ETV Bharat / bharat

निर्दलीय सांसद सुमलता ने की घोषणा, कहा- मैं भाजपा ज्वाइन करूंगी लेकिन नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव - MP Sumalatha Ambarish - MP SUMALATHA AMBARISH

Mandya MP Sumalatha Ambarish, कर्नाटक के मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने घोषण की है कि वह इस साल लोकसभा का नहीं लड़ेंगी. साथ ही वह भाजपा में शामिल होंगी. बता दें कि इस बार मांड्या से जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी उम्मीदवार हैं.

Mandya MP Sumalatha Ambarish
मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 3:27 PM IST

मांड्या: कर्नाटक के मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की है मांड्या में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी का समर्थन करेंगी.

उन्होंने मांड्या के कालिकांबा मंदिर में बुधवार को हुई समर्थकों की बैठक में एक अहम फैसला लिया. साथ ही उन्होने कहा कि मैं केवल इस लोकसभा चुनाव से नहीं लड़ रही हूं,लेकिन मैं मांड्या के लोगों का साथ नहीं छोड़ूंगी.

सुमलता ने घोषणा की कि वह भाजपा में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से काम किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक ध्रुवीकरण में कुछ फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही भाजपा में शामिल होऊंगी.

सुमलता ने कहा कि उन्हें चिक्काबल्लापुर, बेंगलुरु उत्तर और मैसूर निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया क्योंकि मैं मांड्या से दूर नहीं रहना चाहती था. उन्होंने कहा कि मांड्या मेरा गृहनगर है. इसलिए मैं यहां के लोगों का प्यार खोना नहीं चाहती. सुमलता ने कहा कि मैं आने वाले दिनों में भी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगी.

सांसद अंबरीश ने कहा कि भाजपा नेताओं सहित सभी से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. बदली हुई स्थिति और परिस्थितियों में यह निर्णय लिया गया. मैं मंड्या से ही राजनीति करूंगी. इसलिए मैंने कोई अन्य प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. सुमलता ने बताया कि इस संबंध में हुई बैठक में उनके बेटे अभिषेक अंबरीश भी मौजूद रहे.

बता दें कि जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी लोकसभा चुनाव के लिए मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में मौजूदा सांसद सुमलता मैदान से हट गई हैं. मांड्या में हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सुमलता ने जेडीएस उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. बाद में सुमालता ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें - अप्रैल में पीएम मोदी का चुनावी दौरा, बिहार, बंगाल और राजस्थान में रैलियों को करेंगे संबोधित

मांड्या: कर्नाटक के मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की है मांड्या में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी का समर्थन करेंगी.

उन्होंने मांड्या के कालिकांबा मंदिर में बुधवार को हुई समर्थकों की बैठक में एक अहम फैसला लिया. साथ ही उन्होने कहा कि मैं केवल इस लोकसभा चुनाव से नहीं लड़ रही हूं,लेकिन मैं मांड्या के लोगों का साथ नहीं छोड़ूंगी.

सुमलता ने घोषणा की कि वह भाजपा में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से काम किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक ध्रुवीकरण में कुछ फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही भाजपा में शामिल होऊंगी.

सुमलता ने कहा कि उन्हें चिक्काबल्लापुर, बेंगलुरु उत्तर और मैसूर निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया क्योंकि मैं मांड्या से दूर नहीं रहना चाहती था. उन्होंने कहा कि मांड्या मेरा गृहनगर है. इसलिए मैं यहां के लोगों का प्यार खोना नहीं चाहती. सुमलता ने कहा कि मैं आने वाले दिनों में भी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगी.

सांसद अंबरीश ने कहा कि भाजपा नेताओं सहित सभी से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. बदली हुई स्थिति और परिस्थितियों में यह निर्णय लिया गया. मैं मंड्या से ही राजनीति करूंगी. इसलिए मैंने कोई अन्य प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. सुमलता ने बताया कि इस संबंध में हुई बैठक में उनके बेटे अभिषेक अंबरीश भी मौजूद रहे.

बता दें कि जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी लोकसभा चुनाव के लिए मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में मौजूदा सांसद सुमलता मैदान से हट गई हैं. मांड्या में हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सुमलता ने जेडीएस उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. बाद में सुमालता ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें - अप्रैल में पीएम मोदी का चुनावी दौरा, बिहार, बंगाल और राजस्थान में रैलियों को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.