नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हिंगाना तालुका के उखली गांव में रहने वाले एक 11 साल के लड़के की बिल्ली के काटने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है. मृतक बच्चे का नाम श्रेयांशु कृष्णा पेंदाम है. इस घटना से श्रेयांशु के परिवार में मातम छा गया है.
बता दें, उखली गांव में रहने वाला श्रेयांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था. शाम 6 बजे वह घर लौटा. तभी बिल्ली ने अचानक उस पर हमला कर दिया. उसने अपनी मां को बताया कि उसके पैर में बिल्ली ने काट लिया गया है. लेकिन मां ने बिल्ली के काटने का मामला गंभीरता से नहीं लिया. घटना के कुछ देर बाद बच्चे का जी मिचलाने और उल्टी होने लगी. जिसके बाद बच्चे के माता-पिता श्रेयांशु को अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे का चेकअप जिसके बाद उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया.
श्रेयांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना हिंगणा पुलिस को दी गई. इस मामले में हिंगणा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा. बिल्ली के काटने से मृत्यु अत्यंत दुर्लभ है. बिल्ली के काटने के बाद इतने कम समय में मरना मुश्किल है. जब बिल्ली ने उस पर हमला किया तो वह डर गया. इसके चलते कुछ देर बाद उसे उबकाई आने लगी.
उसके बाद ओकरी गले से होते हुए बिना बाहर निकले श्वसन नली में प्रवेश कर गई होगी और दम घुटने से मौत हो गई होगी. अथवा किसी अन्य जहरीले जानवर ने काट लिया होगा. इतने कम समय में बिल्ली के काटने से मौत होना एक दुर्लभ और बेहद दुखद घटना है. यह कहना मुश्किल है कि मौत किस वजह से हुई. तालुका चिकित्सा अधिकारी प्रवीण पाडवे ने कहा कि शव परीक्षण रिपोर्ट के बाद सटीक कारण सामने आएगा.