रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बवाल मचा है. रविवार को राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था "अगर इनकी (कांग्रेस की) सरकार आई, तो ये लोगों की संपत्ति को अल्पसंख्यकों में बांट देगी. पीएम के इस बयान पर अब विपक्ष हमलावर हो रहा है. वहीं बीजेपी नेताओं को जवाब देना मुश्किल हो रहा है. रोहतक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी.
मनोहर लाल का कांग्रेस पर निशाना: मनोहर लाल ने कहा "किसी भी समाज की समस्या का समाधान करना तुष्टिकरण नहीं हो सकता. इसमें मुस्लिम समाज भी हो सकता है. अगर मुस्लिम समाज की कोई समस्या हैं, तो वो भी देश के नागरिक हैं. उन्हें दूर करना पीएम का काम है. जैसे तीन तलाक का विषय है. कांग्रेस हमेशा इस मुद्दे पर तुष्टिकरण करती रही. वो कभी इसे खत्म नहीं कर पाई. बीजेपी ने इसे खत्म कर मुस्लिम महिला की पीड़ा को दूर किया है. पति छोटी से बात पर पहले महिलाओं को तीन तलाक दे देता था. जैसे तीन तलाक को खत्म किया. ऐसे ही अच्छे काम पीएम करते रहेंगे."
क्या कहा था पीएम मोदी ने? पीएम मोदी ने राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए कहा "पहले जब इनकी (कांग्रेस की) सरकार थी. तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे? घुसपैठियों को बांटेंगे? क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे. उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे. और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. ये (कांग्रेस) आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे.
पूर्व सीएम ने किया जीत का दावा: सोमवार को पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हमें जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मनोहर लाल ने दावा कि उनकी तैयारी पूरी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होने से ऐसा लग रहा है कि हम एकतरफा चुनाव में हैं.
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची ना आने पर कसा तंज: मनोहर लाल ने कहा कि अगर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दे तो शायद चुनाव लड़ने में थोड़ा बहुत मजा आए. मनोहर लाल ने कहा कि हो सकता है कांग्रेस पार्टी में दुविधा हो, या झगड़ा भी हो सकता है. जो भी हो, लेकिन इससे बीजेपी को फायदा हो रहा है. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 6वें चरण में मतदान है. जैसे-जैसे मतदान का वक्त नजदीक आएगा, वैसे-वैसे चुनावी माहौल और गर्मता जाएगा. मनोहर लाल ने दावा किया इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार सभी दस सीटों पर विजयी होंगे.