ETV Bharat / bharat

एमपी पुलिस का UAE-US को टक्कर, एडवांस वैन, हाईटेक डैशबोर्ड, बॉडी वार्न कैमरा वाले कॉप करेंगे क्राइम कंट्रोल - MP Police Will Change Like USA

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 7:10 PM IST

मध्य प्रदेश पुलिस को एडवांस फीचर्स से लैस 200 गाड़ियां देने को लेकर नए टेंडर का प्रावधान किया गया है. इस डायल-100 गाड़ियों में डैशबोर्ड कैमरा, वॉइस कॉल, स्ट्रेचर सहित अन्य एडवांस सुविधाएं होंगी. ऐसा होने से पुलिसकर्मी अपने कार्यों के प्रति लापरवाही नहीं कर पाएंगे.

MP POLICE BOUGHT 200 HITECH VEHICLE
यूएसए और यूएई को टक्कर देगी मध्य प्रदेश पुलिस (Etv Bharat)

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अब आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने जा रही है. इसके लिए यूएसए और यूएई की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को एडवांस फीचर्स से लैस डायल 100 की 200 गाड़ियां देने की तैयारियां हो रही हैं. इन गाड़ियों में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग, वॉइस कॉल, एसएमएस, सोशल मीडिया, पैनिक बटन सहित अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे. इनके अलावा इन वाहनों में स्ट्रेचर भी दिया जाएगा.

डायल 100 वाहनों में लगेंगे डैशबोर्ड कैमरा

बता दें कि डायल-100 के नए वाहन डैशबोर्ड कैमरा से लैस होंगे. जिससे आसपास की घटनाएं भी रिकॉर्ड होंगी. यह कैमरा इस प्रकार लगाया जाएगा कि अंदर और बाहर दोनों जगह की वीडियो बनाई जा सके. साथ ही इनको डायल-100 कंट्रोल रूम में लाइव देखा जा सकेगा. इससे पुलिसकर्मी भी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और लापरवाही नहीं कर पाएंगे. इन वाहनों में वॉइस काल के अलावा एसएमएस, सोशल मीडिया, पैनिक बटन सहित अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे.

पुलिसकर्मियों के लिए खरीदे जाएंगे बॉडी वार्न कैमरा

डायल 100 में पदस्थ पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा से लैस वर्दी दी जाएगी. जिससे वो जहां भी रहेंगे आसपास की फुटेज रिकॉर्ड होती रहेगी. इससे फायदा यह होगा कि पुलिस किसी इवेंट पर पहुंचकर लोगों से बात करती है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती रहेगी. एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है. इसमें क्षमता के अनुसार चिप भी लगाए जा सकेंगे. इनमें वीडियो की क्वालिटी भी बेहतर होगी. कैमरे की गुणवत्ता इस कदर होगी कि पुलिस और लोगों के बीच हुई हर बात स्पष्ट सुनाई देगी.

नए वाहनों में दिया जाएगा स्ट्रेचर

पुलिस आपराधिक घटनाओं की सूचना पर लोगों की मदद के लिए तो पहुंचती ही है, साथ ही दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को भी अस्पताल तक पहुंचाती है. कई ऐसे मामले हुए जब एंबुलेंस के पहुंचने के पहले ही डायल 100 की एफआरवी पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया. ऐसे में एफआरवी को स्ट्रेचर की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी. अब नए वाहनों में स्ट्रेचर भी दिया जाएगा, ताकि सड़क से घायल को उठाकर एफआरवी में आसानी से रखा जा सके.

जल्द मिलेंगे एडवांस फीचर्स से लैस 200 वाहन

दरअसल एमपी में बीते 8 साल से चल रही डायल-100 में कई वाहन कंडम भी हो चुके हैं. कई स्थानों पर किराए के वाहनों से भी काम चलाया जा रहा है, इसलिए नए वाहनों की खरीदी की जानी है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश पुलिस की एडवांस फीचर्स से लैस डायल 100 की 200 गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. नए टेंडर में इसका प्रावधान किया गया है. इसके बाद पूरे प्रदेश में लोगों की मदद करने के लिए संचालित एफआरवी की संख्या 1200 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन का बड़ा फैसला, एमपी पुलिस को दिया फ्री हैंड, अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश

रीवा से जिस 6 माह के बच्चे का हुआ अपहरण उसे मुंबई से खोज लाई एमपी पुलिस, एक नहीं दो-दो बार बेचा गया था मासूम

रिस्पांस टाइम कम करने का प्रयास

एडीजी टेली कम्यूनिकेशन आदर्श कटियार ने बताया कि ''एमपी में पुलिस की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एडवांस फीचर्स से लैस 200 डायल 100 वाहन खरीदे जाने हैं. इनमें डैश बोर्ड कैमरा भी लगा होगा. साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी में बॉडी वार्न कैमरे लगाए जाएंगे. नए वाहनों को खरीदने का मुख्य मकसद घटनाओं पर पुलिस के रिस्पांस टाइम को कम करना और पारदर्शिता के साथ जांच करना है.''

