ETV Bharat / bharat

Watch : महाराष्ट्र में वोटर ने पेट्रोल डालकर ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, पुलिस ने हिरासत में लिया - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Man Sets EVM On Fire In Maharashtra: महाराष्ट्र के सोलपुर में मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति ने ईवीएम पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.

Man Sets EVMs On Fire At Polling Booth In Maharashtra
वोटर ने पोलिंग बूथ में ईवीएम में आग लगाई (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 8:01 PM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

सोलापुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. वोटिंग के दौरान माढा लोकसभा सीट के सांगोला विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर एक मतदाता ने ईवीएम पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने की कोशिश की. जिसके कारण मतदान प्रक्रिया कुछ देर के लिए रुक गई. बाद में पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.

बताया गया है कि माढा लोकसभा क्षेत्र के बागलवाड़ी में दोपहर के समय एक मतदाता वोट देने के लिए आया. पोलिंग बूथ के अंदर उसने ईवीएम मशीनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह भी कहा जा रहा है कि इस युवक ने कुछ नारे लगाकर ईवीएम पर पेट्रोल डाला और आग लगाई. पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.

इस संबंध में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने बताया कि यहां तीन बैलेट यूनिट हैं और सभी बैलेट यूनिट ठीक हैं और कंट्रोल यूनिट भी ठीक है. हालांकि मशीन को लेकर किसी को शक न हो इसके लिए इस स्थान पर नई ईवीएम मशीन लगाकर मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. मतदान केंद्र पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

उन्होंने कहा कि चूंकि पेट्रोल से जलाई गई ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट ठीक है, इसलिए मतगणना के समय इस मशीन द्वारा डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने भी कहा कि यहां दोबारा मतदान की जरूरत नहीं है.

माढा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार मोहिते पाटील के बीच मुख्य मुकाबला था. हालांकि, माढा लोकसभा सीट से कुल 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग, जानें सभी राज्यों का हाल

देखें वीडियो (ETV Bharat)

सोलापुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. वोटिंग के दौरान माढा लोकसभा सीट के सांगोला विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर एक मतदाता ने ईवीएम पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने की कोशिश की. जिसके कारण मतदान प्रक्रिया कुछ देर के लिए रुक गई. बाद में पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.

बताया गया है कि माढा लोकसभा क्षेत्र के बागलवाड़ी में दोपहर के समय एक मतदाता वोट देने के लिए आया. पोलिंग बूथ के अंदर उसने ईवीएम मशीनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह भी कहा जा रहा है कि इस युवक ने कुछ नारे लगाकर ईवीएम पर पेट्रोल डाला और आग लगाई. पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.

इस संबंध में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने बताया कि यहां तीन बैलेट यूनिट हैं और सभी बैलेट यूनिट ठीक हैं और कंट्रोल यूनिट भी ठीक है. हालांकि मशीन को लेकर किसी को शक न हो इसके लिए इस स्थान पर नई ईवीएम मशीन लगाकर मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. मतदान केंद्र पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

उन्होंने कहा कि चूंकि पेट्रोल से जलाई गई ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट ठीक है, इसलिए मतगणना के समय इस मशीन द्वारा डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने भी कहा कि यहां दोबारा मतदान की जरूरत नहीं है.

माढा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार मोहिते पाटील के बीच मुख्य मुकाबला था. हालांकि, माढा लोकसभा सीट से कुल 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग, जानें सभी राज्यों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.