रायपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में बसपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने 11 लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. बस्तर और जांजगीर चांपा में बसपा के प्रत्याशी घोषित हो गए हैं. बस्तर से पूर्व सरपंच आयतु राम मंडावी को तो जांजगीर चांपा से रोहित कुमार डहरिया को बसपा ने टिकट दिया है. ये दोनों सीट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
बस्तर सीट पर कड़ा मुकाबला: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर बीजेपी ने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाजपा ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि कांग्रेस ने अब तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जीत हासिल की थी. बसपा ने उस सीट पर आयतु राम मंडावी पर भरोसा जताया है. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.
जांजगीर में भी कांटे की टक्कर: बात अगर जांजगीर चांपा लोकसभा सीट की करें तो यहां भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने इस सीट पर कमलेश जांगड़े को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया पर भरोसा जताया है. इस बीच बसपा ने रोहित कुमार डहरिया पर भरोसा जताया है. पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजपी के गुहाराम अजगले ने जीत दर्ज की थी.जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.