ETV Bharat / bharat

"देश में रहने के लायक नहीं मणिशंकर, पाकिस्तान चले जाना चाहिए...राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री" - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Mahant Balaknath Attack Congress Leader Mani shankar aiyar in Jhajjar : हरियाणा के झज्जर पहुंचे राजस्थान के बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. बाबा बालकनाथ ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की विरासत है, ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के सुपुर्द कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बारे में भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

Mahant Balaknath Attack Congress Leader Mani shankar aiyar in Jhajjar of Haryana Said should be sent to Pakistan Lok sabha Election 2024
बाबा बालकनाथ की मणिशंकर अय्यर को खरी-खरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 13, 2024, 7:09 PM IST

झज्जर : राजस्थान के बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की तारीफ करने वाले नेताओं को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

झज्जर में महंत बालकनाथ का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

"मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान चले जाना चाहिए " : बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए हरियाण के झज्जर आए हुए थे. उन्होंने झज्जर के खेड़ी-खुम्मार समेत कई गांवों में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान पर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला. मणिशंकर अय्यर का पिछले दिनों बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है. इसी बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. वे भारत में रहने के लायक नहीं है. जिन लोगों को पाकिस्तान पसंद है, ऐसे लोगों की भारत में कोई जगह नहीं है. साथ ही ऐसे लोगों का राशन कार्ड पाकिस्तान का बना देना चाहिए और उन्हें सुपुर्द कर देना चाहिए और कह देना चाहिए कि ये तुम्हारी विरासत है और तुम ही इन्हें संभालो.

"देश में रहने के लायक नहीं मणिशंकर, पाकिस्तान चले जाना चाहिए" (ETV Bharat)

"राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे" : वहीं नरेंद्र मोदी की जगह अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बना देने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. देश की जनता इसकी चिंता कर रही है और वो नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. उन्हें ही चाहती है और वे देश की भावनाओं के हिसाब से काम करते हैं. वहीं राहुल गांधी के पिछले दिनों दिए गए बयान पर भी उन्होंने तीखा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. इस पर बोलते हुए महंत बालकनाथ ने कहा कि उनके कहने से क्या होता है, लेकिन इतना जरूर है कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

"राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री" (ETV Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली

ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत की सियासी "भविष्यवाणी"...चुनाव में BJP 200 सीट भी नहीं कर पाएगी पार

ये भी पढ़ें : "विधायकों की परेड करवाएं, फ्लोर टेस्ट होगा"...खट्टर का बड़ा बयान...दिल्ली के CM पर अटैक, बोले- "अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बजा बाजा"

झज्जर : राजस्थान के बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की तारीफ करने वाले नेताओं को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

झज्जर में महंत बालकनाथ का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

"मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान चले जाना चाहिए " : बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए हरियाण के झज्जर आए हुए थे. उन्होंने झज्जर के खेड़ी-खुम्मार समेत कई गांवों में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान पर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला. मणिशंकर अय्यर का पिछले दिनों बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है. इसी बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. वे भारत में रहने के लायक नहीं है. जिन लोगों को पाकिस्तान पसंद है, ऐसे लोगों की भारत में कोई जगह नहीं है. साथ ही ऐसे लोगों का राशन कार्ड पाकिस्तान का बना देना चाहिए और उन्हें सुपुर्द कर देना चाहिए और कह देना चाहिए कि ये तुम्हारी विरासत है और तुम ही इन्हें संभालो.

"देश में रहने के लायक नहीं मणिशंकर, पाकिस्तान चले जाना चाहिए" (ETV Bharat)

"राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे" : वहीं नरेंद्र मोदी की जगह अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बना देने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. देश की जनता इसकी चिंता कर रही है और वो नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. उन्हें ही चाहती है और वे देश की भावनाओं के हिसाब से काम करते हैं. वहीं राहुल गांधी के पिछले दिनों दिए गए बयान पर भी उन्होंने तीखा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. इस पर बोलते हुए महंत बालकनाथ ने कहा कि उनके कहने से क्या होता है, लेकिन इतना जरूर है कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

"राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री" (ETV Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली

ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत की सियासी "भविष्यवाणी"...चुनाव में BJP 200 सीट भी नहीं कर पाएगी पार

ये भी पढ़ें : "विधायकों की परेड करवाएं, फ्लोर टेस्ट होगा"...खट्टर का बड़ा बयान...दिल्ली के CM पर अटैक, बोले- "अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बजा बाजा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.