लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हुआ. रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद सीट पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक लगभग इन आठों सीटों पर 60.54 फीसद मतदान हुआ. हालांकि यह आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है. क्योंकि कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद जो वोटर लाइन में लगे थे, उनका आंकड़ा अपडेट नहीं हो सका है. बता दें कि 8 सीटों पर कुल 7689 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वोटिंग खत्म होने तक बिजनौर में 60%, कैराना में 61.17%, मुरादाबाद में 62.5%, मुजफ्फरनगर में 60.02%, नगीना में 61%, पीलीभीत में 63.22%, रामपुर में 52.42% और सहारनपुर में 66.55 फीसदी मतदान पांच बजे तक हुआ है.
5 बजे तक 57 फीसदी हुआ मतदानः यूपी में शाम 5 बजे तक 57.54% मतदान हुआ है. बिजनौर में 54.68%, कैराना में 58.68%, मुरादाबाद में 57.65%, मुजफ्फरनगर में 54.91%, नगीना में 58.05%, पीलीभीत में 60.23%, रामपुर में 52.42% और सहारनपुर में 63.29 फीसदी मतदान पांच बजे तक हुआ है.
3 बजे तक 47 फीसद मतदान हुआः रामपुर और कैराना के एक-एक बूथ पर ईवीएम में खराबी से थोड़ी दिक्कत आई. पीलीभीत के एक गांव में ग्रामीणों ने रोड के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मुजफ्फरनगर में फेरों के बाद एक दुल्हन वोट डालने पहुंची. उसे देखकर लोग हैरान रह गए. वह शादी के जोड़े में ही मतदान करने पहुंची. उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक कुल 47% मतदान हुआ. सहारनपुर में 53.31% , कैराना में 48.92%, मुजफ्फरनगर में 45.18%, बिजनौर में 45.70%, नगीना में 48.15%, मुरादाबाद में 46.28%, रामपुर में 42.77%, पीलीभीत में 49.06% मतादान हुआ.
1 बजे तक 36.9 फीसद वोटिंग हुई थीः बिजनौर में 36.08 प्रतिशत, कैराना में 37.92 प्रतिशत, मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, नगीना में 38.5 प्रतिशत, पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत, रामपुर में 32.86 प्रतिशत और सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल आठ सीटों पर सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक अब तक 36.96 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
सुबह 11 बजे तक 12.66 फीसद मतदान हुआ थाः इससे पूर्व सुबह सुबह 11 बजे तक बिजनौर में 25.50 प्रतिशत, कैराना में 25.89 प्रतिशत, मुरादाबाद में 23.35 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 22.62 प्रतिशत, नगीना में 26.89 प्रतिशत, पीलीभीत में 26.94 प्रतिशत, रामपुर में 20.71 प्रतिशत और सहारनपुर में 29.84 प्रतिशत हुआ था. जबकि पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बिजनौर में सुबह 9 बजे तक सबसे कम 9.3 प्रतिशत मतदान हुआ. आठों सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.66 प्रतिशत मतदान हुआ.
रामपुर लोकसभा सीट
ईवीएम खराब होने से दिक्कत : रामपुर के स्वार के रायपुर गांव के बूथ पर ईवीएम खराब हो गई. 118 मतदान केंद्र की ईवीएम में खराबी से वोटरों को परेशान होना पड़ा. रामपुर में बूथों पर सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे. सपा प्रत्याशी मोहिबुल्ला नदवी मतदान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बार रामपुर में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी के लिए मतदान किया है. रामपुर की जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है.आजम खान की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा आजम खान नाराज नहीं हैं, वह हमारे साथ हैं. रामपुर के रायपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में 2 ईएवीएम में कुछ समस्या आई. इससे बूथ नंबर 209 और 118 पर कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहा. मशीनों के सही होने के बाद दोबारा मतदान शुरू कराया गया.
रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दनियापुर के प्राथमिक विद्यालय में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान करें. रामपुर में आजम खान के परिवार के बिना चुनाव हो रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है यह प्रजातंत्र के लिए बेहतर है. वहीं रामपुर में बसपा प्रत्याशी जीशान खान ने भी मतदान किया. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख की विधानसभा में चुनाव का बहिष्कार: रामपुर की विधानसभा बिलासपुर क्षेत्र में ग्राम बलभद्रपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से उनके गांव में रोड नहीं है. कई बार मंत्री और सांसद से भी इसकी शिकायत की लेकिन रोड नहीं बना. इसके बाद हमने निर्णय लिया कि अगर रोड नहीं तो वोट नहीं. इसीलिए ग्राम वासियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. शिकायतकर्ता लक्ष्मण गंगवार ने कहा कि हमारे गांव में 2 किलोमीटर का एक कच्चा रास्ता है, पिछले 40 वर्षों से विधायक और सांसद को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. रोड नहीं होने से बच्चे स्कूल टाइम से नहीं पहुंच पाते. मरीज़ टाइम से डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते. हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इसलिए सभी ग्राम वासियों ने सोच समझकर यह निर्णय लिया है और लोकसभा चुनाव का पूर्ण तरीके से बहिष्कार किया है.
पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने किया मतदान : रामपुर में पूर्व सांसद नवाब जुल्फिकार अली खान की पत्नी बेगम नूर बानो ने भी मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बेगर नूर बानो ने कहा कि लोगों की तरह मैंने भी उम्मीद के साथ मतदान किया है. हम लोगों के लिए रोजगार चाहते हैं, रोजगार मिलेगा तो तरक्की होगी. महंगाई को लेकर आपस में एक होना बहुत ज्यादा जरूरी .है अगर हम आपसी झगड़ों में या मजहबी झगड़ों में पड़ गए तो फिर हमारे देश का रखवाला कोई नहीं होगा.
रामपुर में हमजा मियां ने किया मतदान : पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां के बेटे नवाब जादा हैदर अली खान अपनी पत्नी संग जिला पंचायत पहुंचे. यहां दोनों ने मतदान किया. साल 2022 में विधानसभा स्वार से अपना दल एस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हमजा मियां कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हुए है.
जिले में कुल मतदाता 1731194 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 915683 हैं, जबकि महिला मतदाता 815352 हैं. कुल बूथों की संख्या 1789 बूथ हैं. यहां 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. लगभग 1071 मतदान केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी से यहां घनश्याम सिंह लोधी मैदान में हैं. 'इंडी' गठबंधन समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह नदवी प्रत्याशी हैं. बहुजन समाज पार्टी से जीशान खान हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा हैं. यहां मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी के बीच में ही माना जा रहा है.
पीलीभीत लोकसभा सीट
ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं : पीलीभीत के ऑफिसर कॉलोनी से रोड न बनने से गांव बक्सपुर के लोग नाराज हैं. वे बूथों पर मतदान के लिए नहीं गए. बूथ के बाहर तमाम ग्रामीण खड़े हुए हैं. सुबह से यहां अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. ग्रामीणों के आक्रोश को लेकर प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचा है. ऑफिसर कॉलोनी के पीछे से कई सालों से बक्शपुर सहित कई गांव के लोगों की आवाजाही होती थी. करीब 2 माह पहले प्रशासन ने इस रास्ते को दीवार उठाकर बंद करवा दिया.
वहीं बीसलपुर विधानसभा के पुरैना गांव में पुल निर्माण को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया गया. एक घंटे तक वोटिंग नहीं हुई. डीएम संजय कुमार सिंह ने अफसरों को ग्रामीणों को समझाने के लिए भेजा. पीलीभीत के पूरनपुर तहसील और सिमरिया गांव में ईवीएम में गड़बड़ी की समस्या सामने आई. दूसरी मशीन से वोटिंग शुरू कराई गई. एसडीएम राजेश शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. मंगतपुर कंपोजिट बिद्यालय बूथ संख्या 219 पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया. यहां सुबह 10 बजे तक मात्र 9 मतदाताओं ने ही वोट डाले. पीलीभीत के जहानाबाद के सिरसी में ईवीएम में खराबी से करीब खराबी डेढ़ घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.
वहीं दूसरी ओर बीसलपुर के गांव बैदखेड़ा में पुलिस ने बूथ पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे ग्रामीणों ने भगदड़ मच गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.
रूस की रहने वाली टटियाना ने पीलीभीत में किया मतदानः रूस के मोलडवा की रहने वाली टटियाना जायसवाल ने पति नीरज के साथ पीलीभीत के बिलसंडा में मतदान किया. मतदान के बाद टटियाना ने बताया कि पीलीभीत अभी विकास से पीछे है. यहां विकास होना चाहिए. उन्होंने अपना मत विकास के मुद्दे और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया है. उन्होंने अन्य लोगों से भी इन्हीं मुद्दों पर मतदान की अपील की है. बता दें किटटियाना जायसवाल बीते लंबे समय से पति के साथ पीलीभीत में रहने के बाद नागरिकता मिली है.
