ETV Bharat / bharat

मोदी कैबिनेट 3.0 में हरियाणा से 3 चेहरे फाइनल...आज शाम होना है शपथग्रहण समारोह - Modi Cabinet Ministers

Modi Cabinet Ministers from Haryana : लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ कई कैबिनेट मंत्रियों की भी शपथ होनी है. ऐसे में हरियाणा से मोदी कैबिनेट में 3 नाम तय हो गए हैं. इसमें हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर, गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर को मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में जगह मिलने वाली है. मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए इस ख़बर की पुष्टि भी कर दी है.

Manohar Lal Khattar Rao Inderjit Singh and Krishan Pal Gurjar from Haryana in Modi cabinet
मोदी कैबिनेट 3.0 में हरियाणा से 3 चेहरे फाइनल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 9, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 4:05 PM IST

नई दिल्ली /चंडीगढ़ : देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. अब से कुछ देर बाद नरेंद्र मोदी का पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस बीच बड़ी ख़बर आ रही है. मोदी कैबिनेट 3.0 में हरियाणा के 3 नेताओं को जगह मिलेगी.

मोदी कैबिनेट में हरियाणा से 3 मंत्री : हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर, गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से चुने गए सांसद कृष्णपाल गुर्जर को मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में जगह मिलने वाली है. इस बीच मनोहर लाल खट्टर ने खुद के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की ख़बर पर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी से उनकी चाय पर चर्चा हुई है और परंपरा यही रही है कि जिसे मंत्री बनाया जाता है, उनको चाय पर पीएम मोदी बुलाते हैं. हरियाणा से उनके अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल हुए थे.

हरियाणा में होने हैं विधानसभा चुनाव : बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 2019 के मुकाबले इस बार अच्छी परफॉर्मेंस ना होने के बावजूद भी हरियाणा से मोदी कैबिनेट में 3 मंत्री बनाए गए हैं क्योंकि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व की कोशिश है कि मोदी कैबिनेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व ज्यादा हो, जिससे विधानसभा के नतीजों पर इसका पॉजिटिव असर पड़ सके.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सहेलियों साथ पिज्जा खा रही थी महिला, आरोपी ने गले से झपटा दो तोले का मंगलसूत्र, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के युवक को पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, ऐसे तैयार की पूरी प्लानिंग

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में ब्यूटीशियन पर फायरिंग, द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

नई दिल्ली /चंडीगढ़ : देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. अब से कुछ देर बाद नरेंद्र मोदी का पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस बीच बड़ी ख़बर आ रही है. मोदी कैबिनेट 3.0 में हरियाणा के 3 नेताओं को जगह मिलेगी.

मोदी कैबिनेट में हरियाणा से 3 मंत्री : हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर, गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से चुने गए सांसद कृष्णपाल गुर्जर को मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में जगह मिलने वाली है. इस बीच मनोहर लाल खट्टर ने खुद के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की ख़बर पर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी से उनकी चाय पर चर्चा हुई है और परंपरा यही रही है कि जिसे मंत्री बनाया जाता है, उनको चाय पर पीएम मोदी बुलाते हैं. हरियाणा से उनके अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल हुए थे.

हरियाणा में होने हैं विधानसभा चुनाव : बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 2019 के मुकाबले इस बार अच्छी परफॉर्मेंस ना होने के बावजूद भी हरियाणा से मोदी कैबिनेट में 3 मंत्री बनाए गए हैं क्योंकि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व की कोशिश है कि मोदी कैबिनेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व ज्यादा हो, जिससे विधानसभा के नतीजों पर इसका पॉजिटिव असर पड़ सके.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सहेलियों साथ पिज्जा खा रही थी महिला, आरोपी ने गले से झपटा दो तोले का मंगलसूत्र, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के युवक को पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, ऐसे तैयार की पूरी प्लानिंग

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में ब्यूटीशियन पर फायरिंग, द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

Last Updated : Jun 9, 2024, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.