ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ का दृश्यम कांड, प्रेम प्रसंग में ज्योतिषी बना किलर, प्रेमिका के पति की हत्या कर ऑफिस में दबाई लाश - MAHASAMUND MURDER

Mahasamund Murder छत्तीसगढ़ के महासमुंद में दृश्यम फिल्म की तरह घटना हुई है. यहां पति, पत्नी और वो की कहानी है. जिसमें एक ज्योतिषी का काम करने वाला आरोपी है उसने प्रेम प्रसंग में पड़ोस में रहने वाले शख्स की हत्या कर दी. मर्डर के बाद ज्योतिषी ने उसकी लाश अपने ऑफिस के अंदर 5 फीट का गड्ढा खोदकर दफना दी. Drishyam film in Mahasamund, Dead Body Found From Lohani Building

MAHASAMUND MURDER
महासमुंद मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 10:02 AM IST

Updated : May 29, 2024, 8:50 AM IST

महासमुंद मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में फिल्म दृश्यम जैसी घटना सामने आई है. यहां एक लापता युवक की हत्या कर उसका शव ऑफिस के नीचे दबा मिला. युवक दिसंबर से लापता था और परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे.

14 दिसंबर से लापता युवक की मिली लाश: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बिरकोनी का रहने वाला यूपेश चंद्राकर 14 दिसंबर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. सोमवार को कोतवाली पुलिस को 41 साल के लापता युवक यूपेश चंद्राकर के बारे में कोतवाली पुलिस को कुछ जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपी मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.

Mahasamund murder
लोहानी बिल्डिंग में मिली लापता युवक की लाश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हत्या के बाद ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ी थी लाश: आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया, उसके मुताबिक उसने यूपेश चंद्राकर की हत्या कर दी थी और शव को लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस में जमीन में 5 फीट का गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस लालवानी गली, लोहानी बिल्डिंग पहुंची. जमीन खोदी गई तो लाश बरामद की गई. बॉडी 40 प्रतिशत डीकंपोज हो चुकी थी. अपनी टीम के साथ लालवानी बिल्डिंग पहुंची. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

भैया लापता थे. शाम को थाने से फोन आया. कपड़े और बाल से शिनाख्त हुई कि वो मेरे भैय्या है. बिरकोनी में रहते थे. 20 नवंबर 2023 को महासमुंद शिफ्ट हुए थे. आरोपी मुकुंद त्रिपाठी से भैय्या की कैसे पहचान हुई ये नहीं पता. -मनीष चंद्राकर, मृतक का भाई

क्या है मामला: मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान चलाता था. उसकी पत्नी ज्योति चंद्राकर टीचर है. मृतक अपनी पत्नी के साथ नवबंर 2023 में बिरकोनी से महासमुंद आकर क्लबपारा में रहने लगा. आरोपी मुकुंद त्रिपाठी पड़ोस में रहता था. मुकुंद त्रिपाठी ज्योतिष का काम करता था और लोहानी बिल्डिंग में उसका किराे का ऑफिस था. (इसी ऑफिस में जमीन के अंदर मिली लाश) मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है.

यूपेश चंद्राकर और मुकुंद त्रिपाठी के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आरोपी ने यूपेश की हत्या की. प्रथम दृष्टया प्रेम संबंध का मामला लग रहा है. आरोपी से पूछताछ जारी है.- मोनिका श्याम‌, प्रभारी टीआई, कोतवाली

आरोपी से पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा: 8 दिसंबर से मृतक लापता था जिसकी लापता की रिपोर्ट परिजनों ने 14 दिसंबर को कोतवाली पुलिस में दी. पुलिस ने आरोपी से और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
खेत में मिला युवक युवती का मिला शव, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका - Surajpur Murder
बजरंग दल के नेता की हत्या के बाद हाइवे पर हुआ हंगामा, डबल मर्डर से फैली सनसनी - Balrampur double murder

महासमुंद मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में फिल्म दृश्यम जैसी घटना सामने आई है. यहां एक लापता युवक की हत्या कर उसका शव ऑफिस के नीचे दबा मिला. युवक दिसंबर से लापता था और परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे.

14 दिसंबर से लापता युवक की मिली लाश: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बिरकोनी का रहने वाला यूपेश चंद्राकर 14 दिसंबर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. सोमवार को कोतवाली पुलिस को 41 साल के लापता युवक यूपेश चंद्राकर के बारे में कोतवाली पुलिस को कुछ जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपी मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.

Mahasamund murder
लोहानी बिल्डिंग में मिली लापता युवक की लाश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हत्या के बाद ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ी थी लाश: आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया, उसके मुताबिक उसने यूपेश चंद्राकर की हत्या कर दी थी और शव को लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस में जमीन में 5 फीट का गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस लालवानी गली, लोहानी बिल्डिंग पहुंची. जमीन खोदी गई तो लाश बरामद की गई. बॉडी 40 प्रतिशत डीकंपोज हो चुकी थी. अपनी टीम के साथ लालवानी बिल्डिंग पहुंची. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

भैया लापता थे. शाम को थाने से फोन आया. कपड़े और बाल से शिनाख्त हुई कि वो मेरे भैय्या है. बिरकोनी में रहते थे. 20 नवंबर 2023 को महासमुंद शिफ्ट हुए थे. आरोपी मुकुंद त्रिपाठी से भैय्या की कैसे पहचान हुई ये नहीं पता. -मनीष चंद्राकर, मृतक का भाई

क्या है मामला: मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान चलाता था. उसकी पत्नी ज्योति चंद्राकर टीचर है. मृतक अपनी पत्नी के साथ नवबंर 2023 में बिरकोनी से महासमुंद आकर क्लबपारा में रहने लगा. आरोपी मुकुंद त्रिपाठी पड़ोस में रहता था. मुकुंद त्रिपाठी ज्योतिष का काम करता था और लोहानी बिल्डिंग में उसका किराे का ऑफिस था. (इसी ऑफिस में जमीन के अंदर मिली लाश) मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है.

यूपेश चंद्राकर और मुकुंद त्रिपाठी के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आरोपी ने यूपेश की हत्या की. प्रथम दृष्टया प्रेम संबंध का मामला लग रहा है. आरोपी से पूछताछ जारी है.- मोनिका श्याम‌, प्रभारी टीआई, कोतवाली

आरोपी से पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा: 8 दिसंबर से मृतक लापता था जिसकी लापता की रिपोर्ट परिजनों ने 14 दिसंबर को कोतवाली पुलिस में दी. पुलिस ने आरोपी से और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
खेत में मिला युवक युवती का मिला शव, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका - Surajpur Murder
बजरंग दल के नेता की हत्या के बाद हाइवे पर हुआ हंगामा, डबल मर्डर से फैली सनसनी - Balrampur double murder
Last Updated : May 29, 2024, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.