नूंह: हरियाणा में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों ने नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता हिदायत खान ने कहा कि भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर एक बड़ा स्कैम खेला गया है. 20-30 हजार लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के नाम पर पैसे जमा कर दिए थे. जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए.
बेटियों की शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा: कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर हरियाणा तथा राजस्थान में लगभग 3000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इस रकम से मेवात की तकदीर और तस्वीर बदली जा सकती है. इस पैसे से कई गिरोह फल फूल रहे हैं. राजस्थान तथा हरियाणा में कई गिरोह चल रहे हैं. हिदायत खान ने कहा कि मांगों का एक ज्ञापन पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया को दिया गया है.
ऐसे दिया लोगों को लालच: कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपियों ने एजेंट के जरिए लोगों को लालच दिया कि वो 1 लाख रुपये उनके पास जमा करवाए. जिसके बाद वो उनकी बेटी की शादी का खर्च उठाएंगे. उसमें जितने भी रुपये खर्च होंगे सारे उन्हीं की तरफ से खर्च होंगे. गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों को पास रुपये जमा करवा दिए. लोगों का विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने दो से तीन लड़कियों की शादी अपनी जेब से करवाई. इसके बाद बाकी लोगों ने अपने रुपये आरोपियों के पास जमा करवा दिए. जिसके बाद आरोपी सारे पैसे लेकर फरार हो गए.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए जेवर बेचकर या मांग कर पैसा जमा किया था, लेकिन कुछ लोग इन्हें लेकर फरार हो गए. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने भरोसा दिलाया है की स्पेशल टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. कांग्रेस नेता ने तो यहां तक कहा कि गिरोह के कई लोग तो गिरफ्तारी के डर से विदेश भाग गए हैं. अगर जल्दी ही इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो धीरे-धीरे सब विदेश भाग जाएंगे.
इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन अब एजेंट फरार हो चुके हैं. कुछ एजेंटों के खिलाफ राजस्थान पुलिस में कार्रवाई भी की है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.