ETV Bharat / bharat

बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय गिरोह, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग - Marriage Fraud In Nuh - MARRIAGE FRAUD IN NUH

Marriage Fraud In Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में बेटियों की शादी के नाम पर करीब 3000 करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है. आरोपियों की गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग लोकर लोगों ने नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया से मुलाकात की. एसपी ने ग्रामीणों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Marriage Fraud In Nuh
Marriage Fraud In Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 28, 2024, 12:50 PM IST

बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

नूंह: हरियाणा में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों ने नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता हिदायत खान ने कहा कि भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर एक बड़ा स्कैम खेला गया है. 20-30 हजार लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के नाम पर पैसे जमा कर दिए थे. जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए.

बेटियों की शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा: कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर हरियाणा तथा राजस्थान में लगभग 3000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इस रकम से मेवात की तकदीर और तस्वीर बदली जा सकती है. इस पैसे से कई गिरोह फल फूल रहे हैं. राजस्थान तथा हरियाणा में कई गिरोह चल रहे हैं. हिदायत खान ने कहा कि मांगों का एक ज्ञापन पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया को दिया गया है.

ऐसे दिया लोगों को लालच: कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपियों ने एजेंट के जरिए लोगों को लालच दिया कि वो 1 लाख रुपये उनके पास जमा करवाए. जिसके बाद वो उनकी बेटी की शादी का खर्च उठाएंगे. उसमें जितने भी रुपये खर्च होंगे सारे उन्हीं की तरफ से खर्च होंगे. गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों को पास रुपये जमा करवा दिए. लोगों का विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने दो से तीन लड़कियों की शादी अपनी जेब से करवाई. इसके बाद बाकी लोगों ने अपने रुपये आरोपियों के पास जमा करवा दिए. जिसके बाद आरोपी सारे पैसे लेकर फरार हो गए.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए जेवर बेचकर या मांग कर पैसा जमा किया था, लेकिन कुछ लोग इन्हें लेकर फरार हो गए. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने भरोसा दिलाया है की स्पेशल टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. कांग्रेस नेता ने तो यहां तक कहा कि गिरोह के कई लोग तो गिरफ्तारी के डर से विदेश भाग गए हैं. अगर जल्दी ही इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो धीरे-धीरे सब विदेश भाग जाएंगे.

इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन अब एजेंट फरार हो चुके हैं. कुछ एजेंटों के खिलाफ राजस्थान पुलिस में कार्रवाई भी की है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें- कबूतरबाजी का आरोपी गिरफ्तार, इटली के नाम पर युवक को लीबिया भेजा, माफिया ने कर दी हत्या, 42 लाख भी हड़पे - KABOOTARBAJ ARRESTED FROM KAITHAL

ये भी पढ़ें- आंख में मिर्च पाउडर डाला, हाथ पर मारी गोली, युवक की कार समेत 11 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार - Youth Car Stolen In Tohana

बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

नूंह: हरियाणा में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों ने नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता हिदायत खान ने कहा कि भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर एक बड़ा स्कैम खेला गया है. 20-30 हजार लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के नाम पर पैसे जमा कर दिए थे. जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए.

बेटियों की शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा: कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर हरियाणा तथा राजस्थान में लगभग 3000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इस रकम से मेवात की तकदीर और तस्वीर बदली जा सकती है. इस पैसे से कई गिरोह फल फूल रहे हैं. राजस्थान तथा हरियाणा में कई गिरोह चल रहे हैं. हिदायत खान ने कहा कि मांगों का एक ज्ञापन पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया को दिया गया है.

ऐसे दिया लोगों को लालच: कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपियों ने एजेंट के जरिए लोगों को लालच दिया कि वो 1 लाख रुपये उनके पास जमा करवाए. जिसके बाद वो उनकी बेटी की शादी का खर्च उठाएंगे. उसमें जितने भी रुपये खर्च होंगे सारे उन्हीं की तरफ से खर्च होंगे. गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों को पास रुपये जमा करवा दिए. लोगों का विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने दो से तीन लड़कियों की शादी अपनी जेब से करवाई. इसके बाद बाकी लोगों ने अपने रुपये आरोपियों के पास जमा करवा दिए. जिसके बाद आरोपी सारे पैसे लेकर फरार हो गए.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए जेवर बेचकर या मांग कर पैसा जमा किया था, लेकिन कुछ लोग इन्हें लेकर फरार हो गए. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने भरोसा दिलाया है की स्पेशल टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. कांग्रेस नेता ने तो यहां तक कहा कि गिरोह के कई लोग तो गिरफ्तारी के डर से विदेश भाग गए हैं. अगर जल्दी ही इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो धीरे-धीरे सब विदेश भाग जाएंगे.

इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन अब एजेंट फरार हो चुके हैं. कुछ एजेंटों के खिलाफ राजस्थान पुलिस में कार्रवाई भी की है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें- कबूतरबाजी का आरोपी गिरफ्तार, इटली के नाम पर युवक को लीबिया भेजा, माफिया ने कर दी हत्या, 42 लाख भी हड़पे - KABOOTARBAJ ARRESTED FROM KAITHAL

ये भी पढ़ें- आंख में मिर्च पाउडर डाला, हाथ पर मारी गोली, युवक की कार समेत 11 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार - Youth Car Stolen In Tohana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.