ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने के आरोप में राजस्थान से एक शख्स गिरफ्तार - Man held from Rajasthan - MAN HELD FROM RAJASTHAN

बीते दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फेक प्रोफाइल बनाने की शिकायत सामने आई थी. फेक प्रोफाइल के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने की शिकायत सायबर सेल रायपुर में दर्ज की गई थी. अब इस केस में राजस्थान से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

Man held from Rajasthan
मुख्यमंत्री का फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 9:57 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फेक प्रोफाइल बनाए जाने की शिकायत रायपुर सायबर सेल में दर्ज की गई थी. सायबर सेल की टीम लगातार फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर फर्जी तरीके से फेक प्रोफाइल बनाने का आरोप है.

फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: बीते महीने अगस्त में ये शिकायत सामने आई थी कि सीएम साय के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट किसी ने बना दिया है. फर्जी तरीके से अकाउंट बनाने वाले ने कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भी भेजे. पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो तुरंत पुलिस हरकत में आई. रायपुर सायबर सेल की टीम ने शिकायत दर्ज की. जांच के दौरान राजस्थान से साहूकार खान नाम का शख्स पकड़ा गया है. पकड़े गए साहूकार खान की उम्र 40 साल है.

''साहूकार खान की गिरफ्तारी अलवर जिले के कोटा खुर्द गांव से हुई है. पकड़े गए शख्स का नाम साहूकार खान है. साहूकार खान को कोटा खुर्द गांव से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है. युवक पर भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए हैं. पकड़े गए शख्स के पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है.'' - जांच अधिकारी, रायपुर

1 अगस्त को सामने आया था मामला: पिछले महीने एक अगस्त को ये मामला सामने आया था. दर्ज शिकायत के मुताबिक कोई शख्स सीएम विष्णु देव साय के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर यूज कर रहा था. आरोपी शख्स ने फेक अकाउंट के जरिए कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा था. पुलिस और सायबर सेल की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. आखिरकार आरोपी आज राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार हो गया. पकड़े गए आरोपी को रायपुर लाया गया है.

विष्णु देव साय के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID, भेजे फ्रेंड रिक्वेस्ट, आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज - Fake ID created in name of CM
सेना के अधिकारियों के नाम पर बने फर्जी अकाउंट बंद
श्वेता तिवारी के नाम से बना फेक फेसबुक अकांउट, कहा-रिपोर्ट करें, यह मैं नहीं हूं

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फेक प्रोफाइल बनाए जाने की शिकायत रायपुर सायबर सेल में दर्ज की गई थी. सायबर सेल की टीम लगातार फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर फर्जी तरीके से फेक प्रोफाइल बनाने का आरोप है.

फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: बीते महीने अगस्त में ये शिकायत सामने आई थी कि सीएम साय के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट किसी ने बना दिया है. फर्जी तरीके से अकाउंट बनाने वाले ने कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भी भेजे. पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो तुरंत पुलिस हरकत में आई. रायपुर सायबर सेल की टीम ने शिकायत दर्ज की. जांच के दौरान राजस्थान से साहूकार खान नाम का शख्स पकड़ा गया है. पकड़े गए साहूकार खान की उम्र 40 साल है.

''साहूकार खान की गिरफ्तारी अलवर जिले के कोटा खुर्द गांव से हुई है. पकड़े गए शख्स का नाम साहूकार खान है. साहूकार खान को कोटा खुर्द गांव से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है. युवक पर भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए हैं. पकड़े गए शख्स के पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है.'' - जांच अधिकारी, रायपुर

1 अगस्त को सामने आया था मामला: पिछले महीने एक अगस्त को ये मामला सामने आया था. दर्ज शिकायत के मुताबिक कोई शख्स सीएम विष्णु देव साय के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर यूज कर रहा था. आरोपी शख्स ने फेक अकाउंट के जरिए कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा था. पुलिस और सायबर सेल की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. आखिरकार आरोपी आज राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार हो गया. पकड़े गए आरोपी को रायपुर लाया गया है.

विष्णु देव साय के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID, भेजे फ्रेंड रिक्वेस्ट, आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज - Fake ID created in name of CM
सेना के अधिकारियों के नाम पर बने फर्जी अकाउंट बंद
श्वेता तिवारी के नाम से बना फेक फेसबुक अकांउट, कहा-रिपोर्ट करें, यह मैं नहीं हूं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.