लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से अखिलेश यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री जदयू के नेता नीतीश कुमार व टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू से बातचीत करके आगे की रूपरेखा तय करेंगे.
इंडिया गठबंधन की कोशिश है कि एनडीए में शामिल जेडीयू टीडीपी जैसे दलों से बातचीत करते हुए उन्हें अपने गठबंधन में साथ लाया जा सके. इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव को इन दोनों बड़े नेताओं से बातचीत करके आगे की रूपरेखा तय करने की जिम्मेदारी दी गई है.
देखना दिलचस्प होगा यह दोनों दल अखिलेश यादव या इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत पर आगे बढ़ते हैं या फिर पूर्व की तरह इंडिया के साथ बने रहते हैं. अखिलेश यादव आज दिल्ली पहुंचेंगे. जहां पर इन दोनों नेताओं से मुलाकात संभावित बताई जा रही है शाम को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में भी अखिलेश यादव शामिल होंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत हुई है समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है अखिलेश यादव के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक फार्मूले और जाति समीकरण के आधार पर टिकट बंटवारे ने अखिलेश यादव को बड़ी सफलता दी है. अखिलेश यादव को मिली सफलता अब तक की सबसे बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ेंः इलेक्शन रिजल्ट्स के देशभर के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अभी ऐसा गुना-गणित
गठबंधन सीट
बीजेपी की अगुवाई वाला NDA 292
सपा-कांग्रेस वाला INDIA 200
अन्य 51
कुल 543
क्या है मैजिक मार्क्स: केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन के लिए कम से कम 272 सीटें होनी चाहिए