झज्जर : राजस्थान के बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की तारीफ करने वाले नेताओं को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
"मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान चले जाना चाहिए " : बीजेपी विधायक और रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए हरियाण के झज्जर आए हुए थे. उन्होंने झज्जर के खेड़ी-खुम्मार समेत कई गांवों में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान पर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला. मणिशंकर अय्यर का पिछले दिनों बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है. इसी बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. वे भारत में रहने के लायक नहीं है. जिन लोगों को पाकिस्तान पसंद है, ऐसे लोगों की भारत में कोई जगह नहीं है. साथ ही ऐसे लोगों का राशन कार्ड पाकिस्तान का बना देना चाहिए और उन्हें सुपुर्द कर देना चाहिए और कह देना चाहिए कि ये तुम्हारी विरासत है और तुम ही इन्हें संभालो.
"राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे" : वहीं नरेंद्र मोदी की जगह अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बना देने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. देश की जनता इसकी चिंता कर रही है और वो नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. उन्हें ही चाहती है और वे देश की भावनाओं के हिसाब से काम करते हैं. वहीं राहुल गांधी के पिछले दिनों दिए गए बयान पर भी उन्होंने तीखा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. इस पर बोलते हुए महंत बालकनाथ ने कहा कि उनके कहने से क्या होता है, लेकिन इतना जरूर है कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली
ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत की सियासी "भविष्यवाणी"...चुनाव में BJP 200 सीट भी नहीं कर पाएगी पार