ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पीएम मोदी बोले- उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बताया नकली - PM Modi rally in Chandrapur - PM MODI RALLY IN CHANDRAPUR

PM Modi rally in Chandrapur: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नकली शिवसेना बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi Chandrapur Rally.
महाराष्ट्र में पीएम मोदी की पहली रैली.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 7:16 PM IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा INDI गठबंधन ने हमेशा देश को अस्थिरता में झोंका है.INDI गठबंधन की जब तक केंद्र में सरकार रही तब महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही. उन्होंने भारत अघाड़ी, कांग्रेस और ठाकरे ग्रुप की जमकर आलोचना की. उन्होंने उद्धव ठाकरे की शिव सेना (ठाकरे समूह) को नकली शिव सेना बताया. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं.

भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनंगटीवार के लिए सभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम ने कहा, '2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है. एक ओर बीजेपी-NDA है जिसका ध्येय है देश के लिए कड़े फैसले लो और बड़े फैसले लो. दूसरी ओर कांग्रेस और INDI गठबंधन है जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ.' पीएम ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं. आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है. मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना. मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है. पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. आपने NDA को पूर्ण बहुमत दिया. हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है. ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है. कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं. इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं. इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं.

बता दें कि चंद्रपुर और रामटेक में मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें हैं. राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. इस पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी की आज की बैठक अहम होने वाली है.

चंद्रपुर-वाणी-अरनी लोकसभा में चंद्रपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र और यवतमाल जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. चंद्रपुर जिले में राजुरा, बल्लारपुर, चंद्रपुर, वरोरा और यवतमाल जिले में वाणी, अरनी निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 18 लाख 29 हजार 111 मतदाता हैं. इनमें 8 लाख 87 हजार 313 महिला मतदाता और 9 लाख 41 हजार 748 पुरुष मतदाता हैं.

पिछली बार लोकसभा चुनाव में, चंद्रपुर में अभाव का फैक्टर प्रभावी था. बालू धानोरकर को 5 लाख 59 हजार 507 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के हंसराज अहीर को 5 लाख 14 हजार 744 वोट मिले, तो वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी के राजेंद्र महडोले को 1 लाख 12 हजार 71 वोट मिले. बालू धानोरकर ने अहीर को 44 हजार 763 वोटों से हराया था.

बीजेपी नेता हंसराज अहीर का दूध का पारंपरिक कारोबार है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 'दूधवाला या दारूवाला' का मुद्दा उठाया था. बालू धानोरकर ने पलटवार कर सवाल किया था कि जब शराब पर प्रतिबंध है तो शराब कैसे मिलेगी.

पढ़ें: गाजियाबाद में PM मोदी का रोड शो, भगवा रंग की खुली जीप में नजर आए प्रधानमंत्री - PM Modi Road Show In Ghaziabad

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा INDI गठबंधन ने हमेशा देश को अस्थिरता में झोंका है.INDI गठबंधन की जब तक केंद्र में सरकार रही तब महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही. उन्होंने भारत अघाड़ी, कांग्रेस और ठाकरे ग्रुप की जमकर आलोचना की. उन्होंने उद्धव ठाकरे की शिव सेना (ठाकरे समूह) को नकली शिव सेना बताया. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं.

भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनंगटीवार के लिए सभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम ने कहा, '2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है. एक ओर बीजेपी-NDA है जिसका ध्येय है देश के लिए कड़े फैसले लो और बड़े फैसले लो. दूसरी ओर कांग्रेस और INDI गठबंधन है जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ.' पीएम ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं. आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है. मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना. मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है. पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. आपने NDA को पूर्ण बहुमत दिया. हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है. ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है. कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं. इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं. इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं.

बता दें कि चंद्रपुर और रामटेक में मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें हैं. राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. इस पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी की आज की बैठक अहम होने वाली है.

चंद्रपुर-वाणी-अरनी लोकसभा में चंद्रपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र और यवतमाल जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. चंद्रपुर जिले में राजुरा, बल्लारपुर, चंद्रपुर, वरोरा और यवतमाल जिले में वाणी, अरनी निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 18 लाख 29 हजार 111 मतदाता हैं. इनमें 8 लाख 87 हजार 313 महिला मतदाता और 9 लाख 41 हजार 748 पुरुष मतदाता हैं.

पिछली बार लोकसभा चुनाव में, चंद्रपुर में अभाव का फैक्टर प्रभावी था. बालू धानोरकर को 5 लाख 59 हजार 507 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के हंसराज अहीर को 5 लाख 14 हजार 744 वोट मिले, तो वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी के राजेंद्र महडोले को 1 लाख 12 हजार 71 वोट मिले. बालू धानोरकर ने अहीर को 44 हजार 763 वोटों से हराया था.

बीजेपी नेता हंसराज अहीर का दूध का पारंपरिक कारोबार है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 'दूधवाला या दारूवाला' का मुद्दा उठाया था. बालू धानोरकर ने पलटवार कर सवाल किया था कि जब शराब पर प्रतिबंध है तो शराब कैसे मिलेगी.

पढ़ें: गाजियाबाद में PM मोदी का रोड शो, भगवा रंग की खुली जीप में नजर आए प्रधानमंत्री - PM Modi Road Show In Ghaziabad

Last Updated : Apr 8, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.