ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024: 'विष्णु' और 'मोहन' ने ली छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाने की शपथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मुख्य अतिथि बने. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की तारीफ की.

state foundation day
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:54 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य अपना 24वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मना रहा है. 1 नवंबर से स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने राज्योत्सव के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मोहन यादव को आमंत्रित किया. कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मोहन यादव का शानदार स्वागत डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया. राज्योत्सव का कार्यक्रम नवा रायपुर के राज्योत्सव परेड ग्राउंड में किया गया है.

''भांचा राम की नगरी लिखेगी विकास की गाथा'': सीएम ने राज्योत्सव के मंच से बोलते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ की धरती बड़ी पावन नगरी की धरती रही है. यहां श्री राम ने अपने वनवास का सबसे ज्यादा वक्त बिताया. राम जी का ननिहाल भी छत्तीसगढ़ में है. माता कौशल्या की भी ये धरती है. सीएम साय ने कहा कि आज के खास दिन पर हमने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव जी को निमंत्रण दिया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार किया. मोहन यादव सीएम मध्य प्रदेश के सीएम ही नहीं बल्कि हमारे परिवार के भी सदस्य हैं.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 (ETV Bharat)

रमन सिंह की तारीफ: साय ने कहा कि मेरी कामना है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों तेजी से विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ते रहे. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास का बड़ा श्रेय चाउर वाले बाबा जो विकास पुरुष भी हैं उनको जाता है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा रमन सिंह की मेहनत की वजह से बना. पीडीएस की जो व्यवस्था छत्तीसगढ़ में बनी और पूरे देश के लिए मानक बनी वो रमन सिंह की वजह से बनी. साय ने कहा कि हमने जो भी वादा अपनी गारंटी में किया है उसे पूरा करेंगे. धान खरीदी से लेकर रामलला दर्शन और पीएससी घोटाले की जांच पर हम लगातार आगे बढ़े. हर वादे को हमने पूरा किया.

छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है. विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमने विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा हम पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मिलकर विकास की नई गाथा लिखेगा. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ: मोहन यादव ने कहा कि ये बीजेपी में ही संभव है कि हम जैसे दो लोगों को यहां सीएम के पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. ये बीजेपी के लोकतंत्र में ही संभव हो सकता है. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सगे भाई हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का जन्म एक ही तारीख को हुआ है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़िया बड़े भोले होते हैं. 55 सालों तक इस प्रदेश की उपेक्षा कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने की.

''डबल इंजन की सरकार में बेहतर काम'': मोहन यादव ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ डबल इंजन सरकार के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. माता कौशल्या का इस धरती से संबंध रहा है. छत्तीसगढ़ का गौरवशाली अतीत रहा है. मोहन यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण को लेकर जो भी प्रतीक और चिन्ह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में है उनको हम मिलकर विकसित करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जिन क्षेत्रों में विकास की जरुरत होगी वहां विकास का काम हम लोग दोनों राज्य मिलकर करेंगे.

नक्सलवादियों के खिलाफ जिस तरह का अभियान सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने चलाया है वो काबिले तारीफ है. छत्तीसगढ़ में अब राम राज्य आ गया है. हम छत्तीसगढ़ के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे. हम मिलकर विकास के कामों में आगे चलेंगे. आज छत्तीसगढ़ के हाथी मेहमान बनकर मध्य प्रदेश आने लगे हैं. ये बड़ी खुशी की बात है. हाथी भी हमारे साथी हैं. :मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

साय ने भेंट किया मोहन यादव को छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह: सीएम विष्णु देव साय ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. प्रतीक चिन्ह में छत्तीसगढ़ के जंगल, जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई है, साथ ही उनको संरक्षित और संवर्धित करने के संदेश भी लिखे गए हैं. मोहन यादव ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आप लोगों ने इस पावन कार्यक्रम में मुझे अतिथि के तौर पर बुलाया और सम्मानित किया.

