मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में सामूहिक हत्याकांड के आरोपी ने आत्महत्या कर ली. आरोपी का शव रेलवे लाइन किनारे मिला है. मृतक ईदु अंसारी ने अपनी पत्नी और तीन बेटी की गला काटकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार चल रहा था. अगले दिन उसका शव बरामद किया गया. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने आत्महत्या की पुष्टि की है.
बाबरिया गांव की घटनाः घटना जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित बाबरिया गांव की है. ईदु अंसारी ने गुरुवार की रात अपनी पत्नी अफरीना खातून और तीन बेटी अबरुन खातून, शबरुन खातून व शहजादी खातून की चारा काटने वाले गडासा से गला काटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने वालों को 15 हजार रुपया इनाम देने की भी घोषणा की थी.
"पहाड़पुर थाना के बाबरिया गांव में 28 मार्च की रात में ईदु अंसारी ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी थी. घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्य एकत्रित की थी. आरोपी ने 29 मार्च की रात में ईदु अंसारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. शव के पास मिले पहचान पत्र और तस्वीर से मिलान के बाद उसकी पहचान हुई." -रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी
पत्नी और तीन बेटी की हत्याः बता दें कि जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. सनकी व्यक्ति ईदु अंसारी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी. मृतकों में 35 वर्षीया अफरीना खातून, उसकी पुत्री 14 वर्षीया अबरुन खातून, 12 वर्षीया शबरुन खातून और 9 वर्षीया शहजादी खातून शामिल थी.
छानबीन में जुटी पुलिसः सुगौली रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में एक व्यक्ति दानापुर सुगौली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 15516 से कट गया. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम कराई जा रही है.