मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इससे इतर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) में मतभेद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के उम्मीदवार नवाब मलिक को लेकर बीजेपी ने अपने मंसूबे साफ कर दिए है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष आशीष सेलार ने कहा है कि उनकी पार्टी नवाब मलिक के पक्ष में प्रचार नहीं करेगी.
बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपना रुख 'बहुत स्पष्ट' कर दिया है और भले ही उनके महायुति गठबंधन सहयोगियों को कोई भी उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने पहले भी नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है और कहा है कि उन पर दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने का आरोप है. आशीष सेलार ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि हमने बार-बार दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया है.
उन्होंने कहा कि यह बात पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने कह दी है और अब मैं भी यही कह रहा हूं. इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता. इस मुद्दे पर भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है. हमारा मानना है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है.
नवाब मलिक की बेटी सना को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे कोई विरोध नहीं है. वह एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार के रूप में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक समर्थन देने की बात है तो वह भी महायुति की उम्मीदवार हैं. हमारा मानना है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार भाजपा का उम्मीदवार है.
इससे पहले मंगलवार को नवाब मलिक ने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था. वर्तमान में इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का कब्जा है.
पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: महाविकास अघाड़ी में 'बड़ा भाई' कांग्रेस! महायुति सीट आवंटन में जानें BJP की स्थिति