नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून का सामने आएगा. नतीजों के आने से पहले ही एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में भी स्थिति कुछ ज्यादा अलग नहीं है. हालांकि, सूबे की 13 सीटों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है. इन सीटों पर शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच सीधी टक्कर दी है.
गौरतलब है कि शिवसेना (शिंदे गुट) और शिवसेना (यूबीटी) ने क्रमशः 15 और 21 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को पांच सीटें मिलने की संभावना है, जबकि उद्धव ठाकरे गुट को तीन सीटें मिल सकती हैं.
किसको कितना वोट?
वहीं, अगर वोट शेयर की बात करें तो वोट शेयर के मामले में शिंदे गुट को 13 फीसदी वोट मिलने की संभावना है और दूसरे गुट को कुल वोट शेयर का 20 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 28 से 32 सीट और इंडिया ब्लॉक को 16 से 20 सीट मिलने का अनुमान है.
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे और 40 विधायकों की बगावत के बाद 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी. ऐेसे में लोकसभा चुनाव दोनों गुटों की लोकप्रियता का परीक्षण करने वाला पहला बड़ा चुनाव है.
इन सीटों पर कड़ा मुकाबला
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल एकनाथ शिंदे गुट के हिंगोली, शिरडी, कल्याण, ठाणे, भुलदाना सीटों पर जीतने की संभावना है. शिवसेना (UBT) के मावल, दक्षिण मुंबई, नासिक में विजयी होने की संभावना है. वहीं, यवतमाल, संभाजी नगर, उत्तर-पश्चिम मुंबई, हातकणंगले और दक्षिण मध्य मुंबई में कड़ी टक्कर होने की संभावना है. इन पांच सीटों में से यवतमाल, संभाजी नगर और उत्तर-पश्चिम मुंबई सीटों पर शिंदे सेना मजबूत स्थिति में है, जबकि हातकणंगले सीट पर यूबीटी मजबूत दिख रही है.
यह भी पढ़ें- चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस के लिए बुरी खबर! वायनाड में राहुल गांधी के हाथ से छिटक रहे वोटर्स