नालंदा : बिहार के नालंदा में मछली मारने गए 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. दो लोगों का विम्स में इलाज किया जा रहा है. भांजे को बचाने के चक्कर में दोनों मामा की भी मौत हो गई. हादसे से कतरीसराय थाना क्षेत्र में शोक की लहर है. खबर जैसे ही गांव में पहुंची मृतक की मां भी सदमे से मर गईं. इस तरह इस हादसे के चलते गांव में कुल 4 लोगों की मौत हो गई.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत : बताया जा रहा है कि युवक तालाब के किनारे मछली मारने के लिए गया था. लेकिन तालाब के चारों ओर करंट प्रवाहित होने की वजह युवक जैसे ही तालाब में हाथ थोने पहुंचा वो बिजली के संपर्क में आ गया. उसे बचाने के लिए बारी बारी से दोनों मामा पहुंचे लेकिन वो भी बिजली की चपेट में आ गए.
करंट की चपेट में आने से हादसा : जब तक लोगों को समझ में आता करंट की वजह से दो अन्य लोग भी चपेट में आ गए, सभी घायलों को विम्स में इलाज के लिए भेजा गया है. खबर है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. इस मामले में अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
नालंदा में लापरवाही ने ली जान : मृतकों में पंकज, गुलशन और अजय कुमार का नाम है. इस हादसे में दो सगे भाई और उनके भांजे की करंट से मौत हुई है. दोनों भाई तारा बिगहा के रहने वाले थे जबकि भांजा पावापुरी के लक्खाचक का निवासी था. तालाब के चारों ओर करंट प्रवाहित होने की वजह से ये हादसा हुआ. इस मामले में लापरवाही किसकी है पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें-