बेंगलुरु: गणतंत्र दिवस पर मानेकशॉ परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जिस कार्यक्रम में राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे, कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक व्यक्ति परेड ग्राउंड में घुस गया.
उसने अपनी पैंट की जेब से एक पर्चा निकाला और उसे मुख्यमंत्री की गैलरी में फेंक दिया. जैसे ही व्यक्ति मैदान में घुसा, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सीएम गैलरी की ओर भाग रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान मैसूर के मूल निवासी परशुराम के रूप में हुई है.
-
#WATCH | Bengaluru: Security breach reported during the Republic Day parade at the Parade Ground in Bengaluru when a person managed to enter the grounds and attempted to approach Karnataka CM Siddaramaiah. The police immediately took the person into custody and took him for… pic.twitter.com/LNGAzguEB3
— ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Bengaluru: Security breach reported during the Republic Day parade at the Parade Ground in Bengaluru when a person managed to enter the grounds and attempted to approach Karnataka CM Siddaramaiah. The police immediately took the person into custody and took him for… pic.twitter.com/LNGAzguEB3
— ANI (@ANI) January 26, 2024#WATCH | Bengaluru: Security breach reported during the Republic Day parade at the Parade Ground in Bengaluru when a person managed to enter the grounds and attempted to approach Karnataka CM Siddaramaiah. The police immediately took the person into custody and took him for… pic.twitter.com/LNGAzguEB3
— ANI (@ANI) January 26, 2024
आरोपी परशुराम दर्शक दीर्घा में बैठा था और कार्यक्रम के बीच में ही उसने मंच की ओर बढ़ने की कोशिश की. पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी के दामाद ने केपीएससी परीक्षा दी थी. रिजल्ट नहीं आने की वजह से उसने निराश होकर ऐसा किया.
केपीएससी के आदेश में हो रही देरी को लेकर सीएम से गुहार लगाने आए परशुराम ने अचानक अंदर घुसने की कोशिश की. उसने परेड के बीच में एक प्रार्थनापत्र दिखाने की कोशिश की. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
उसने कहा कि 'केपीएससी भर्ती आदेश में देरी हो रही है. मुझे इसे सीएम के संज्ञान में लाने नहीं दिया जा रहा है.' यही वजह है कि उसने पर्चा दिखाकर अपना गुस्सा निकाला. परशुराम के दामाद के लिए केपीएससी भर्ती आदेश में देरी हुई. इसी को लेकर वह सीएम से गुहार लगाने आया था. लेकिन जब पुलिस ने उसे सीएम के पास जाने की इजाजत नहीं दी तो उसने गणतंत्र दिवस परेड के बीच में घुसने की कोशिश की.
पुलिस ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एक और चूक में, पास होने के बावजूद पुलिस ने पिलान्ना गार्डन बीबीएमपी जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल और सवित्रीबाई पुले डांस कोरियोग्राफर को प्रवेश की अनुमति नहीं दी. प्रिंसिपल और कोरियोग्राफर ने पुलिस पर गुस्सा जाहिर किया कि 'प्रथम पुरस्कार एलान होने के बावजूद हमें वह पुरस्कार नहीं लेने दिया गया.'