बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची खास खूबियों से भरी है. टिकट का इंतजार कर रहे तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में से एक को टिकट नहीं मिला. बीजेपी ने इसकी घोषणा नहीं करके इसे सस्पेंस में रखा है.
इस लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रहे डीवी सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकें की और चुनावी मुकाबले की तैयारी भी की. पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने और आर अशोक को विपक्ष का नेता चुने जाने के बाद उन्हें टिकट मिलने का भरोसा था लेकिन आखिरकार पार्टी आलाकमान ने पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा को टिकट नहीं दिया. वह मौजूदा सांसद हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को टिकट दिया गया तो वे हैरान रह गए.
एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह लोकसभा चुनाव लड़ने का सपना देखा था. हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद शिवकुमार उदासी ने घोषणा की है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस बीच राज्य में बीजेपी के सत्ता गंवाने के बाद उन्हें विपक्ष की सीट मिलने की उम्मीद थी. कहा जाता है कि विजयेंद्र को बीजेपी अध्यक्ष और आर अशोक को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने के बाद बोम्मई के लोगों को यकीन हो गया था कि उनके पास भी राज्य की राजनीति में कोई मौका नहीं है.
चर्चा है कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार दोबारा सत्ता में आएगी और कहा जा रहा है कि इस पृष्ठभूमि में यह गणना की गई है कि अगर वह राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिलेगा. मौजूदा सांसद शिवकुमार उदासी के चुनाव लड़ने से हटने का फायदा उठाते हुए बोम्मई ने भाजपा आलाकमान स्तर पर हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. पार्टी ने बसवराज बोम्मई के लिए टिकट की भी घोषणा इस इरादे से की है कि वह एक उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होकर भाजपा में लौटने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी लोकसभा का टिकट चाहते हैं. भाजपा में लौटते समय, वह धारवाड़ या हावेरी निर्वाचन क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव लड़ने में रुचि रखते थे. बीजेपी की ओर से जारी सूची में उन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिन पर जगदीश शेट्टार की नजर थी. धारवाड़ में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को टिकट मिला है, जबकि हावेरी में पूर्व सीएम बोम्मई को टिकट मिला है. बीजेपी इस बात को लेकर उत्सुक है कि पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को कहां से टिकट दिया जाए.
केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद बीजेपी आलाकमान शुरू से ही बेलगाम सीट से जगदीश शेट्टार को मैदान में उतारने के बारे में सोच रहा थी. बीजेपी आलाकमान ने उपचुनाव में मामूली अंतर से जीत हासिल करने वाले सुरेश अंगड़ी की पत्नी मंगला अंगड़ी की जगह पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को लोकसभा चुनाव में उतारने पर गंभीरता से विचार किया है और अपने फैसले को फिलहाल सस्पेंस में रखा है.