नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान अपने कमरे की सभी लाइटें बंद कर दीं और पूरी तरह अंधेरे में बैठी रहीं. इससे पहले ममता ने शपथ समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे सभी लोगों को भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश. उन्होंने अपने कमरे की सभी लाइट बंद कर दी और पूरे तथाकथित 'समारोह' के दौरान अंधेरे में बैठी रहीं, एक ऐसे प्रधानमंत्री के लिए जो जनादेश खो चुके हैं और जिन्हें लोगों ने नकार दिया है. वह वाराणसी में लगभग हार गए, अयोध्या में हार गए, पूरी तरह से खुद पर केंद्रित अभियान के बावजूद बहुमत नहीं पा सके. मोदी को बदला जाना चाहिए और बीजेपी को एक नया नेता चुनने चाहिए.'
बीजेपी ने किया कटाक्ष
हालांकि, बीजेपी ने इस पर टीएमसी सुप्रीमो पर कटाक्ष किया.पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आपको यह पता लगाना चाहिए कि क्या मुख्यमंत्री ने जब लाइट बंद की तो उनके परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें पीछे से धक्का दिया था. उनके लिए लाइट बंद करना सुरक्षित नहीं है. उन्हें हमेशा लाइट जलाए रखनी चाहिए. अगर कोई उन्हें पीछे से धक्का देकर अगला मुख्यमंत्री बना दे तो यह समस्या होगी.
बता दें कि इस साल मार्च में जब बनर्जी को उनके घर पर सिर में चोट लगी थी, तो एसएसकेएम अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान के निदेशक डॉ. मणिमय बंदोपाध्याय ने कहा था कि बनर्जी को पीछे से धक्का दिया गया था.
पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने से इनकार
इससे पहले ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि नई सरकार अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध रूप से बनाई जा रही है. उन्होंने कहा था कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी और उन्होंने मोदी को अपनी शुभकामनाएं देने से भी इनकार कर दिया था. कोलकाता में शनिवार को अपनी पार्टी के सांसदों से मिलने के बाद बनर्जी ने कहा, 'मुझे खेद है कि मैं अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध तरीके से बनाई जा रही सरकार को अपनी शुभकामनाएं नहीं दे पाऊंगी. मेरी शुभकामनाएं देश के लोगों के लिए रहेंगी, जिन्होंने उनके (बीजेपी के) पक्ष में वोट नहीं दिया.'
भविष्य में इंडिया ब्लॉक के सरकार बनाने का संकेत
उन्होंने संकेत दिया था कि भविष्य में इंडिया ब्लॉक सरकार बनाने का दावा कर सकता है. उन्होंने कहा था कि ऐसा मत सोचिए कि अगर इंडिया ब्लॉक आज (सरकार बनाने का) दावा नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह कल ऐसा नहीं करेगा. हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं. हमें मौके का इंतजार करना चाहिए. देश को बदलाव की जरूरत है. कोई भी मोदी को नहीं चाहता.