ETV Bharat / bharat

अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या - Man Killed Wife - MAN KILLED WIFE

Murder in Jaipur, जयपुर में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस थाने में जाकर घटना की जानकारी दी.

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 8:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार करके पत्नी की हत्या कर दी. श्याम नगर थाना इलाके के रेल नगर में पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी अपनी पत्नी के साथ किराए का कमरा लेकर रह रहा था. कुछ दिनों से आरोपी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर संदेह कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था. इसी को लेकर शनिवार अल सुबह पति ने पत्नी पर चाकू से वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पत्नी पर था अवैध संबंध का संदेह : श्याम नगर थाना अधिकारी कैलाश मीणा के मुताबिक श्याम नगर स्थित रेल नगर में मकान लेकर युवक अपनी पत्नी और 10 साल के बच्चे के साथ रहता था. दंपती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. युवक ने महिला से दूसरी शादी की थी. पहली बीवी से युवक के तीन बच्चे थे, जिन्हें छोड़कर आरोपी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. युवक को संदेह था कि उसकी पत्नी फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार देर रात युवक दूसरे कमरे में सो रहा था. उसने अपनी पत्नी को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वो बेटे के पास ही सोती रही. गुस्से में आकर आरोपी ने शनिवार अलसुबह अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

पढे़ं. अलवर में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, आरोपी फरार - Man Killed Wife

इस दौरान उसका 10 साल का बेटा भी मौजूद था. घटना देखकर बच्चा कमरे से चीखता-चिल्लाता और रोता हुआ बाहर आया. बच्चे के शरीर पर भी चाकू के हल्के निशान हैं. वहीं, पत्नी की हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया, लेकिन पकड़े जाने के डर से आरोपी ने कुछ देर बाद खुद ही श्याम नगर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार करके पत्नी की हत्या कर दी. श्याम नगर थाना इलाके के रेल नगर में पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी अपनी पत्नी के साथ किराए का कमरा लेकर रह रहा था. कुछ दिनों से आरोपी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर संदेह कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था. इसी को लेकर शनिवार अल सुबह पति ने पत्नी पर चाकू से वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पत्नी पर था अवैध संबंध का संदेह : श्याम नगर थाना अधिकारी कैलाश मीणा के मुताबिक श्याम नगर स्थित रेल नगर में मकान लेकर युवक अपनी पत्नी और 10 साल के बच्चे के साथ रहता था. दंपती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. युवक ने महिला से दूसरी शादी की थी. पहली बीवी से युवक के तीन बच्चे थे, जिन्हें छोड़कर आरोपी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. युवक को संदेह था कि उसकी पत्नी फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार देर रात युवक दूसरे कमरे में सो रहा था. उसने अपनी पत्नी को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वो बेटे के पास ही सोती रही. गुस्से में आकर आरोपी ने शनिवार अलसुबह अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

पढे़ं. अलवर में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, आरोपी फरार - Man Killed Wife

इस दौरान उसका 10 साल का बेटा भी मौजूद था. घटना देखकर बच्चा कमरे से चीखता-चिल्लाता और रोता हुआ बाहर आया. बच्चे के शरीर पर भी चाकू के हल्के निशान हैं. वहीं, पत्नी की हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया, लेकिन पकड़े जाने के डर से आरोपी ने कुछ देर बाद खुद ही श्याम नगर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.