ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले के आरोपी का एक करोड़ का बंगला, फर्जी प्रमाण पत्र होने का संदेह - NEET Paper Leak Accused Pathan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 2:16 PM IST

NEET Paper Leak Accused Pathan Disability Certificate: महाराष्ट्र के लातूर जिले में नीट पेपर लीक मामले के आरोपी जलील पठान के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी इसकी पड़ताल में जुटी है.

Accused Jalil Pathan
आरोपी जलील पठान और उसका बंगला (ETV Bharat Maharashtra Desk)

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में नीट (NEET) पेपर लीक मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता ने निलंबित जिला परिषद स्कूल हेड मास्टर जलील पठान को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से पता चला है कि जलील पठान के पास लातूर में एक करोड़ रुपए का बंगला है. 'नीट' परीक्षा घोटाला मामले में आरोपी जलील पठान ने छह महीने पहले लातूर के उदगीर कस्बे के जलकोट रोड इलाके में बंगला बनवाया.

बताया जा रहा है कि उसने सरकारी नौकरी में पदोन्नति के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाया था. वह भी संदेह के घेरे में है. इसे गंभीरता से लेते हुए इस प्रमाण पत्र की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं. नीट पेपर लीक मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए लातूर के कटपुर जिला परिषद स्कूल के प्रधानाध्यापक जलील पठान 2009 में जिला परिषद शिक्षक के रूप में सरकारी सेवा में शामिल हुए था.

कुछ सालों बाद उसका तबादला लातूर जिले में हो गया. पहले अहमदपुर और फिर लातूर तालुका के कटपुर में हेडमास्टर के पद पर नियुक्त हुआ. नांदेड़ के एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद लातूर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनमोल सागर ने उसे निलंबित कर दिया और पद से हटा दिया गया.

निलंबन अवधि के दौरान उसे निलंगा पंचायत समिति में उपस्थित होने को कहा गया. आरोपी पठान ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए पुणे जिला सर्जन द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जिसमें बताया गया है कि वह बहरा है. अधिकारियों को संदेह है कि यह प्रमाण पत्र फर्जी है और प्रमाण पत्र को पुणे के संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) को भेज दिया गया है.

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि दो दिन में उनकी रिपोर्ट आ जाएगी. उदगीर कस्बे के जलकोट रोड पर आरोपी जलील पठान के परिसर में तीन मंजिला इमारत छह महीने पहले बनकर तैयार हुई थी. दूसरी मंजिल खाली है और तीसरी मंजिल पर दो किराएदार रहते हैं. आरोपी जलील पठान देवानी तालुका के विजयनगर का रहने वाला है और गांव में उसकी खेती है. उसके पिता उमर खान पठान ने गांव में चार भैंसे पाली हैं और डेयरी का कारोबार करते हैं.

जलील के चार भाई गांव में रहते हैं. आरोपी जलील पठान लातूर शहर में एसटी वर्कशॉप के सामने एक कॉलोनी में बच्चों के साथ रहता है. मामला दर्ज होने के बाद से जलील की पत्नी और बच्चे गायब हैं. आश्चर्य इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि जलील पठान के दोनों बच्चे 90 हजार रुपए सालाना फीस वाले महंगे स्कूल में पढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक के तार पहुंचे महाराष्ट्र, लातूर से एटीएस ने दो शिक्षकों को किया गिरफ्तार - NEET UGC Paper Leak

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में नीट (NEET) पेपर लीक मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता ने निलंबित जिला परिषद स्कूल हेड मास्टर जलील पठान को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से पता चला है कि जलील पठान के पास लातूर में एक करोड़ रुपए का बंगला है. 'नीट' परीक्षा घोटाला मामले में आरोपी जलील पठान ने छह महीने पहले लातूर के उदगीर कस्बे के जलकोट रोड इलाके में बंगला बनवाया.

बताया जा रहा है कि उसने सरकारी नौकरी में पदोन्नति के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाया था. वह भी संदेह के घेरे में है. इसे गंभीरता से लेते हुए इस प्रमाण पत्र की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं. नीट पेपर लीक मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए लातूर के कटपुर जिला परिषद स्कूल के प्रधानाध्यापक जलील पठान 2009 में जिला परिषद शिक्षक के रूप में सरकारी सेवा में शामिल हुए था.

कुछ सालों बाद उसका तबादला लातूर जिले में हो गया. पहले अहमदपुर और फिर लातूर तालुका के कटपुर में हेडमास्टर के पद पर नियुक्त हुआ. नांदेड़ के एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद लातूर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनमोल सागर ने उसे निलंबित कर दिया और पद से हटा दिया गया.

निलंबन अवधि के दौरान उसे निलंगा पंचायत समिति में उपस्थित होने को कहा गया. आरोपी पठान ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए पुणे जिला सर्जन द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जिसमें बताया गया है कि वह बहरा है. अधिकारियों को संदेह है कि यह प्रमाण पत्र फर्जी है और प्रमाण पत्र को पुणे के संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) को भेज दिया गया है.

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि दो दिन में उनकी रिपोर्ट आ जाएगी. उदगीर कस्बे के जलकोट रोड पर आरोपी जलील पठान के परिसर में तीन मंजिला इमारत छह महीने पहले बनकर तैयार हुई थी. दूसरी मंजिल खाली है और तीसरी मंजिल पर दो किराएदार रहते हैं. आरोपी जलील पठान देवानी तालुका के विजयनगर का रहने वाला है और गांव में उसकी खेती है. उसके पिता उमर खान पठान ने गांव में चार भैंसे पाली हैं और डेयरी का कारोबार करते हैं.

जलील के चार भाई गांव में रहते हैं. आरोपी जलील पठान लातूर शहर में एसटी वर्कशॉप के सामने एक कॉलोनी में बच्चों के साथ रहता है. मामला दर्ज होने के बाद से जलील की पत्नी और बच्चे गायब हैं. आश्चर्य इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि जलील पठान के दोनों बच्चे 90 हजार रुपए सालाना फीस वाले महंगे स्कूल में पढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक के तार पहुंचे महाराष्ट्र, लातूर से एटीएस ने दो शिक्षकों को किया गिरफ्तार - NEET UGC Paper Leak
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.