ETV Bharat / bharat

कांकेर एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, PLGA से थे 14 नक्सली, मुठभेड़ के विरोध में माओवादियों ने बुलाया बंद - Kanker encounter

कांकेर के छोटेबेठिया एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान को लेकर बड़ाखुलासा हुआ है. कांकेर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मारे गए 29 नक्सलियों में से 14 नक्सली माओवादियों की वॉर यूनिटी से थे. नक्सलियों ने कांकेर एनकाउंटर के विरोध में बंद बुलाया है. यह बंद तीन जिलों में 25 अप्रैल को बुलाया गया है.

CHHOTEBETHIYA OPERATION
कांकेर एनकाउंटर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 11:06 PM IST

कांकेर: कांकेर के छोटेबेठिया एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान पूरी हो चुकी है. नक्सलियों के पहचान को लेकर कांकरे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक कांकेर में मारे गए 29 नक्सलियों में से 14 नक्सली माओवादियों की युद्ध इकाई से जुड़े हुए थे.

किन राज्यों की यूनिट से थे नक्सली: मारे गए नक्सलियों को लेकर कांकेर पुलिस ने जो खुलासा किया है वो काफी चौंकाने वाला है. एनकाउंटर में ढेर नक्सलियों में से 10 नक्सली मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के जोनल कमेटी के थे. जबकि 14 नक्सली पीएलजीए( पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) से थे. पीएलजीए नक्सलियों की युद्ध इकाई से जुड़ा विंग है.

"कांकेर एनकाउंटर में बीते चार दिनों से नक्सलियों की पहचान की जा रही थी. जो शनिवार को लगभग पूरी कर ली गई. मारे गए नक्सलियों में माओवादियों की उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव, उनकी पत्नी रीता शामिल है. इसेक अलावा तेलंगाना के वारंगल और आदिलाबाद जिलों की एरिया कमेटी सदस्य और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एमएमसी जोनल कमेटी की सदस्य सुरेखा शामिल हैं. पुलिस अब इन नक्सलियों के खिलाफ दर्ज केस के बारे में पता करेगी": कांकेर पुलिस

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: कांकेर के छोटेबेठिया एनकाउंटर पर नक्सलियों ने भी एक प्रेस नोट जारी किया है. नक्सली संगठन की प्रेस नोट में यह दावा किया गया है कि उसके बारे सहयोगियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि 17 नक्सलियों की सुरक्षाकर्मियों ने हत्या की है. इन नक्सलियों को सामान्य स्थिति या घायल स्थिति में पकड़ा गया था.

कांकेर एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने बुलाया बंद: कांकेर नक्सल एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को कांकेर, नारायणपुर और मोहला मानपुर में बंद बुलाया है.

बस्तर आईजी ने नक्सलियों के दावों को किया खारिज: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के दावों को खारिज किया है.

"पहली बार मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के डिवीजनल कमेटी सदस्य, एरिया कमेटी सदस्य, पीएलजीए कैडर सहित बड़ी संख्या में सक्रिय और प्रमुख कैडर मारे गए हैं. डर और दहशत के कारण माओवादियों द्वारा झूठे और बेतुके दावों के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति को जारी किया गया है. प्रेस विज्ञप्ति से यह स्पष्ट है कि माओवादी संगठन दिशाहीन है, उसके पास नेतृत्व का अभाव है और वह तेजी से विनाश की ओर बढ़ रहा है": सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

आईजी ने बस्तर में सुरक्षा की कही बात: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर में सुरक्षा को बढ़ाने और माओवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बस्तर के लोगों को नक्सलवाद के खतरे से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का जिक्र किया है. इसके साथ ही बस्तर आईजी ने नक्सलियों से शांति और विकास के लिए सरेंडर करने की अपील की है.

