ETV Bharat / bharat

व्लॉगर ने लग्जरी कार पर लिखे अपने हजारों फॉलोअर्स के नाम, इस तरह दिया सम्मान - Vlogger Write Followers Name On Car - VLOGGER WRITE FOLLOWERS NAME ON CAR

Kolhapur Vlogger Write followers Names on Ford Mustang Car: महराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के गौरव मुडेकर ने अपने फॉलोअर्स को सम्मान देने के लिए उनके नाम अपनी लग्जरी कार फोर्ड मस्टैंग पर लिख दिए हैं. कनाडा रह रहे गौरव ने लाल रंग की फोर्ड मस्टैंग पर चार हजार फॉलोअर्स के नाम सफेद अक्षरों में लिखे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Kolhapur Vlogger Write followers Names on Ford Mustang Car
सोशल मीडिया व्लॉगर गौरव मुडेकर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 11:05 PM IST

कोल्हापुर: सोशल मीडिया की दुनिया में कौन क्या कर गुजरे...इसकी कोई गारंटी नहीं है. महाराष्ट्र के एक युवक ने भी कुछ ही किया है, जिसकी अब चर्चा हो रही है. कनाडा में रहने वाले इस युवक ने अपनी लग्जरी कार पर कई फॉलोअर्स के नाम लिख दिए हैं. इस युवा यूट्यूबर का नाम गौरव मुडेकर है और इंस्टाग्राम पर उसके करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं. मूल रूप से कोल्हापुर के रहने वाले गौरव के इस कदम से कई लोग उनके मुरीद हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इस कदम से अपने फॉलोअर्स को खुश कर दिया है.

गौरव 2015 में पढ़ाई के लिए कोल्हापुर से कनाडा गए थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं काम करने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फूड कल्चर के बारे में ब्लॉगिंग शुरू की और धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई और अब सोशल मीडिया पर उनके पास करीब 50 हजार फैन फॉलोइंग हैं. अपने फैंस को सम्मान देने के लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार पर चुनिंदा फैन्स के नाम सफेद मार्कर से पेंट किए हैं. उनकी कार पर करीब 4 हजार फैंस के नाम लिखे हैं.

दुनियाभर में लाखों सोशल मीडिया व्लॉगर हैं लेकिन व्लॉगर गौरव मुडेकर का दावा है कि दुनिया में पहली बार किसी व्लॉगर ने अपनी लग्जरी कार पर फॉलोअर्स के नाम लिखे हैं. पिछले पांच सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय गौरव मुडेकर ने अपने हर वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देने वाले फैंस का अभिवादन करते हुए अपनी लग्जरी कार पर उनके नाम लिख दिए हैं.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया दिवस : क्या आज के समय में सोशल मीडिया से बचा जा सकता है ?

कोल्हापुर: सोशल मीडिया की दुनिया में कौन क्या कर गुजरे...इसकी कोई गारंटी नहीं है. महाराष्ट्र के एक युवक ने भी कुछ ही किया है, जिसकी अब चर्चा हो रही है. कनाडा में रहने वाले इस युवक ने अपनी लग्जरी कार पर कई फॉलोअर्स के नाम लिख दिए हैं. इस युवा यूट्यूबर का नाम गौरव मुडेकर है और इंस्टाग्राम पर उसके करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं. मूल रूप से कोल्हापुर के रहने वाले गौरव के इस कदम से कई लोग उनके मुरीद हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इस कदम से अपने फॉलोअर्स को खुश कर दिया है.

गौरव 2015 में पढ़ाई के लिए कोल्हापुर से कनाडा गए थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं काम करने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फूड कल्चर के बारे में ब्लॉगिंग शुरू की और धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई और अब सोशल मीडिया पर उनके पास करीब 50 हजार फैन फॉलोइंग हैं. अपने फैंस को सम्मान देने के लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार पर चुनिंदा फैन्स के नाम सफेद मार्कर से पेंट किए हैं. उनकी कार पर करीब 4 हजार फैंस के नाम लिखे हैं.

दुनियाभर में लाखों सोशल मीडिया व्लॉगर हैं लेकिन व्लॉगर गौरव मुडेकर का दावा है कि दुनिया में पहली बार किसी व्लॉगर ने अपनी लग्जरी कार पर फॉलोअर्स के नाम लिखे हैं. पिछले पांच सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय गौरव मुडेकर ने अपने हर वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देने वाले फैंस का अभिवादन करते हुए अपनी लग्जरी कार पर उनके नाम लिख दिए हैं.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया दिवस : क्या आज के समय में सोशल मीडिया से बचा जा सकता है ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.