ETV Bharat / bharat

मोदी के अंबानी-अडाणी बयान पर बोले खड़गे, 'दोस्त-दोस्त ना रहा' - Mallikarjun Kharge on Ambani Adani - MALLIKARJUN KHARGE ON AMBANI ADANI

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोस्त, दोस्त ना रहा. उन्होंने कहा कि यह संकेत है कि वक्त बदल रहा है. खड़गे पीएम मोदी के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें पीएम ने कहा था कि कांग्रेस से शहजादे ने अंबानी-अडाणी का नाम लेना बंद कर दिया है, ऐसा लगता है कि उनकी कोई डील हो गई हो.

Mallikarjun Kharge
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 3:56 PM IST

Updated : May 8, 2024, 4:18 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अडाणी बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसा है. खड़गे ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोस्त, दोस्त ना रहा और यह संकेत है कि वक्त बदल रहा है. दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस नेता पिछले पांच सालों से लगातार अंबानी-अडाणी पर हमलावर रहे, लेकिन इस चुनाव में वह उन पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

पीएम ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि उनकी कोई डील हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि कहीं टेंपो से भरकर बंडल कांग्रेस के पास पहुंचा तो नहीं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा…! तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा आम जनता को गुमराह करने में जुटी है.

प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी चाहे मुद्दों को जितना भी इधर से उधर करना चाहें, लेकिन वह असल मुद्दों पर कायम रहेंगी. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा है और वह उसे उठाती रहेंगी. प्रियंका ने कहा कि रायबरेली और अमेठी, दोनों सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : तेलंगाना में पीएम मोदी का राहुल पर हमला, कहा- कांग्रेस ने अडाणी-अंबानी से कितना माल उठाया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अडाणी बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसा है. खड़गे ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोस्त, दोस्त ना रहा और यह संकेत है कि वक्त बदल रहा है. दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस नेता पिछले पांच सालों से लगातार अंबानी-अडाणी पर हमलावर रहे, लेकिन इस चुनाव में वह उन पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

पीएम ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि उनकी कोई डील हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि कहीं टेंपो से भरकर बंडल कांग्रेस के पास पहुंचा तो नहीं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा…! तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा आम जनता को गुमराह करने में जुटी है.

प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी चाहे मुद्दों को जितना भी इधर से उधर करना चाहें, लेकिन वह असल मुद्दों पर कायम रहेंगी. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा है और वह उसे उठाती रहेंगी. प्रियंका ने कहा कि रायबरेली और अमेठी, दोनों सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : तेलंगाना में पीएम मोदी का राहुल पर हमला, कहा- कांग्रेस ने अडाणी-अंबानी से कितना माल उठाया

Last Updated : May 8, 2024, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.