ETV Bharat / bharat

दबंग की प्रताड़ना के बाद युवक ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, गांव में हिंसा, पुलिस पर पथराव

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 4:45 PM IST

Mandsaur Suicide Case: मंदसौर के ग्राम रुण्डी में दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम करने जा रही पुलिस पर पथराव कर दिया. ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

Father suicide with kids mandsaur
युवक ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या
आत्महत्या के बाद गांव में भड़की हिंसा

मंदसौर। जिले की शामगढ़ तहसील के ग्राम रुण्डी में सोमवार को तीन लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यहां रहने वाले प्रकाश बंजारा ने अपने बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा मृतक के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक प्रकाश की पत्नी के साथ भी अभद्रता करने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने मामले की जांच करने गई पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

दबंग युवक कर रहा था प्रताड़ित

आक्रोशित भीड़ ने संदिग्ध के घर तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है. इस घटना के बाद गरोठ क्षेत्र के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश बंजारा पिछले तीन महीनों से अपने परंपरागत धंधे, कंबल बेचने के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. इसी दौरान गांव के ही एक राजु बंजारा नामक दबंग व्यक्ति ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी. उस घटना के बाद मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने शामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लेकिन लंबे समय से आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने से बीती रात प्रकाश बंजारा ने अपनी दोनों संतानों के साथ आत्महत्या कर ली.

Father suicide with kids mandsaur
युवक ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या

गांव में तनाव, पुलिस पर हमला

प्रकाश कुछ दिनों पहले कंबल बेचकर वापस अपने गांव लौटा था. रविवार देर रात घटी इस घटना के बाद ग्राम रुण्डी में सोमवार को भारी तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जब पुलिस तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर रही थी, इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसके घर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

Also Read:

सिंगरौली वन विभाग में पदस्थ क्लर्क ने पत्नी के साथ की आत्महत्या, फंदे पर लटकते मिले शव

पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने की आत्महत्या, मौत से पहले बेटे को दे दिया जहर

पत्नी और बेटा-बेटी ने की बेलन से पिटाई, अपमान के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

मौके पर आला अधिकारी मौजूद

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न हो जाए तब तक वह शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. इस मामले में गरोठ एसडीम रविंद्र सिंह पर परमार और एडिशनल एस पी हेमलता दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं, और ग्रामीणों से बातचीत का दौर भी जारी है. बरहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और वह गांव से फरार बताया जा रहा है.

आत्महत्या के बाद गांव में भड़की हिंसा

मंदसौर। जिले की शामगढ़ तहसील के ग्राम रुण्डी में सोमवार को तीन लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यहां रहने वाले प्रकाश बंजारा ने अपने बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा मृतक के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक प्रकाश की पत्नी के साथ भी अभद्रता करने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने मामले की जांच करने गई पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

दबंग युवक कर रहा था प्रताड़ित

आक्रोशित भीड़ ने संदिग्ध के घर तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है. इस घटना के बाद गरोठ क्षेत्र के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश बंजारा पिछले तीन महीनों से अपने परंपरागत धंधे, कंबल बेचने के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. इसी दौरान गांव के ही एक राजु बंजारा नामक दबंग व्यक्ति ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी. उस घटना के बाद मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने शामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लेकिन लंबे समय से आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने से बीती रात प्रकाश बंजारा ने अपनी दोनों संतानों के साथ आत्महत्या कर ली.

Father suicide with kids mandsaur
युवक ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या

गांव में तनाव, पुलिस पर हमला

प्रकाश कुछ दिनों पहले कंबल बेचकर वापस अपने गांव लौटा था. रविवार देर रात घटी इस घटना के बाद ग्राम रुण्डी में सोमवार को भारी तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जब पुलिस तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर रही थी, इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसके घर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

Also Read:

सिंगरौली वन विभाग में पदस्थ क्लर्क ने पत्नी के साथ की आत्महत्या, फंदे पर लटकते मिले शव

पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने की आत्महत्या, मौत से पहले बेटे को दे दिया जहर

पत्नी और बेटा-बेटी ने की बेलन से पिटाई, अपमान के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

मौके पर आला अधिकारी मौजूद

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न हो जाए तब तक वह शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. इस मामले में गरोठ एसडीम रविंद्र सिंह पर परमार और एडिशनल एस पी हेमलता दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं, और ग्रामीणों से बातचीत का दौर भी जारी है. बरहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और वह गांव से फरार बताया जा रहा है.

Last Updated : Mar 4, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.