ETV Bharat / bharat

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर फैसला सुरक्षित, सिविल सूट की एक साथ सुनवाई का आदेश वापस लेने की मांग - SHRI KRISHNA JANMABHUMI

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद को लेकर दाखिल सभी सिविल सूट की एक साथ सुनवाई के आदेश को वापस लेने की मांग.

Photo Credit- ETV Bharat
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर आदेश सुरक्षित (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 10:17 PM IST

प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में सभी सिविल सूट की एक साथ सुनवाई करने के हाईकोर्ट के आदेश को वापस लेने अर्जी पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई. मु​स्लिम पक्ष का कहना था कि सभी 15 वादों में मांगी गई राहतें अलग-अलग और असमान हैं, इसलिए इन्हें एक साथ सुनना गलत है. न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन मामले की सुनवाई कर रहे हैं.

कोर्ट ने श्रीकृष्ण भूमि और ईदगाह विवाद में दा​खिल किए गए सभी 15 सिविल सूट को एक साथ सुनने के आदेश दिया था. इसके बाद वाद की पोषणीयता पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने वाद को सुनने योग्य पाया. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सभी सिविल सूट को एक साथ सुनने के आदेश को वापस के आवेदन पर सुनवाई की प्रार्थना की.

बुधवार को मु​स्लिम पक्ष की ओर से रिकॉल आवेदन पर तस्नीम अहमदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बहस की. उन्होंने कहा कि जितने भी वाद दा​खिल किए गए हैं, उनकी प्रार्थनाएं अलग-अलग हैैं. इनमें कोई समानता नहीं है. इसलिए इन्हें एक साथ न सुना जाए. सभी वादों को संयुक्त करने का आदेश पोषणीय नहीं है, क्योंकि सभी पक्षकारों से सहमति नहीं ली गई है. उन्होंने कोर्ट से सभी मुकदमों को एक साथ सुने जाने के आदेश को वापस लेने की प्रार्थना की.

हिंदूपक्ष की ओर से अ​धिवक्ता सत्यबीर सिंह ने दलील दी कि विधायिका ने न्यायालय को दो या दो से अ​धिक वादों का एकीकरण कर सुनवाई करने का विवेका​धिकार दिया है. इसी के तहत न्यायालय ने एक जैसे मामलों को एक साथ सुनने का फैसला लिया व सुनवाई शुरू हो गई. उस वक्त मु​स्लिम ​पक्ष ने अपनी आप​त्ति पर बहस नहीं की. ब​ल्कि वाद की पोषणीयता पर जोर दिया. इससे यह साबित होता है कि प्रतिवादी की मौन स्वीकृति रही. अब मुकदमे के इस स्तर पर मु​स्लिम पक्ष की आप​त्ति सही नहीं है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को 'बूढ़ी' बताने पर यूपी में महाभारत, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मंत्री दिनेश प्रताप के बंगले पर लिखा चोर-बेईमान

प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में सभी सिविल सूट की एक साथ सुनवाई करने के हाईकोर्ट के आदेश को वापस लेने अर्जी पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई. मु​स्लिम पक्ष का कहना था कि सभी 15 वादों में मांगी गई राहतें अलग-अलग और असमान हैं, इसलिए इन्हें एक साथ सुनना गलत है. न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन मामले की सुनवाई कर रहे हैं.

कोर्ट ने श्रीकृष्ण भूमि और ईदगाह विवाद में दा​खिल किए गए सभी 15 सिविल सूट को एक साथ सुनने के आदेश दिया था. इसके बाद वाद की पोषणीयता पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने वाद को सुनने योग्य पाया. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सभी सिविल सूट को एक साथ सुनने के आदेश को वापस के आवेदन पर सुनवाई की प्रार्थना की.

बुधवार को मु​स्लिम पक्ष की ओर से रिकॉल आवेदन पर तस्नीम अहमदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बहस की. उन्होंने कहा कि जितने भी वाद दा​खिल किए गए हैं, उनकी प्रार्थनाएं अलग-अलग हैैं. इनमें कोई समानता नहीं है. इसलिए इन्हें एक साथ न सुना जाए. सभी वादों को संयुक्त करने का आदेश पोषणीय नहीं है, क्योंकि सभी पक्षकारों से सहमति नहीं ली गई है. उन्होंने कोर्ट से सभी मुकदमों को एक साथ सुने जाने के आदेश को वापस लेने की प्रार्थना की.

हिंदूपक्ष की ओर से अ​धिवक्ता सत्यबीर सिंह ने दलील दी कि विधायिका ने न्यायालय को दो या दो से अ​धिक वादों का एकीकरण कर सुनवाई करने का विवेका​धिकार दिया है. इसी के तहत न्यायालय ने एक जैसे मामलों को एक साथ सुनने का फैसला लिया व सुनवाई शुरू हो गई. उस वक्त मु​स्लिम ​पक्ष ने अपनी आप​त्ति पर बहस नहीं की. ब​ल्कि वाद की पोषणीयता पर जोर दिया. इससे यह साबित होता है कि प्रतिवादी की मौन स्वीकृति रही. अब मुकदमे के इस स्तर पर मु​स्लिम पक्ष की आप​त्ति सही नहीं है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को 'बूढ़ी' बताने पर यूपी में महाभारत, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मंत्री दिनेश प्रताप के बंगले पर लिखा चोर-बेईमान

Last Updated : Oct 16, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.