महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में फिल्म दृश्यम जैसी घटना सामने आई है. यहां एक लापता युवक की हत्या कर उसका शव ऑफिस के नीचे दबा मिला. युवक दिसंबर से लापता था और परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे.
14 दिसंबर से लापता युवक की मिली लाश: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बिरकोनी का रहने वाला यूपेश चंद्राकर 14 दिसंबर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. सोमवार को कोतवाली पुलिस को 41 साल के लापता युवक यूपेश चंद्राकर के बारे में कोतवाली पुलिस को कुछ जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपी मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
हत्या के बाद ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ी थी लाश: आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया, उसके मुताबिक उसने यूपेश चंद्राकर की हत्या कर दी थी और शव को लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस में जमीन में 5 फीट का गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस लालवानी गली, लोहानी बिल्डिंग पहुंची. जमीन खोदी गई तो लाश बरामद की गई. बॉडी 40 प्रतिशत डीकंपोज हो चुकी थी. अपनी टीम के साथ लालवानी बिल्डिंग पहुंची. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
भैया लापता थे. शाम को थाने से फोन आया. कपड़े और बाल से शिनाख्त हुई कि वो मेरे भैय्या है. बिरकोनी में रहते थे. 20 नवंबर 2023 को महासमुंद शिफ्ट हुए थे. आरोपी मुकुंद त्रिपाठी से भैय्या की कैसे पहचान हुई ये नहीं पता. -मनीष चंद्राकर, मृतक का भाई
क्या है मामला: मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान चलाता था. उसकी पत्नी ज्योति चंद्राकर टीचर है. मृतक अपनी पत्नी के साथ नवबंर 2023 में बिरकोनी से महासमुंद आकर क्लबपारा में रहने लगा. आरोपी मुकुंद त्रिपाठी पड़ोस में रहता था. मुकुंद त्रिपाठी ज्योतिष का काम करता था और लोहानी बिल्डिंग में उसका किराे का ऑफिस था. (इसी ऑफिस में जमीन के अंदर मिली लाश) मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है.
यूपेश चंद्राकर और मुकुंद त्रिपाठी के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आरोपी ने यूपेश की हत्या की. प्रथम दृष्टया प्रेम संबंध का मामला लग रहा है. आरोपी से पूछताछ जारी है.- मोनिका श्याम, प्रभारी टीआई, कोतवाली
आरोपी से पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा: 8 दिसंबर से मृतक लापता था जिसकी लापता की रिपोर्ट परिजनों ने 14 दिसंबर को कोतवाली पुलिस में दी. पुलिस ने आरोपी से और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है.