ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल' - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Manohar Lal Khattar controversial statement on Kejriwal : हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है. लेकिन इस दौरान वे खुद अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुजलीवाल बता डाला.

Manohar Lal Khattar controversial statement on Arvind Kejriwal while giving advice to Rahul Gandhi in Jhajjar of Haryana Lok sabha Election 2024
राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 10:31 PM IST

केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'

झज्जर : हरियाणा के झज्जर में हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है. लेकिन राहुल गांधी को संस्कारों की नसीहत देते-देते मनोहर लाल खट्टर अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दे बैठे.

"कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा" : दरअसल मनोहर लाल खट्टर झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हवा निकल चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस को अपनी लिस्ट जारी करने में इतना ज्यादा वक्त लग गया.उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश से गरीबी हटाने की बात कही है. कांग्रेस ने साल 1970 का चुनाव भी गरीबी हटाने के नाम पर लड़ा था. उसी नारे के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन वो देश से गरीबी नहीं हटा पाई.

राहुल गांधी में संस्कारों की कमी : उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए टिप्पणियां की है, उससे साबित हो जाता है कि राहुल गांधी में संस्कारों की काफी कमी है. संस्कार हमेशा परिवार से मिलते हैं और राहुल गांधी को परिवार से संस्कार नहीं मिल पाए. उन्होंने यहां तक कहा कि राहुल गांधी में तो संस्कार नाम की चीज़ ही नहीं है. खट्टर ने कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी पढ़ाई-लिखाई में भी कमजोर है.उनका गणित कमजोर है. उन्होंने घोषणा पत्र में देश से वादा किया है कि एक लाख रुपए हर परिवार को देंगे. हर परिवार को अगर एक लाख रुपए देंगे तो देश का सारा बजट उसमें चला जाएगा, ऐसे में बाकी देश का क्या होगा.

केजरीवाल को बताया खुजलीवाल : वहीं राहुल गांधी के संस्कारों की बात करते-करते हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद भी विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने मंच से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुजलीवाल की संज्ञा दे दी. वहीं उन्होंने इस दौरान झज्जर तक मेट्रो लाने के सांसद अरविंद शर्मा के बयान का समर्थन भी किया. शर्मा ने झज्जर तक मेट्राे लाने का वादा किया था और कहा था कि अगर वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले मनोहर लाल, बीजेपी नहीं, कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

ये भी पढ़ें : करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें : करनाल से हुड्डा परिवार पर मनोहर लाल का वार, बोले- दोनों को सता रहा है हारने का डर

केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'

झज्जर : हरियाणा के झज्जर में हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है. लेकिन राहुल गांधी को संस्कारों की नसीहत देते-देते मनोहर लाल खट्टर अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दे बैठे.

"कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा" : दरअसल मनोहर लाल खट्टर झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हवा निकल चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस को अपनी लिस्ट जारी करने में इतना ज्यादा वक्त लग गया.उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश से गरीबी हटाने की बात कही है. कांग्रेस ने साल 1970 का चुनाव भी गरीबी हटाने के नाम पर लड़ा था. उसी नारे के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन वो देश से गरीबी नहीं हटा पाई.

राहुल गांधी में संस्कारों की कमी : उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए टिप्पणियां की है, उससे साबित हो जाता है कि राहुल गांधी में संस्कारों की काफी कमी है. संस्कार हमेशा परिवार से मिलते हैं और राहुल गांधी को परिवार से संस्कार नहीं मिल पाए. उन्होंने यहां तक कहा कि राहुल गांधी में तो संस्कार नाम की चीज़ ही नहीं है. खट्टर ने कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी पढ़ाई-लिखाई में भी कमजोर है.उनका गणित कमजोर है. उन्होंने घोषणा पत्र में देश से वादा किया है कि एक लाख रुपए हर परिवार को देंगे. हर परिवार को अगर एक लाख रुपए देंगे तो देश का सारा बजट उसमें चला जाएगा, ऐसे में बाकी देश का क्या होगा.

केजरीवाल को बताया खुजलीवाल : वहीं राहुल गांधी के संस्कारों की बात करते-करते हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद भी विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने मंच से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुजलीवाल की संज्ञा दे दी. वहीं उन्होंने इस दौरान झज्जर तक मेट्रो लाने के सांसद अरविंद शर्मा के बयान का समर्थन भी किया. शर्मा ने झज्जर तक मेट्राे लाने का वादा किया था और कहा था कि अगर वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले मनोहर लाल, बीजेपी नहीं, कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

ये भी पढ़ें : करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें : करनाल से हुड्डा परिवार पर मनोहर लाल का वार, बोले- दोनों को सता रहा है हारने का डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.