पुलिस से भिड़े पोलिंग एजेंट : जीजीआईसी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंटों ने पुलिस पर उन्हें रोकने का आरोप लगाया. भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने डीएम से बात करने की बात कही. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने शुक्रवार की सुबह पहले पूजा की. इसके बाद मतदान के लिए रवाना हो गए.
यहां से भाजपा से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर 2004 से लेकर अब तक भाजपा का कब्जा रहा है. 1996 में गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी जनता दल से पहली बार सांसद बनीं थीं. मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी ने इस सीट पर 20 साल तक जीत हासिल करते रहे. इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य यहां से मैदान में नहीं है. इंडी गठबंधन के तहत सपा ने भगवत शरण गंगवार को मैदान में उतारा है. बसपा ने अनीस अहमद खान प्रत्याशी हैं.
सहारनपुर लोकसभा सीट
सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने भी वोट डाला. पीएनटी सेंटर पर पहुंचकर उन्होंने मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है. सभी नागरिकों को इस महापर्व में भाग लेना चाहिए. सहारनपुर में मंडी के झोटे वाला में बूथ नंबर 62 पर ईवीएम खराब हो गई. एक घंटे से यहां मतदान रुका रहा .
सहारनपुर सीट से गठबंधन की ओर से इमरान मसूद चुनावी मैदान में हैं. यह सीट कांग्रेस के खाते में है. इमरान मसूद प्रदेश में करीब 20 साल से सक्रिय हैं. इस सीट से भाजपा से राघव लखनपाल शर्मा और बसपा से माजिद अली चुनाव मैदान में हैं. जिले में 18 लाख 55 हजार 310 मतदाता हैं.
कैराना लोकसभा सीट
ईवीएम खराब, सपा ने दर्ज कराई शिकायत : कैराना के शामली में बूथ संख्या 46 पर ईवीएम खराब हो गई. समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर चुनाव आयोग और अधिकारियों से शिकायत की. जिला निर्वाचन अधिकारी शामली रविंद्र सिंह ने बताया कि बूथ पर पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से वार्ता की गई है. बूथ पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.
कैराना के शामली के दिल्ली रोड स्थित मतदान केंद्र मदरसा इमदादिया रशीदिया में ईवीएम की खराबी के कारण करीब आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हो पाया. शिकायत पर तकनीकी टीम ने समस्या का समाधान किया. बाबरी क्षेत्र के हिरनवाडा के बूथ संख्या 299 पर EVM खराब होने के चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. मतदाता वोटिंग के लिए बूथ के बाहर बैठकर इंतजार करते नजर आए.
कैराना में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने भी मतदान किया. कैरकी जैन धर्मशाला में बूथ संख्या 255 पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के 400 पार वाले दावे में सच्चाई नहीं है. भाजपा ने धरातल पर कोई काम नहीं किया.
कैराना में 2.5 फीट के अंजीम मंसूरी भी मतदान करने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी बुसरा भी थी. इस दौरान अजीम मंजूरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी को कैराना आना चाहिए. कहा कि यहां के लोगों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलनी चाहिए. वह भाईचारे और मोहब्बत के लिए वोट डालने आए हैं.
अजीम उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब शादी न हो पाने की वजह से वह पुलिस के पास पहुंच गए थे. इसके बाद उनकी ही लंबाई के बराबार की बुसरा से उनका निकाह हो गया था.
कैराना लोकसभा सीट में 5 विधानसभाएं आती हैं. इनमें शामली, थानाभवन, कैराना, नकुड़ व गंगोह हैं. यहां कुल 1750 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. कुल 17 लाख 22 हजार 432 वोटर हैं. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां भाजपा, बसपा और सपा समेत कुल 14 प्रत्याशी आजमाइश कर रहे हैं. यहां भाजपा से प्रदीप चौधरी, जबकि बसपा से श्रीपाल राणा चुनावी मैदान में हैं.
नगीना लोकसभा सीट
नगीना में सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भी मतदान कर चुके हैं. उन्होंने लोगों से मतदान के महापर्व में शामिल होने की अपील की.
इस सीट से भाजपा से ओम कुमार, सपा से मनोज कुमार जबकि बसपा से सुरेंद्र पाल सिंह उम्मीदवार हैं इस सीट पर 50 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी यहां से सियासी मैदान में हैं. नगीना में कुल 1654 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल मतदाता 1644909 हैं, इनमें 772485 महिला जबकि 872364 पुरुष हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी जीते थे. यहां भी पांच विधानसभाएं आती हैं.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट
मुजफ्फरनगर में सपा विधायक की गाड़ी सीज : मुजफ्फरनगर में सपा विधायक पंकज मलिक की गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रचार बंद होने के बावजूद लोगों से वोट मांग रहे थे. कार्रवाई के बाद विधायक ऑटो से रवाना हो गए. वहीं विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान ने चरथावल के अपने पैतृक गांव कुटबी में मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे गांव में आने वाले सभी मेहमान हैं. हमने तो उन्हें कुछ नहीं कहा. उन्होंने तो हमारे ऊपर पत्थर भी चलवाए. उन्हें हार का डर सता रहा है और खिसियानी बिल्ली खंभा ही नोचेगी.