कविता वासनिक की आवाज से गूंजेगा राज्योत्सव कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़ का जश्न ए राज्योत्सव, उपराष्ट्रपति और एमपी के सीएम करेंगे शिरकत, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: 11000 दीयों के साथ 25वें साल का स्वागत

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य अपना 24वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मना रहा है. 1 नवंबर से स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने राज्योत्सव के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मोहन यादव को आमंत्रित किया. कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मोहन यादव का शानदार स्वागत डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया. राज्योत्सव का कार्यक्रम नवा रायपुर के राज्योत्सव परेड ग्राउंड में किया गया है.

''भांचा राम की नगरी लिखेगी विकास की गाथा'': सीएम ने राज्योत्सव के मंच से बोलते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ की धरती बड़ी पावन नगरी की धरती रही है. यहां श्री राम ने अपने वनवास का सबसे ज्यादा वक्त बिताया. राम जी का ननिहाल भी छत्तीसगढ़ में है. माता कौशल्या की भी ये धरती है. सीएम साय ने कहा कि आज के खास दिन पर हमने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव जी को निमंत्रण दिया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार किया. मोहन यादव सीएम मध्य प्रदेश के सीएम ही नहीं बल्कि हमारे परिवार के भी सदस्य हैं.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 (ETV Bharat)

रमन सिंह की तारीफ: साय ने कहा कि मेरी कामना है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों तेजी से विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ते रहे. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास का बड़ा श्रेय चाउर वाले बाबा जो विकास पुरुष भी हैं उनको जाता है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा रमन सिंह की मेहनत की वजह से बना. पीडीएस की जो व्यवस्था छत्तीसगढ़ में बनी और पूरे देश के लिए मानक बनी वो रमन सिंह की वजह से बनी. साय ने कहा कि हमने जो भी वादा अपनी गारंटी में किया है उसे पूरा करेंगे. धान खरीदी से लेकर रामलला दर्शन और पीएससी घोटाले की जांच पर हम लगातार आगे बढ़े. हर वादे को हमने पूरा किया.

छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है. विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमने विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा हम पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मिलकर विकास की नई गाथा लिखेगा. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ: मोहन यादव ने कहा कि ये बीजेपी में ही संभव है कि हम जैसे दो लोगों को यहां सीएम के पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. ये बीजेपी के लोकतंत्र में ही संभव हो सकता है. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सगे भाई हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का जन्म एक ही तारीख को हुआ है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़िया बड़े भोले होते हैं. 55 सालों तक इस प्रदेश की उपेक्षा कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने की.

''डबल इंजन की सरकार में बेहतर काम'': मोहन यादव ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ डबल इंजन सरकार के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. माता कौशल्या का इस धरती से संबंध रहा है. छत्तीसगढ़ का गौरवशाली अतीत रहा है. मोहन यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण को लेकर जो भी प्रतीक और चिन्ह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में है उनको हम मिलकर विकसित करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जिन क्षेत्रों में विकास की जरुरत होगी वहां विकास का काम हम लोग दोनों राज्य मिलकर करेंगे.

नक्सलवादियों के खिलाफ जिस तरह का अभियान सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने चलाया है वो काबिले तारीफ है. छत्तीसगढ़ में अब राम राज्य आ गया है. हम छत्तीसगढ़ के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे. हम मिलकर विकास के कामों में आगे चलेंगे. आज छत्तीसगढ़ के हाथी मेहमान बनकर मध्य प्रदेश आने लगे हैं. ये बड़ी खुशी की बात है. हाथी भी हमारे साथी हैं. :मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

साय ने भेंट किया मोहन यादव को छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह: सीएम विष्णु देव साय ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. प्रतीक चिन्ह में छत्तीसगढ़ के जंगल, जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई है, साथ ही उनको संरक्षित और संवर्धित करने के संदेश भी लिखे गए हैं. मोहन यादव ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आप लोगों ने इस पावन कार्यक्रम में मुझे अतिथि के तौर पर बुलाया और सम्मानित किया.

कविता वासनिक की आवाज से गूंजेगा राज्योत्सव कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़ का जश्न ए राज्योत्सव, उपराष्ट्रपति और एमपी के सीएम करेंगे शिरकत, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: 11000 दीयों के साथ 25वें साल का स्वागत
Last Updated : Nov 4, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.