ETV Bharat / bharat

बहरामपुर सीट अधीर रंजन चौधरी हारे, कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा का जादू बरकरार - Lok Sabha Election Results

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 5:35 PM IST

Lok Sabha Election Results: पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव हार गए हैं. उन्हें क्रिकेटर यूसूफ पठान ने शिकस्त दी है.

West Bengal
ममता बनर्जी और पीएम मोदी (ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी चुनाव हार गए हैं. उन्हें टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने हराया है. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने युसूफ पठान को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन युसूफ पठान ने एक वापसी की और चुनाव जीता.

कृष्णानगर सीट पर महुआ मोइत्रा का जादू एक बार फिर बरकरार रहा. उन्होंने आसान जीत हासिल कर ली है. मोइत्रा ने बीजेपी की रानी मां अमृता राय को शिकस्त दी है. अमृता राय राजा कृष्णचंद्र राय के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके नाम से शहर का नाम कृष्णानगर पड़ा था.

जाधवपुर में धमाका
बता दें कि मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में विस्फोट होने की खबर आई थी. जानकारी के मुताबिक धमाका भांगुड के ब्लॉक 2 के उत्तरी काशीपुर के चलताबेरिया इलाके में हुआ. इस विस्फोट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक इंडियन सेक्युलर फ्रंट का पंचायत सदस्य है. पुलिस का कहना है कि यह धमाका बम बनाने के दौरान हुआ. फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए SSKM अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और टीएमसी के किसी जाल में न फंसें. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, लेकिन हम टीएमसी को इस तरह से धमकाने की इजाजत नहीं देंगे.'

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल्स में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिख रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है.

वोटों की गिनती जारी
बता दें कि देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती जारी है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं. इसके गठबंधन एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस 52 सीटें सिमट गई थी.

2019 में क्या रहा पश्चिम बंगाल का रिजल्ट
वहीं, अगर बात करें वेस्ट बंगाल की तो यहां लोकसभा की 42 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 22 सीटें जीती थी, वहीं बीजेपी 18 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, जबकि 2 सीट कांग्रेस के खाते में गई थीं.

यह भी पढ़ें- महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना शुरू, रूझानों में NDA बहुमत के करीब

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी चुनाव हार गए हैं. उन्हें टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने हराया है. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने युसूफ पठान को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन युसूफ पठान ने एक वापसी की और चुनाव जीता.

कृष्णानगर सीट पर महुआ मोइत्रा का जादू एक बार फिर बरकरार रहा. उन्होंने आसान जीत हासिल कर ली है. मोइत्रा ने बीजेपी की रानी मां अमृता राय को शिकस्त दी है. अमृता राय राजा कृष्णचंद्र राय के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके नाम से शहर का नाम कृष्णानगर पड़ा था.

जाधवपुर में धमाका
बता दें कि मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में विस्फोट होने की खबर आई थी. जानकारी के मुताबिक धमाका भांगुड के ब्लॉक 2 के उत्तरी काशीपुर के चलताबेरिया इलाके में हुआ. इस विस्फोट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक इंडियन सेक्युलर फ्रंट का पंचायत सदस्य है. पुलिस का कहना है कि यह धमाका बम बनाने के दौरान हुआ. फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए SSKM अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और टीएमसी के किसी जाल में न फंसें. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, लेकिन हम टीएमसी को इस तरह से धमकाने की इजाजत नहीं देंगे.'

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल्स में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिख रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है.

वोटों की गिनती जारी
बता दें कि देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती जारी है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं. इसके गठबंधन एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस 52 सीटें सिमट गई थी.

2019 में क्या रहा पश्चिम बंगाल का रिजल्ट
वहीं, अगर बात करें वेस्ट बंगाल की तो यहां लोकसभा की 42 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 22 सीटें जीती थी, वहीं बीजेपी 18 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, जबकि 2 सीट कांग्रेस के खाते में गई थीं.

यह भी पढ़ें- महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना शुरू, रूझानों में NDA बहुमत के करीब

Last Updated : Jun 4, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.