ETV Bharat / bharat

'महायुति में कोई विवाद नहीं है', एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, मुंबई पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री - EKNATH SHINDE

महाबलेश्वर तालुका स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा के जननी देवी मंदिर का दौरा किया.

एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 4:28 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी संकट के बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को सतारा के जननी देवी मंदिर पहुंचे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मुंबई पहुंचे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महायुति में कोई विवाद नहीं है. मेरी तबीयत ठीक है. मैं आराम करने के लिए गांव आया था. मैंने ढाई साल में छुट्टी नहीं ली.

शिंदे ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने बहुत मेहनत की थी. इसलिए मैं थोड़ा आराम करने के लिए गांव आया था. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह के साथ बैठक हुई थी. अब महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई है. राज्य के हित में निर्णय लिया जाएगा. हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे.

वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है. हमारा कोई विवाद नहीं है. वे (महा विकाश अघाड़ी) विपक्ष का नेता भी नहीं बना सकते. इसलिए वह ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में भी सफलता मिली थी. उस समय उन्होंने सवाल क्यों नहीं उठाया.

तबीयत हो गई थी खराब
इससे पहले वह शुक्रवार को महाबलेश्वर तालुका स्थित अपने पैतृक गांव दारे गए थे, जहां शनिवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जानकारी के मुताबिक वे आज मुंबई के लिए रवाना होंगे. उनके मुंबई पहुंचने के बाद राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी आएगी. रिपोर्ट के अनुसार शिंदे के शरीर का तापमान 104 डिग्री था. बुखार, खांसी और गले में संक्रमण के कारण वह पूरे दिन घर से बाहर नहीं निकले. वह खेतों में भी नहीं जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मिलने से परहेज किया.

हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना होंगे शिंदे
बता दें कि चार डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. दो दिन के आराम के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना होंगे. फिलहाल, दरे गांव स्थित आवास पर पुलिस बल तैनात है.

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
इस बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की डेट और स्थान तय हो चुका है. मंत्री पद के लिए दावेदारों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. उनकी कोशिशें भी तेज होंगी. कार्यवाहक मंत्री के मुंबई पहुंचने के बाद क्या होता है, इस पर पूरे राज्य की नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस लिखकर दे तो असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं: हिमंत विस्वा सरमा

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी संकट के बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को सतारा के जननी देवी मंदिर पहुंचे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मुंबई पहुंचे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महायुति में कोई विवाद नहीं है. मेरी तबीयत ठीक है. मैं आराम करने के लिए गांव आया था. मैंने ढाई साल में छुट्टी नहीं ली.

शिंदे ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने बहुत मेहनत की थी. इसलिए मैं थोड़ा आराम करने के लिए गांव आया था. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह के साथ बैठक हुई थी. अब महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई है. राज्य के हित में निर्णय लिया जाएगा. हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे.

वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है. हमारा कोई विवाद नहीं है. वे (महा विकाश अघाड़ी) विपक्ष का नेता भी नहीं बना सकते. इसलिए वह ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में भी सफलता मिली थी. उस समय उन्होंने सवाल क्यों नहीं उठाया.

तबीयत हो गई थी खराब
इससे पहले वह शुक्रवार को महाबलेश्वर तालुका स्थित अपने पैतृक गांव दारे गए थे, जहां शनिवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जानकारी के मुताबिक वे आज मुंबई के लिए रवाना होंगे. उनके मुंबई पहुंचने के बाद राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी आएगी. रिपोर्ट के अनुसार शिंदे के शरीर का तापमान 104 डिग्री था. बुखार, खांसी और गले में संक्रमण के कारण वह पूरे दिन घर से बाहर नहीं निकले. वह खेतों में भी नहीं जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मिलने से परहेज किया.

हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना होंगे शिंदे
बता दें कि चार डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. दो दिन के आराम के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना होंगे. फिलहाल, दरे गांव स्थित आवास पर पुलिस बल तैनात है.

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
इस बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की डेट और स्थान तय हो चुका है. मंत्री पद के लिए दावेदारों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. उनकी कोशिशें भी तेज होंगी. कार्यवाहक मंत्री के मुंबई पहुंचने के बाद क्या होता है, इस पर पूरे राज्य की नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस लिखकर दे तो असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं: हिमंत विस्वा सरमा

Last Updated : Dec 1, 2024, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.