मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी संकट के बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को सतारा के जननी देवी मंदिर पहुंचे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मुंबई पहुंचे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महायुति में कोई विवाद नहीं है. मेरी तबीयत ठीक है. मैं आराम करने के लिए गांव आया था. मैंने ढाई साल में छुट्टी नहीं ली.
शिंदे ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने बहुत मेहनत की थी. इसलिए मैं थोड़ा आराम करने के लिए गांव आया था. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह के साथ बैठक हुई थी. अब महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई है. राज्य के हित में निर्णय लिया जाएगा. हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे.
#WATCH | Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde lands in Mumbai. pic.twitter.com/9xdu80Y8vP
— ANI (@ANI) December 1, 2024
वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है. हमारा कोई विवाद नहीं है. वे (महा विकाश अघाड़ी) विपक्ष का नेता भी नहीं बना सकते. इसलिए वह ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में भी सफलता मिली थी. उस समय उन्होंने सवाल क्यों नहीं उठाया.
#WATCH | Satara: Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde says, " i am doing good now. i had come here to rest after the hectic election schedule... i did not take any leave during my 2.5 years as the cm. people are still here to meet me. this is why i fell ill... this government… pic.twitter.com/YYa8p7Sh1y
— ANI (@ANI) December 1, 2024
तबीयत हो गई थी खराब
इससे पहले वह शुक्रवार को महाबलेश्वर तालुका स्थित अपने पैतृक गांव दारे गए थे, जहां शनिवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जानकारी के मुताबिक वे आज मुंबई के लिए रवाना होंगे. उनके मुंबई पहुंचने के बाद राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी आएगी. रिपोर्ट के अनुसार शिंदे के शरीर का तापमान 104 डिग्री था. बुखार, खांसी और गले में संक्रमण के कारण वह पूरे दिन घर से बाहर नहीं निकले. वह खेतों में भी नहीं जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मिलने से परहेज किया.
#WATCH | Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde arrived at Janani Devi temple in Satara pic.twitter.com/zBSM1PvR9q
— ANI (@ANI) December 1, 2024
हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना होंगे शिंदे
बता दें कि चार डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. दो दिन के आराम के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना होंगे. फिलहाल, दरे गांव स्थित आवास पर पुलिस बल तैनात है.
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
इस बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की डेट और स्थान तय हो चुका है. मंत्री पद के लिए दावेदारों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. उनकी कोशिशें भी तेज होंगी. कार्यवाहक मंत्री के मुंबई पहुंचने के बाद क्या होता है, इस पर पूरे राज्य की नजर रहेगी.