ETV Bharat / bharat

घाटकोपर होर्डिंग केस: महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी को किया सस्पेंड, 'अवैध' होर्डिंग को दी थी मंजूरी - Ghatkopar Hoarding Incident - GHATKOPAR HOARDING INCIDENT

Ghatkopar Hoarding: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद को निलंबित कर दिया है. खालिद, जो उस समय सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे, उन्होंने पुलिस महानिदेशक कार्यालय को सूचित किए बिना निर्धारित आकार सीमा से ज्यादा होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी.

Ghatkopar Hoarding
महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी कैसर खालिद को किया सस्पेंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 10:45 PM IST

महाराष्ट्र: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के एक महीने से ज्यादा समय बाद महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद को निलंबित कर दिया. बता दें कि, इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद रेलवे डिवीजन के पुलिस आयुक्त थे, तब एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को डीजीपी कार्यालय से पूर्व अनुमति के बिना घाटकोपर में चार होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई थी. अब नागरिक अधिकार संरक्षण विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कैसर खालिद को अंततः निलंबित कर दिया गया है.

कैसर खालिद 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मुंबई रेलवे पुलिस (GRP) के तत्कालीन आयुक्त हैं. उनके कार्यकाल के दौरान ही घाटकोपर में गलत होर्डिंग को अनुमति दी गई थी. घाटकोपर होर्डिंग की अनुमति देने में प्रशासनिक त्रुटियों और अनियमितताओं के लिए कैसर खालिद को दोषी ठहराया गया है. कैसर खालिद पर 120 गुणा 140 वर्ग फीट के बड़े होर्डिंग लगाने की अनुमति देकर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप है, जबकि घाटकोपर में होर्डिंग का कानूनी आकार 40 गुणा 40 था.

घाटकोपर होर्डिंग कांड मामले में आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद की पत्नी जिस कंपनी की निदेशक हैं, उसके सह निदेशक अरशद खान से 15 दिन पहले विशेष जांच दल ने पूछताछ की थी. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अरशद खान को एगो मीडिया से चेक के जरिए 46 लाख 50 हजार की बड़ी रकम मिली थी. ऐसा विशेष जांच दल की जांच में पता चला है कि, अरशद ने एगो मीडिया से बड़ी मात्रा में बेनामी चेक लिए और इन चेकों को गोवंडी और शिवाजी नगर में 10 से 15 लोगों के बैंक खातों में जमा किया. उन्हें एक निश्चित प्रतिशत देकर उनसे नकदी निकाली.

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि, अरशद को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम उसे एगो मीडिया ने क्यों दी. उसने इस रकम का क्या किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह पैसा अभी तक कैसर खालिद की पत्नी सुम्माना के बैंक खाते में नहीं गया है.

पढ़ें: 'ममता सरकार नहीं सक्षम, केंद्रीय एजेंसी को सौंपा जाए NH-10', सिक्किम के CM का पीएम से आग्रह

महाराष्ट्र: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के एक महीने से ज्यादा समय बाद महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद को निलंबित कर दिया. बता दें कि, इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद रेलवे डिवीजन के पुलिस आयुक्त थे, तब एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को डीजीपी कार्यालय से पूर्व अनुमति के बिना घाटकोपर में चार होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई थी. अब नागरिक अधिकार संरक्षण विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कैसर खालिद को अंततः निलंबित कर दिया गया है.

कैसर खालिद 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मुंबई रेलवे पुलिस (GRP) के तत्कालीन आयुक्त हैं. उनके कार्यकाल के दौरान ही घाटकोपर में गलत होर्डिंग को अनुमति दी गई थी. घाटकोपर होर्डिंग की अनुमति देने में प्रशासनिक त्रुटियों और अनियमितताओं के लिए कैसर खालिद को दोषी ठहराया गया है. कैसर खालिद पर 120 गुणा 140 वर्ग फीट के बड़े होर्डिंग लगाने की अनुमति देकर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप है, जबकि घाटकोपर में होर्डिंग का कानूनी आकार 40 गुणा 40 था.

घाटकोपर होर्डिंग कांड मामले में आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद की पत्नी जिस कंपनी की निदेशक हैं, उसके सह निदेशक अरशद खान से 15 दिन पहले विशेष जांच दल ने पूछताछ की थी. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अरशद खान को एगो मीडिया से चेक के जरिए 46 लाख 50 हजार की बड़ी रकम मिली थी. ऐसा विशेष जांच दल की जांच में पता चला है कि, अरशद ने एगो मीडिया से बड़ी मात्रा में बेनामी चेक लिए और इन चेकों को गोवंडी और शिवाजी नगर में 10 से 15 लोगों के बैंक खातों में जमा किया. उन्हें एक निश्चित प्रतिशत देकर उनसे नकदी निकाली.

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि, अरशद को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम उसे एगो मीडिया ने क्यों दी. उसने इस रकम का क्या किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह पैसा अभी तक कैसर खालिद की पत्नी सुम्माना के बैंक खाते में नहीं गया है.

पढ़ें: 'ममता सरकार नहीं सक्षम, केंद्रीय एजेंसी को सौंपा जाए NH-10', सिक्किम के CM का पीएम से आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.