जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में राजस्थान की चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस अब तक 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, दो सीटें पार्टी ने गठबंधन के लिए छोड़ी है.
कांग्रेस ने जारी सूची में राजस्थान के अजमेर लोकसभा सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है. वहीं, कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से अब तक 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, दो लोकसभा सीट सीकर और नागौर को पार्टी ने गठबंधन के लिए छोड़ी है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी - Lok Sabha Elections
भाजपा ने 22 नामों का किया ऐलान : कांग्रेस ने सीकर लोकसभा सीट को सीपीआईएम के लिए और नागौर सीट को हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ दी है. वहीं, भाजपा ने अब तक राजस्थान को लेकर दो लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी राजस्थान में 22 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी को अब 3 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करना है.
ओम बिरला के सामने गुंजल को उताराः कोटा लोकसभा सीट से भाजपा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रहलाद गुंजल इस सीट से अब बिरला को टक्कर देंगे.