रांचीः ईडी के द्वारा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 स्थानों पर तलाशी ले रही है. इस कार्रवाई में अब तक नकली आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए खाली प्रोफार्मा सहित विभिन्न आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं. छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी है. ईडी के द्वारा ये कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के तहत की गयी है.
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बार्डर पार कराकर और फर्जी नागरिकता के कागजात तैयार करा कर भारत मे लाने की बड़ी साजिश का खुलासा ईडी ने किया है. मंगलवार को ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड की. जिसमें फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड की बरामदगी की है. ईडी की कारवाई जारी है.
ED, Ranchi is conducting searches at 17 locations under PMLA, 2002, in Jharkhand and West Bengal in connection with illegal Bangladeshi infiltration. So far various incriminating items including fake Aadhaars, forged passports, illegal arms, immovable property documents, cash,… pic.twitter.com/lnpaCMlv9z
— ED (@dir_ed) November 12, 2024
सुबह सात बजे से शुरू हुई रेड
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोर्डर पार करा अवैध रूप से भारत मे लाने वालो के खिलाफ ईडी की रांची यूनिट ने बड़ी कारवाई की है. मंगलवार की सुबह सात बजे से ईडी की टीम ने झारखंड, बंगाल के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. रांची में ईडी ने उन सभी होटलों में रेड डाला जहाँ जहाँ से बांग्लादेशी लड़कियों की पूर्व में बरामदगी हुई थी. रांची के बरियातू स्थित होटल स्काइ लाइन, बाली रिसार्ट, होटल संचालक शैलेंद्र कुमार के लालू खटाल, माला इंक्लेव रोड स्थित आवास में छापेमारी की जहाँ से कई तरह की जानकारियां ईडी के द्वारा जुटाई गई है.
पाकुड़ में अल्ताफ मंकर के यहां रेड
झारखंड के पाकुड़ में ईडी ने अल्ताफ मंकर नाम के व्यक्ति के यहां छापेमारी की है. ईडी की टीम पाकुड़ में पिरतला स्थित अल्ताफ के घर पर भी सुबह सात बजे पहुंची. अल्ताफ से ईडी के द्वारा लंबी पूछताछ की गई है. अल्ताफ के पाकुड़ आवास से भी पैसे बरामदगी की सूचना है. जिसके बाद बैंक से नोट गिनने वाली मशीन ईडी के अधिकारियों ने मंगवायी थी.
क्या क्या हुआ बरामद
ईडी रांची टीम की छापेमारी में बांग्लादेश की सीमा पर बसे वनगांव से ईडी ने एक सेंटर से बांग्लादेशियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाने के साक्ष्य बरामद किए हैं. वहां फर्जी तरीके से बनाए गए पासपोर्ट, वोटर आईडी और आधार कार्ड बड़े पैमानें पर बरामद किए गए हैं. ईडी की टीम को पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मौके से मिले हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जिस सेंटर से फर्जी पासपोर्ट, वोटर आईडी, अधार की बरामदगी हुई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि वहां से बीते एक साल में हजार से अधिक युवतियों व घुसपैठियों के कागजात बनाए गए हैं.
जांच में खुलासा, शैलेंद्र के मोबाइल में कई बांग्लादेशियों के नंबर
ईडी ने शैलेंद्र प्रसाद के मोबाइल में बांग्लादेशियों से जुड़े साक्ष्य बरामद किए हैं. बांग्लादेश की कई युवतियों और बांग्लादेश के कई निवासियों के नंबर शैलेंद्र के मोबाइल से मिले हैं. इन मोबाइल नंबरों से लगातार बातचीत का खुलासा ईडी की जांच में हुआ है. ईडी ने जून 2024 में रांची के बरियातू थाना में दर्ज केस के आधार पर बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा केस दर्ज किया था. इसके बाद इस मामले में दर्जनों मोबाइल नंबरों को ईडी ने रडार पर रखा था. ईडी के रडार पर आने के बाद अल्ताफ को भी एजेंसी ने लंबे समय से सर्विलांस पर रखा था.
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला, झारखंड-बंगाल के 17 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिकारी समेत सात लोगों के आवास पर छापेमारी, कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप
इसे भी पढ़ें- अवैध खनन मामलाः सीबीआई की रेड में लाखों रुपये सहित किलो में मिला सोना-चांदी