ETV Bharat / bharat

माधवी लता बोलीं: 'सभी भारतीयों के दिलों में मोदी का परिवार', जानिए किस नेता ने क्या कहा - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत को लेकर पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. पार्टी के नेता और उम्मीदवार भी जीत का दंभ भर रहे हैं. जहां कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन का कहना है कि उनकी सरकार बनेगी, वहीं बीजेपी और एनडीए का कहना है कि अबकी बार तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

Lok Sabha Election Results 2024
मतगणना पर माधवी लता का बयान (फोटो - ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 7:57 AM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. चुनावों में जीत को लेकर हर पार्टी के अपने-अपने दावे हैं और उम्मीदवारों को जीत का विश्वास है. मतगणना शुरू होने से पहले कई नेताओं ने अपनी जीत का दंभ भरा है.

तेलंगाना में हॉट सीट मानी जाने वाली हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं और पूरे देश में भाजपा को वोट देने वाले सभी लोग इस सीट पर हमारी जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हैदराबाद को न्याय दिलाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकालों में देश के लिए बहुत काम किया है और उन्होंने न केवल काम किया है और प्यार दिया है, बल्कि उन्होंने सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' का एक खूबसूरत हस्ताक्षर भी छोड़ा है. मुझे पूरा यकीन है कि आज पूरा देश उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और '400 पार' की कामना में लगा होगा और इन आशीर्वादों ने हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का एक जबरदस्त तूफान ला दिया है...'

वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 'आज देश का भविष्य तय होगा... देश का भविष्य जनता तय करेगी... आज एग्जिट पोल और एग्जैक्ट पोल में फर्क देखा जाएगा...'

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि '...2023 के विधानसभा चुनाव से भाजपा को जिताने की श्रृंखला को जारी रखते हुए सभी कार्यकर्ता इस आखिरी दिन अपनी मेहनत को सार्थक बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं... कार्यकर्ताओं को साफा और शगुन देकर यहां से विदा किया गया है. हम निश्चित रूप से विजयी होंगे... I.N.D.I.A. प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी...'

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि '...मुझे पूरा विश्वास है कि आज भारत की जनता भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनेगी, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को चुनेगी... मुझे पता है तीसरी बार फिर मोदी सरकार.'

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. चुनावों में जीत को लेकर हर पार्टी के अपने-अपने दावे हैं और उम्मीदवारों को जीत का विश्वास है. मतगणना शुरू होने से पहले कई नेताओं ने अपनी जीत का दंभ भरा है.

तेलंगाना में हॉट सीट मानी जाने वाली हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं और पूरे देश में भाजपा को वोट देने वाले सभी लोग इस सीट पर हमारी जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हैदराबाद को न्याय दिलाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकालों में देश के लिए बहुत काम किया है और उन्होंने न केवल काम किया है और प्यार दिया है, बल्कि उन्होंने सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' का एक खूबसूरत हस्ताक्षर भी छोड़ा है. मुझे पूरा यकीन है कि आज पूरा देश उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और '400 पार' की कामना में लगा होगा और इन आशीर्वादों ने हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का एक जबरदस्त तूफान ला दिया है...'

वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 'आज देश का भविष्य तय होगा... देश का भविष्य जनता तय करेगी... आज एग्जिट पोल और एग्जैक्ट पोल में फर्क देखा जाएगा...'

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि '...2023 के विधानसभा चुनाव से भाजपा को जिताने की श्रृंखला को जारी रखते हुए सभी कार्यकर्ता इस आखिरी दिन अपनी मेहनत को सार्थक बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं... कार्यकर्ताओं को साफा और शगुन देकर यहां से विदा किया गया है. हम निश्चित रूप से विजयी होंगे... I.N.D.I.A. प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी...'

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि '...मुझे पूरा विश्वास है कि आज भारत की जनता भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनेगी, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को चुनेगी... मुझे पता है तीसरी बार फिर मोदी सरकार.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.