नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ. पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. वहीं 26 जून को 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुनाव हो सकता है. इससे पहले, लोकसभा के स्पीकर का पद रिक्त कर दिया गया है यानी ओम बिरला अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ओम बिरला लोकसभा स्पीकर की रेस में शामिल है यानी उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए भी नामित किया जा सकता है.
हालांकि, भाजपा ने अभी तक लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. स्पीकर को लेकर एनडीए में माथापच्ची जारी है. भाजपा मंगलवार को स्पीकर के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
एनडीए की ओर स्पीकर के लिए इन नामों की चर्चा
एनडीए की ओर से स्पीकर पद के लिए डी. पुरंदेश्वरी, भर्तृहरि महताब और राधा मोहन सिंह के नामों की चर्चा चल रही है. 26 जून को होने वाले चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख सकती है. वहीं एनडीए के सहयोगी दलों में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है.
विपक्षी ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की
वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने संसदीय परंपरा के अनुसार इस बार डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है. विपक्ष ने कहा है कि अगर सरकार डिप्टी स्पीकर पद नहीं देती है तो वे स्पीकर पद के लिए भी उम्मीदवार उतारेंगे. इधर, कांग्रेस नेता और आठ बार के सांसद के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर न बनाने को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- कितनी होती है लोकसभा स्पीकर की सैलरी? पेंशन से लेकर डेली भत्ते तक मिलती हैं कई सुविधाएं