नासिक: पुराने नासिक शहर में वाहन की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में कई घर और 70 बाइकें जल गईं. दमकल की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी किशोर बैरागी ने बताया कि सौभाग्य से इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई.
पुराने नासिक इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे दोपहिया वाहन की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि राशिद खान के गोदाम में मौजूद 70 से ज्यादा दोपहिया वाहन पूरी तरह जल गए.
इस आग में गोदाम के पीछे के तीन घर जल गए. फायर ब्रिगेड को शिंगडाटलाव मुख्यालय से सूचना मिली, फिर सतपुर, सिडको, नासिक रोड के बाद पंचवटी फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा, 'करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. घनी आबादी और संकरी सड़कें होने के कारण कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. सौभाग्य से, इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.'
उमर शेख की चौक मंडली के नूर चौक में महाराष्ट्र वाहन बाजार नाम से दुकान है. दुकान में बिक्री के लिए 70 से अधिक बाइकें थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सुबह करीब 7:30 बजे इसी दुकान से शुरू हुई. जल्द ही, आदिल शेख की प्लास्टिक स्क्रैप की दुकान और शोएब शेख की शोएब स्पेयर पार्ट्स की दुकान भी आग की चपेट में आ गई.
इसके बाद इन दुकानों के पीछे तीन मकानों में भी आग लग गई. समय रहते घर के लोगों के बाहर भाग जाने से जनहानि टल गई. आग इतनी भीषण थी कि आसमान में दूर तक आग की लपटें देखी जा सकती थीं. घटना की सूचना मिलते ही शिंगदा लेक मुख्यालय से पहली फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
ऐसा संदेह है कि महाराष्ट्र वाहन बाजार के गोदाम में किसी दोपहिया वाहन की बैटरी फट गई थी या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, पुराने नासिक इलाके के नूरी चौक का पूरा इलाका बेहद घनी आबादी वाला है और यहां कबाड़ की दुकानें हैं.