मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर शिवसेना लीडर मनोहर जोशी का शुक्रवार तड़के 3 बजकर 02 मिनट पर निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक 86 वर्षीय मनोहर जोशी को अचानक तबियत खराब होने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था.
बता दें, मनोहर जोशी का करीब 50 साल तक राजनीति से संबंध रहा. वे पार्षद, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक से लेकर महाराष्ट्र के सीएम तक रहे. वे लोकसभा, राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक छा गया है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शिवसेना के सीनियर लीडर मनोहर जोशी का शव दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद करीब दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी.
दादर श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मनोहर जोशी के निधन पर शोक प्रकट किया है.
शिवसेना के पहले मुख्यमंत्री
साल 1995 में जब भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर शिवसेना ने राज्य में सरकार बनाई तो मनोहर जोशी ही मुख्यमंत्री बने थे. मनोहर जोशी बाल ठाकरे के सबसे भरोसेमंद माने जाते थे, इस वजह से उन्हें सीएम पद सौंपा गया था. शिवसेना की तरफ से ये पहले नेता थे, जो राज्य के सीएम बने थे. मनोहर जोशी ने 14 मार्च 1995 को मुख्यमंत्री का पद संभाला और 1999 तक इस पद पर बने रहे. राजनीतिक कलह के चलते वे मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे.