ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव को लेकर JJP ने बनाई कमेटी, गठबंधन पर NDA से करेगी चर्चा, 7 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

Loksabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन होगा या नहीं, ये अब तक तय नहीं है. इस बीच जेजेपी ने 5 सदस्यीय कमेटी बना दी है जो चुनाव को लेकर एनडीए से चर्चा करेगी और 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद ही तय होगा कि बीजेपी के साथ जेजेपी लोकसभा के चुनावी रण में एक साथ उतरेगी या नहीं.

Loksabha Elections 2024 NDA BJP JJP Alliance Controversy Dushyant Chautala Manohar lal Khattar Haryana News
लोकसभा चुनाव को लेकर JJP ने बनाई कमेटी, गठबंधन पर NDA से करेगी चर्चा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 3, 2024, 7:53 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर JJP ने बनाई कमेटी, गठबंधन पर NDA से करेगी चर्चा

करनाल : लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. रविवार को जेजेपी ने करनाल में बैठक की और लोकसभा चुनाव पर मंथन किया. बैठक के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा है कि चुनाव को लेकर कमेटी बना दी गई है जो एनडीए से चुनाव को लेकर चर्चा करेगी.

जेजेपी ने बनाई 5 मेंबर्स की कमेटी : लोकसभा चुनाव को लेकर करनाल के घरौंडा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कार्यकारिणी और नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. कार्यक्रम में जेजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा. बैठक में शामिल होने पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बोलते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए से चर्चा करेगी और 7 दिन में अपनी रिपोर्ट पीएसी को सौंपेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अभी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के साथ एनडीए की बैठक हुई है और आने वाले दिनों में जेजेपी के साथ भी चर्चा होगी जिसके बाद कोई निष्कर्ष निकलेगा.

Loksabha Elections 2024 NDA BJP JJP Alliance Controversy Dushyant Chautala Manohar lal Khattar Haryana News
जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

सीट शेयरिंग पर बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते : आपको बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जेजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर बन रहे संशय के बीच जेजेपी ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो एनडीए से पूरे मामले में चर्चा करेगी और इसके बाद ही तय होगा कि गठबंधन में बीजेपी-जेजेपी चुनाव लड़ेगी या नहीं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस खुद को बड़ी पार्टी समझती थी, आज वो बैसाखियों पर आ चुकी है. जिस तरह से कुरुक्षेत्र की सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दी है, उससे साफ है कि कांग्रेस अब कमज़ोर हो चुकी है.

Loksabha Elections 2024 NDA BJP JJP Alliance Controversy Dushyant Chautala Manohar lal Khattar Haryana News
जेजेपी ने करनाल में किया मंथन

गिरदावरी की सीमा बढ़ाई गई : वहीं इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचे नुकसान पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने गिरदावरी की सीमा 15 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है. किसानों के फसल नुकसान का ब्यौरा दो-तीन दिन में मिल पाएगा. किसान अपने नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल के जरिए दे पाएंगे.

पंजाब सरकार देगी MSP तो खत्म होगा आंदोलन : किसान आंदोलन के सवाल पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा 14 फसलों पर एमएसपी दे रहा है, जबकि पंजाब नहीं दे रहा. पंजाब सरकार अगर किसानों को एमएसपी देना शुरू कर देगी तो आंदोलन खत्म हो जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय कांशीराम और चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न देने के लिए सरकार को लिखेगी.

ये भी पढ़ें : लोकसभा के 'रण' के लिए JJP तैयार, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त

लोकसभा चुनाव को लेकर JJP ने बनाई कमेटी, गठबंधन पर NDA से करेगी चर्चा

करनाल : लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. रविवार को जेजेपी ने करनाल में बैठक की और लोकसभा चुनाव पर मंथन किया. बैठक के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा है कि चुनाव को लेकर कमेटी बना दी गई है जो एनडीए से चुनाव को लेकर चर्चा करेगी.

जेजेपी ने बनाई 5 मेंबर्स की कमेटी : लोकसभा चुनाव को लेकर करनाल के घरौंडा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कार्यकारिणी और नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. कार्यक्रम में जेजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा. बैठक में शामिल होने पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बोलते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए से चर्चा करेगी और 7 दिन में अपनी रिपोर्ट पीएसी को सौंपेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अभी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के साथ एनडीए की बैठक हुई है और आने वाले दिनों में जेजेपी के साथ भी चर्चा होगी जिसके बाद कोई निष्कर्ष निकलेगा.

Loksabha Elections 2024 NDA BJP JJP Alliance Controversy Dushyant Chautala Manohar lal Khattar Haryana News
जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

सीट शेयरिंग पर बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते : आपको बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जेजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर बन रहे संशय के बीच जेजेपी ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो एनडीए से पूरे मामले में चर्चा करेगी और इसके बाद ही तय होगा कि गठबंधन में बीजेपी-जेजेपी चुनाव लड़ेगी या नहीं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस खुद को बड़ी पार्टी समझती थी, आज वो बैसाखियों पर आ चुकी है. जिस तरह से कुरुक्षेत्र की सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दी है, उससे साफ है कि कांग्रेस अब कमज़ोर हो चुकी है.

Loksabha Elections 2024 NDA BJP JJP Alliance Controversy Dushyant Chautala Manohar lal Khattar Haryana News
जेजेपी ने करनाल में किया मंथन

गिरदावरी की सीमा बढ़ाई गई : वहीं इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचे नुकसान पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने गिरदावरी की सीमा 15 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है. किसानों के फसल नुकसान का ब्यौरा दो-तीन दिन में मिल पाएगा. किसान अपने नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल के जरिए दे पाएंगे.

पंजाब सरकार देगी MSP तो खत्म होगा आंदोलन : किसान आंदोलन के सवाल पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा 14 फसलों पर एमएसपी दे रहा है, जबकि पंजाब नहीं दे रहा. पंजाब सरकार अगर किसानों को एमएसपी देना शुरू कर देगी तो आंदोलन खत्म हो जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय कांशीराम और चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न देने के लिए सरकार को लिखेगी.

ये भी पढ़ें : लोकसभा के 'रण' के लिए JJP तैयार, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.