोदी ने गरीब से गरीब महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए. मोदी ने करोड़ों पीएम आवास, 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए, रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर करवाई. अब महिलाएं भी संपत्ति की मालकिन बन रही हैं. कहा कि यही मेरा मिशन था, यही मेरी सोच थी.

पीएम मोदी ने संकट मोचन मंदिर में पूजा की. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

पीएम ने महंगाई पर कांग्रेस को घेरा. कहा कि कांग्रेस सरकार की पहचान एक गाने से होती है - महंगाई डायल खाय जात है. कांग्रेस सरकार होती तो आज आपकी रसोई का बजट तीनगुना बढ़ चुका होता. लेकिन मोदी लगाातर प्रयास करता है कि खर्चे कम हों और आपकी बचत हो. हर परिवार के साल में 12 हजार रुपये बच रहे हैं. बनारस में करीब 40 हजार घरों से अब पाइप से गैस की सप्लाई होती है. बहुत जल्द 80 हजार को मिलेगी. इससे भी बचत बढ़ेगी.

कहा कि पिछले 10 साल में बनारस के तीन लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है. यह छोटा काम नहीं है. इसमें कम से कम 10 हजार का खर्च होता है. दोनों आंखों का 20 हजार. मैंने पैसा बचाने का पवित्र काम किया. 100 रुपये की दवा 10 रुपये 20-15 में मिल जाती है. इससे भी पैसा बचा है.

कहा कि यहां बनारस में 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए 6 हजार सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराए. आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख लोगों ने मुफ्त इलाज करवाया है. कहा- आपका बेटा जब दिल्ली में बैठा तो तय किया कि अब किसी मां को पीड़ा नहीं सहनी होगी. अस्पताल का पूरा खर्चा मोदी उठाएगा. 70 साल से ऊपर के जो भी लोग होंगे, अब उनके खर्चे अस्पताल में खर्च की जिम्मेदारी अब आपके बेटे मोदी की होगी. आप अपना आयुष्मान कॉर्ड बनवाइए. बाकी मोदी पर छोड़िए.

कहा कि 4 जून के बाद जब नई सरकार बनेगी तो हर परिवार को 75 हजार रुपये सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा. इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम शक्ति के विनाश की बात कहते हैं. लेकिन 4 जून के बाद मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा. मैं लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं. न थकता हूं न रुकता हूं. भाजपा ने संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने की बात कही है. पीएम ने महिलाओं से कहा कि मेरा एक काम करिए आप. कहीं पर भी कोई परिवार अगर झोपड़ी में रहता है तो मेरी तरफ से उनको कह देना, 4 जून के बाद उनको पक्का घर मिल जाएगा. ये मोदी की गारंटी.

अगले 10 दिन हमें काशी के घर-घर जाना है. विकास कार्यों की बात पहुंचानी है. कहा कि 16 करोड़ लोग पिछले 2.5 साल में काशी आए. इससे सबसे ज्यादा फायदा बनारस के लोगों को ही हो रहा है. मोदी ने अपने संबोधन के अंत में हर-हर महादेव का उद्घोष किया.

महिलाओं ने कहा, अब हमें नहीं लगता डर, यूपी के बदल गए हालात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से निकलने के बाद महिलाएं काफी उत्साहित नजर आईं. छात्राओं संग महिलाओं का कहना था कि पहले की सरकारों में रात में निकलने में डर लगता था. अब रात में 12 बजे भी हम अकेले सड़कों पर घूमते हैं. हमें कोई डर नहीं है. वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी की सरकार न होने से महिलाओं को जो सुरक्षा मिली है, वह अभूतपूर्व है. महिलाओं का स्पष्ट तौर पर कहना था कि पीएम मोदी ने जो समाजवादी पार्टी को लेकर जो कहा है, वह सही है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की छवि को बदला है. वहीं सभा में पहुंचीं कुछ लड़कियों ने गीत गाकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

संकट मोचन मंदिर पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को पूरा करने के बाद सीधे संकट मोचन मंदिर पहुंचे. मंगलवार के दिन पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन किया. इसके साथ ही मंदिर के अंदर मौजूद भक्तों से मुलाकात की. सभी ने हर-हर महादेव और जय श्री राम के उद्घोष से प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. संकट मोचन मंदिर काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि यह वही मंदिर है जहां पर गोस्वामी तुलसीदास को हनुमान जी ने दर्शन दिया था. यहीं पर तुलसीदास द्वारा मूर्ति स्थापित की गई थी.

Last Updated : May 21, 2024, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.