सोर्स: पीटीआई

कांकेर एनकाउंटर में 200 जवानों ने चलाई थी गोलियां, जानिए मुठभेड़ की पूरी कहानी

सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर एनकाउंटर की सफलता को बताया ऐतिहासिक, नक्सलियों को दिया ये ऑफर, 29 नक्सलियों के शव बरामद

कांकेर एनकाउंटर में जख्मी बीएसएफ जवान ने दिया मूंछों पर ताव, कहा आ रहा हूं मैं

कांकेर: कांकेर के छोटेबेठिया एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान पूरी हो चुकी है. नक्सलियों के पहचान को लेकर कांकरे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक कांकेर में मारे गए 29 नक्सलियों में से 14 नक्सली माओवादियों की युद्ध इकाई से जुड़े हुए थे.

किन राज्यों की यूनिट से थे नक्सली: मारे गए नक्सलियों को लेकर कांकेर पुलिस ने जो खुलासा किया है वो काफी चौंकाने वाला है. एनकाउंटर में ढेर नक्सलियों में से 10 नक्सली मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के जोनल कमेटी के थे. जबकि 14 नक्सली पीएलजीए( पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) से थे. पीएलजीए नक्सलियों की युद्ध इकाई से जुड़ा विंग है.

"कांकेर एनकाउंटर में बीते चार दिनों से नक्सलियों की पहचान की जा रही थी. जो शनिवार को लगभग पूरी कर ली गई. मारे गए नक्सलियों में माओवादियों की उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव, उनकी पत्नी रीता शामिल है. इसेक अलावा तेलंगाना के वारंगल और आदिलाबाद जिलों की एरिया कमेटी सदस्य और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एमएमसी जोनल कमेटी की सदस्य सुरेखा शामिल हैं. पुलिस अब इन नक्सलियों के खिलाफ दर्ज केस के बारे में पता करेगी": कांकेर पुलिस

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: कांकेर के छोटेबेठिया एनकाउंटर पर नक्सलियों ने भी एक प्रेस नोट जारी किया है. नक्सली संगठन की प्रेस नोट में यह दावा किया गया है कि उसके बारे सहयोगियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि 17 नक्सलियों की सुरक्षाकर्मियों ने हत्या की है. इन नक्सलियों को सामान्य स्थिति या घायल स्थिति में पकड़ा गया था.

कांकेर एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने बुलाया बंद: कांकेर नक्सल एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को कांकेर, नारायणपुर और मोहला मानपुर में बंद बुलाया है.

बस्तर आईजी ने नक्सलियों के दावों को किया खारिज: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के दावों को खारिज किया है.

"पहली बार मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के डिवीजनल कमेटी सदस्य, एरिया कमेटी सदस्य, पीएलजीए कैडर सहित बड़ी संख्या में सक्रिय और प्रमुख कैडर मारे गए हैं. डर और दहशत के कारण माओवादियों द्वारा झूठे और बेतुके दावों के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति को जारी किया गया है. प्रेस विज्ञप्ति से यह स्पष्ट है कि माओवादी संगठन दिशाहीन है, उसके पास नेतृत्व का अभाव है और वह तेजी से विनाश की ओर बढ़ रहा है": सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

आईजी ने बस्तर में सुरक्षा की कही बात: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर में सुरक्षा को बढ़ाने और माओवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बस्तर के लोगों को नक्सलवाद के खतरे से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का जिक्र किया है. इसके साथ ही बस्तर आईजी ने नक्सलियों से शांति और विकास के लिए सरेंडर करने की अपील की है.

सोर्स: पीटीआई

कांकेर एनकाउंटर में 200 जवानों ने चलाई थी गोलियां, जानिए मुठभेड़ की पूरी कहानी

सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर एनकाउंटर की सफलता को बताया ऐतिहासिक, नक्सलियों को दिया ये ऑफर, 29 नक्सलियों के शव बरामद

कांकेर एनकाउंटर में जख्मी बीएसएफ जवान ने दिया मूंछों पर ताव, कहा आ रहा हूं मैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.