समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलर्स में लूट की घटना सामने आयी है. करीब डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात की लूट की गई है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डेढ़ करोड़ की लूट : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद आराम से घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.
विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटा : कर्मचारियों ने बताया कि रात के आठ बजे के करीब दुकान बंद करने की तैयारी हो रही थे. दुकान के बाहर जैसे ही शटर गिराने के लिए आए, तभी बदमाश एक-एक कर अंदर घुस गए और हथियार के बल पर जेवरात लूटने लगे. कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपीः इसके बाद अपराधियों ने ज्वेलरी को साथ लाए बोरे में भरा और फरार हो गए हैं. घटना की सूचना पर एएसपी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना व अन्य थाने की समस्तीपुर पुलिस टीम छानबीन में जुट गई है. शहर से बाहर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.
शहर में नाकेबंदी, CCTV खंगाल रही पुलिस : एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि शटर बंद रहने के कारण बाहर के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हुई. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी आराम से फरार हो गए हैं. पूरे इलाके में नाकेबंदी करते हुए छापेमारी की जा रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. हथियार के बल पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. शहर में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा." - संजय कुमार पांडे, एएसपी
यह भी पढ़ेंः आगे-आगे चोर पीछे-पीछे महाराष्ट्र पुलिस, समस्तीपुर में 2.46 करोड़ के गहने के साथ 2 चोर गिरफ्तार