महासमुंद : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहानी बिल्डिंग के कमरे में दफन लाश के केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की है. अवैध संबंध का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. वहीं शव दफनाने में मदद करने वाली देविका की मां को भी पुलिस तलाश रही है.
मृतक की पत्नी के कॉल डिटेल से मिला सुराग : प्रेसवार्ता में महासमुंद एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया, "कोतवाली थाना में आरोपी पत्नी ने 14 दिसंबर 2023 को आकर सूचना दी कि उसका पति 8 दिसंबर से लापता है. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरु की. जांच शुरु होने के 6 महीने बाद पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी का उसके पड़ोसी से अक्सर मोबाइल पर बात होता था. इसके बाद पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली तो पूरा खुलासा हुआ.
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा : पुलिस ने आवेदिका के पडोसी ज्योतिषी मुकुंद त्रिपाठी को थाना बुलाकर पूछताछ की. इस दौरान मुकुंद ने पहले तो उलझाने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर मुकुंद ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया."
"महिला के उसके प्रेमी मुकुंद के संग अवैध संबंध की जानकारी उसके पति (मृतक) यूपेश चंद्राकर को लग गयी थी. इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. 8 दिसंबर 2023 की दोपहर महिला का पति यूपेश शराब पीकर आया और अपनी पत्नी से अवैध संबंध की बात पर झगड़ने लगा. विवाद बढ़ने पर मृतक यूपेश ने डंडे से अपनी पत्नी देविका को मारना चाहा. इसी दौरान उसका पडोसी और प्रेमी मुकुंद भी वहां आ गया. जिसके बाद महिला ने अपने पति से डंडा छीनकर उसी डंडे से पति के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. प्रेमी मुकुंद ने भी यूपेश को जोर से धक्का दिया, जिससे यूपेश जमीन पर गिर गया और तत्काल उसकी मौत हो गयी." - अजय शंकर त्रिपाठी, एसडीओपी, महासमुंद
ऑफिस के कमरे में दफनाई लाश : पुलिस के मुताबिक, पति की मौत के बाद देविका, उसकी मां अंजनी चंद्राकर और मुकुंद ने मृतक यूपेश को प्लास्टिक के बोरी में बांधकर मुकंद को कमरे में रख दिया. घटना के दो दिन बाद देविका और प्रेमी मुकुंद ने शव को एक बाक्स में भरकर मुकुंद के ऑफिस लोहानी बिल्डिंग ले गया, जहां एक कमरे मे 5 फुट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफना दिया.
आरोपी महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार : पुलिस ने देविका और उसके प्रेमी मुकंद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मुकुंद की निशानदेही पर उसके ऑफिस से यूपेश की बॉडी रिकवर की गई है. हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे, फावड़ा आदि को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने धारा 201, 302, 34 के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लाश को दफनाने में मदद करने वाली देविका की मां अंजनि चंद्राकर की तलाश कर रही है.