ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का - setback to Naxalites in Bastar - SETBACK TO NAXALITES IN BASTAR

अबूझमाड़ के कोहकामेटा के जंगलों में सुरक्षा बलों की तरफ से चलाया जा रहा है नक्सल ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस नक्सल एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्स ने पांच खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए सभी नक्सली पुरुष हैं. ये सभी लाल लड़ाके के तौर पर जाने जाते थे.

PLGA Fighters Killed
लाल लड़ाके ढेर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:54 PM IST

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में बड़ा अपडेट (ETV BHARAT)

नारायणपुर/बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के मांद में घुसकर सुरक्षा बलों की टीम माओवादियों का काम तमाम कर रही है. इस वर्ष नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के जवानों को लगातार बड़ी कामयाबी हाथ लग रही है. अबूझमाड़ के कोहकामेटा में रविवार से जारी नक्सल ऑपरेशन बुधवार को खत्म हुआ. इस नक्सल ऑपरेशन में सिक्योरिटी फोर्स ने कुल पांच नक्सलियों को मार गिराया है.

पीएलजीए बटालियन के पांच नक्सली ढेर: सिक्योरिटी फोर्स ने नक्सलियों के माड़ डिवीजन के इलाके में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. मारे गए सभी पांचों नक्सली नक्सलियों के पीएलजीए (Peoples Liberation Guerrilla Army) बटालियन नंबर एक के सदस्य थे. इन नक्सलियों को पीएलजीए में लाल लड़ाकों का तमगा प्राप्त था. नक्सल ऑपरेशन के बाद से मौके से फोर्स को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है.

30 जून से जारी था नक्सल ऑपरेशन: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते 30 जून से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था. नारायणपुर के अबूझमाड़ में भी नक्सल ऑपरेशन 30 जून को लॉन्च किया गया. यहां के कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती और सोनपुर के जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ की टीम को रवाना किया गया. दो जुलाई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुआ.

"2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार रुक रुक कर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान कुल 5 माओवादियों का शव बरामद किया गया. जिनमें सभी पुरुष माओवादी हैं. घटना स्थल से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन 315 बोर की रायफल और काफी संख्या में भरमार बंदूक मिली है. इसके अलावा BGL सेल और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. जिन माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई वे संभवतः नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर की सुरक्षा में तैनात PLGA बटालियन नम्बर 1 के सदस्य हैं. सेंट्रल कमेटी मेम्बर की सुरक्षा कई लेयर की होती है. जिनकी शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है. बस्तर में बीते 6 महीने में 136 नक्सली मारे गए हैं. आगे भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी रहेगी": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज

अबूझमाड़ में हुआ आईईडी ब्लास्ट: बुधवार को अबूझमाड़ के जंगलों से जब सर्चिंग के बाद फोर्स की टीम लौट रही थी तब यहां आईईडी ब्लास्ट हुआ. उसके बाद नक्सलियों और फोर्स के बीच में फायरिंग हुई. इस ब्लास्ट में सुरक्षाबल के जवान बाल बाल बच गए.

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, कोहकामेटा नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान थे निशाने पर

शॉर्ट फ़िल्मों से अब नक्सलियों पर प्रहार, सरकार का नया एक्शन प्लान

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में बड़ा अपडेट (ETV BHARAT)

नारायणपुर/बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के मांद में घुसकर सुरक्षा बलों की टीम माओवादियों का काम तमाम कर रही है. इस वर्ष नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के जवानों को लगातार बड़ी कामयाबी हाथ लग रही है. अबूझमाड़ के कोहकामेटा में रविवार से जारी नक्सल ऑपरेशन बुधवार को खत्म हुआ. इस नक्सल ऑपरेशन में सिक्योरिटी फोर्स ने कुल पांच नक्सलियों को मार गिराया है.

पीएलजीए बटालियन के पांच नक्सली ढेर: सिक्योरिटी फोर्स ने नक्सलियों के माड़ डिवीजन के इलाके में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. मारे गए सभी पांचों नक्सली नक्सलियों के पीएलजीए (Peoples Liberation Guerrilla Army) बटालियन नंबर एक के सदस्य थे. इन नक्सलियों को पीएलजीए में लाल लड़ाकों का तमगा प्राप्त था. नक्सल ऑपरेशन के बाद से मौके से फोर्स को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है.

30 जून से जारी था नक्सल ऑपरेशन: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते 30 जून से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था. नारायणपुर के अबूझमाड़ में भी नक्सल ऑपरेशन 30 जून को लॉन्च किया गया. यहां के कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती और सोनपुर के जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ की टीम को रवाना किया गया. दो जुलाई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुआ.

"2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार रुक रुक कर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान कुल 5 माओवादियों का शव बरामद किया गया. जिनमें सभी पुरुष माओवादी हैं. घटना स्थल से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन 315 बोर की रायफल और काफी संख्या में भरमार बंदूक मिली है. इसके अलावा BGL सेल और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. जिन माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई वे संभवतः नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर की सुरक्षा में तैनात PLGA बटालियन नम्बर 1 के सदस्य हैं. सेंट्रल कमेटी मेम्बर की सुरक्षा कई लेयर की होती है. जिनकी शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है. बस्तर में बीते 6 महीने में 136 नक्सली मारे गए हैं. आगे भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी रहेगी": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज

अबूझमाड़ में हुआ आईईडी ब्लास्ट: बुधवार को अबूझमाड़ के जंगलों से जब सर्चिंग के बाद फोर्स की टीम लौट रही थी तब यहां आईईडी ब्लास्ट हुआ. उसके बाद नक्सलियों और फोर्स के बीच में फायरिंग हुई. इस ब्लास्ट में सुरक्षाबल के जवान बाल बाल बच गए.

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, कोहकामेटा नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान थे निशाने पर

शॉर्ट फ़िल्मों से अब नक्सलियों पर प्रहार, सरकार का नया एक्शन प्लान

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.