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अब आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने जा रही है. इसके लिए यूएसए और यूएई की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को एडवांस फीचर्स से लैस डायल 100 की 200 गाड़ियां देने की तैयारियां हो रही हैं. इन गाड़ियों में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग, वॉइस कॉल, एसएमएस, सोशल मीडिया, पैनिक बटन सहित अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे. इनके अलावा इन वाहनों में स्ट्रेचर भी दिया जाएगा.

डायल 100 वाहनों में लगेंगे डैशबोर्ड कैमरा

बता दें कि डायल-100 के नए वाहन डैशबोर्ड कैमरा से लैस होंगे. जिससे आसपास की घटनाएं भी रिकॉर्ड होंगी. यह कैमरा इस प्रकार लगाया जाएगा कि अंदर और बाहर दोनों जगह की वीडियो बनाई जा सके. साथ ही इनको डायल-100 कंट्रोल रूम में लाइव देखा जा सकेगा. इससे पुलिसकर्मी भी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और लापरवाही नहीं कर पाएंगे. इन वाहनों में वॉइस काल के अलावा एसएमएस, सोशल मीडिया, पैनिक बटन सहित अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे.

पुलिसकर्मियों के लिए खरीदे जाएंगे बॉडी वार्न कैमरा

डायल 100 में पदस्थ पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा से लैस वर्दी दी जाएगी. जिससे वो जहां भी रहेंगे आसपास की फुटेज रिकॉर्ड होती रहेगी. इससे फायदा यह होगा कि पुलिस किसी इवेंट पर पहुंचकर लोगों से बात करती है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती रहेगी. एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है. इसमें क्षमता के अनुसार चिप भी लगाए जा सकेंगे. इनमें वीडियो की क्वालिटी भी बेहतर होगी. कैमरे की गुणवत्ता इस कदर होगी कि पुलिस और लोगों के बीच हुई हर बात स्पष्ट सुनाई देगी.

नए वाहनों में दिया जाएगा स्ट्रेचर

पुलिस आपराधिक घटनाओं की सूचना पर लोगों की मदद के लिए तो पहुंचती ही है, साथ ही दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को भी अस्पताल तक पहुंचाती है. कई ऐसे मामले हुए जब एंबुलेंस के पहुंचने के पहले ही डायल 100 की एफआरवी पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया. ऐसे में एफआरवी को स्ट्रेचर की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी. अब नए वाहनों में स्ट्रेचर भी दिया जाएगा, ताकि सड़क से घायल को उठाकर एफआरवी में आसानी से रखा जा सके.

जल्द मिलेंगे एडवांस फीचर्स से लैस 200 वाहन

दरअसल एमपी में बीते 8 साल से चल रही डायल-100 में कई वाहन कंडम भी हो चुके हैं. कई स्थानों पर किराए के वाहनों से भी काम चलाया जा रहा है, इसलिए नए वाहनों की खरीदी की जानी है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश पुलिस की एडवांस फीचर्स से लैस डायल 100 की 200 गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. नए टेंडर में इसका प्रावधान किया गया है. इसके बाद पूरे प्रदेश में लोगों की मदद करने के लिए संचालित एफआरवी की संख्या 1200 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन का बड़ा फैसला, एमपी पुलिस को दिया फ्री हैंड, अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश

रीवा से जिस 6 माह के बच्चे का हुआ अपहरण उसे मुंबई से खोज लाई एमपी पुलिस, एक नहीं दो-दो बार बेचा गया था मासूम

रिस्पांस टाइम कम करने का प्रयास

एडीजी टेली कम्यूनिकेशन आदर्श कटियार ने बताया कि ''एमपी में पुलिस की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एडवांस फीचर्स से लैस 200 डायल 100 वाहन खरीदे जाने हैं. इनमें डैश बोर्ड कैमरा भी लगा होगा. साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी में बॉडी वार्न कैमरे लगाए जाएंगे. नए वाहनों को खरीदने का मुख्य मकसद घटनाओं पर पुलिस के रिस्पांस टाइम को कम करना और पारदर्शिता के साथ जांच करना है.''

Last Updated : Jun 27, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.