ETV Bharat / bharat

MUDA Scam : लोकायुक्त ने सीएम सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए किया तलब, 6 नवंबर को देंगे जवाब - MUDA SCAM CASE

Lokayukta police summon Karnataka CM, लोकायुक्त पुलिस ने MUDA मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए तलब किया है.

Karnataka CM Siddaramaiah
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (file photo-ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2024, 7:51 PM IST

मैसूरु : लोकायुक्त पुलिस ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए तलब किया है. इस संबंध में मैसूर लोकायुक्त एसपी टी.जे. उदेश ने सीएम को 6 नवंबर को सुबह 10.30 बजे लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है.

वहीं सीएम सिद्धारमैया ने लोकायुक्त नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वे 6 नवंबर को सुनवाई में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह उपचुनाव की पृष्ठभूमि में आज से शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार में शामिल हैं. बता दें कि मैसूर लोकायुक्त पुलिस मुदा घोटाले की जांच कर रही है. सीएम इस मामले में ए1 आरोपी हैं और उनकी पत्नी पार्वती ए2 आरोपी हैं. इस संबंध में लोकायुक्त के एक अधिकारी ने बताया कि हमने सिद्धारमैया को बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा है.

लोकायुक्त पुलिस मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती और उनके दामाद दामाद मल्लिकार्जना स्वामी और जमीन बेचने वाले देवराजू से पूछताछ कर चुकी है. गौरतलब है कि सिद्धारमैया एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती को 14 भूखंडों का आवंटन किए जाने में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

विवादास्पद योजना के तहत एमयूडीए ने आवासीय परिसर बनाने के लिए भूखंड छोड़ने वालों को उनसे ली गई अविकसित भूमि के बदले में 50 प्रतिशत विकसित भूमि आवंटित की थी.

ये भी पढ़ें- भूमि घोटाले के आरोपों के बीच MUDA चेयरमैन का इस्तीफा, सीएम सिद्धारमैया को लेकर दिया बयान

मैसूरु : लोकायुक्त पुलिस ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए तलब किया है. इस संबंध में मैसूर लोकायुक्त एसपी टी.जे. उदेश ने सीएम को 6 नवंबर को सुबह 10.30 बजे लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है.

वहीं सीएम सिद्धारमैया ने लोकायुक्त नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वे 6 नवंबर को सुनवाई में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह उपचुनाव की पृष्ठभूमि में आज से शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार में शामिल हैं. बता दें कि मैसूर लोकायुक्त पुलिस मुदा घोटाले की जांच कर रही है. सीएम इस मामले में ए1 आरोपी हैं और उनकी पत्नी पार्वती ए2 आरोपी हैं. इस संबंध में लोकायुक्त के एक अधिकारी ने बताया कि हमने सिद्धारमैया को बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा है.

लोकायुक्त पुलिस मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती और उनके दामाद दामाद मल्लिकार्जना स्वामी और जमीन बेचने वाले देवराजू से पूछताछ कर चुकी है. गौरतलब है कि सिद्धारमैया एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती को 14 भूखंडों का आवंटन किए जाने में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

विवादास्पद योजना के तहत एमयूडीए ने आवासीय परिसर बनाने के लिए भूखंड छोड़ने वालों को उनसे ली गई अविकसित भूमि के बदले में 50 प्रतिशत विकसित भूमि आवंटित की थी.

ये भी पढ़ें- भूमि घोटाले के आरोपों के बीच MUDA चेयरमैन का इस्तीफा, सीएम सिद्धारमैया को लेकर दिया बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.