दुल्हन ने शादी के जोड़े में डाला वोट : मुजफ्फरनगर के बूथ नंबर 193-194 पर एक दुल्हन वोट डालने पहुंची. फेरों के बाद वोट डालने पहुंचीं दुल्हन दीपा बाल्यान ने बताया कि चुनाव में सब को वोट डालने का अधिकार होता है. उन्होंने भी वोट डालकर अपना फर्ज निभाया. वहीं भाजपा नेता संगीत सोम ने पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. कहा कि इस बार 400 पार. मुजफ्फरनगर भी जीत रहे हैं.
संगीत सोम बोले- सबकी नाराजगी दूर हो चुकी है
मुजफ्फरनगर में पत्नी संग मतदान करने पहुंचे संगीत सोम ने कहा कि भारत की जनता ने मन बना लिया है कि तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है. इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेंगी. संगीत सोम ने कहा कि नाराजगी के सवाल पर कहा कि अब लगता है सबकी नाराजगी दूर हो गई है. नाराजगी परिवार में होती रहती है. लेकिन नाराजगी परिवार में दूर भी की जा सकती है. अब नाराजगी दूर हो चुकी है.
यहां कुल 18,16284 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 968,265 हैं. जबकि 847,875 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर 144 हैं. इस सीट से तीसरी बार भाजपा ने डॉ. संजीव बालियान को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन से हरेंद्र मलिक सियासी रण में हैं. बसपा की ओर से इस सीट से दारा सिंह प्रजापति को प्रत्याशी बनाया गया है.
बिजनौर लोकसभा सीट
बसपा प्रत्याशी बोले- सरकार के दबाव में काम कर रही पुलिस : बिजनौर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. वहीं बिजनौर में बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस मेरे घर में घुसकर धमका रही है. पुलिस सरकार के दबाव में है. अगर भाजपा निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहती तो ये दिखावा किसलिए. चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. बिजनौर में कुल आठ विधानसभा हैं. इस लोकसभा सीट पर कुल 17 लाख 38,300 मतदाता हैं. यहां से भाजपा-राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान मैदान में हैं. इसी कड़ी में बसपा से विजेंद्र चौधरी जबकि सपा से दीपक चुनावी मैदान में हैं.
इस गांव के लोगों ने किया बहिष्कार, बूथ पर पड़ा सिर्फ एक वोटः बिजनौर लोकसभा के राम सहाय वाला गांव में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है आजादी से बाद से अब तक गांव विकास कार्यों से महरूम है. गांव में बिजली और पानी की समस्या है. तहसीलदार सहित कई अफसर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. गांव के इस बूथ पर 532 वोटर है. लेकिन अभी तक प्राथमिक स्कूल बने पर मात्र एक वोट डाला गया है.
मुरादाबाद लोकसभा सीट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- पीएम मोदी के विकास कार्यों के साथ भाजपा जनता के बीच : मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मतदान किया. मतदान करने के बाद भूपेंद्र सिंह ने कहा मतदान की गति को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के चेहरे पर उनके 10 साल में जो काम किया है, उनके काम को लेकर जनता के बीच में है. हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री को देखते हुए जनता हमें वोट करेगी. हम पहले चरण की 8 सीटों पर की जीत दर्ज करेंगे, और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट बीजेपी जीतेगी. हमारी सरकार ने जो पिछले 10 सालों में जो काम किए हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सड़क के आधार पर देश की जनता प्रधानमंत्री को निश्चित रूप से आशीर्वाद देगी.
मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि समुदाय विशेष को वोटिंग पर्ची बांटने में लापरवाही की गई. उन्हें परेशान किया गया.
मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा है. इसी कड़ी में सपा से रुचि वीरा, बसपा से इरफान सैफी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 20 लाख 56 हजार मतदाता मतदान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 8 सीटें, 80 उम्मीदवार, 1.44 करोड़ मतदाता; इन दिग्गजों की साख दांव पर, दो राजनीतिक घराने भी भर रहे दम