नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां लाजपत नगर में पार्किंग विवाद को लेकर कार में आग लगाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी कार में आग लगाकर फरार हो गया था. पुलिस ने करीब 600 किलोमीटर पीछा कर आरोपी को उत्तर प्रदेश के अमेठी के नजदीक से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली से निकलकर अमेठी भागा था आरोपी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पार्किंग विवाद के बाद अपने पड़ोसी की कार में आग लगाने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल भसीन को दिल्ली से करीब 600 किलोमीटर दूर अमेठी के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि भसीन इवेंट मैनेजमेंट का व्यवसाय करता है और अपने भाई और परिवार के साथ लाजपत नगर में रहता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी रंजीत सिंह (48) के साथ पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था, जो सांस्कृतिक संगठन 'जश्न-ए-अदब' के संस्थापक हैं.
पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को पड़ोसी रंजीत सिंह ने आरोपी राहुल भसीन के खिलाफ उनके घर के बाहर खड़ी मारुति सुजुकी सियाज को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर भसीन को सियाज का रियर व्यू मिरर घुमाते हुए और अपनी महिंद्रा थार को बीच सड़क पर पार्क करके भागते हुए देखा गया. शिकायत पर कार्रवाई कर पुलिस ने थार को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी गई.
थिनर डालकर गाड़ी के बोनट पर लगाई थी आग
पुलिस ने ये भी बताया कि 30 नवंबर और 1 दिसंबर की रात को आरोपी थिनर लेकर आया और सिंह की कार के बोनट में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. भसीन को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई. पुलिस ने बताया कि ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी इनपुट की मदद से टीम रविवार को यूपी के अमेठी में उसे पकड़ने में कामयाब रही.
उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इसी मामले में उसे पकड़ा गया था. सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी और उसके दोस्त अक्सर उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि भसीन अक्सर शराब पीने के बाद उसके साथ झगड़ा करता था और उसने हर बार स्थानीय पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपनी होंडा अमेज कार में अमेठी भाग गया था. उसे वापस दिल्ली लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- नारायणा मर्डर केस में 5 आरोपियों पर शिकंजा, पुलिस ने बताई दोनों भाइयों की हत्या के पीछे की वजह?
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक और हत्या, मंगोलपुरी में युवक पर बरसाई गईं ताबड़तोड़ गोलियां