नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अकेले बहुमत हासिल नहीं कर सकी. हालांकि, एनडीए सरकार बनाने के लिए आवश्यक 272 के आंकड़ों को पार कर चुकी है. वोटों की गिनती पूरी होने के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है.
इस बार चुनाव में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी 11.72 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं. वहीं, मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने प्रतिद्वंद्वी अमोल गजानन कीर्तिकर (यूबीटी) के खिलाफ सिर्फ 48 वोट जीत हासिल की है.
चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले नेता
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी 11.72 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं. वह इस बार सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार हैं. उन्हें 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले हैं. उनके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी नेता सीआर पाटिल और अमित शाह का नंबर है.
इंदौर सीट पर नोटा को दो लाख वोट मिले हैं. बता दें कि इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव से ठीक पहले नामांकन वापस ले लिया था. इसके चलते कांग्रेस इंदौर में चुनाव नहीं लड़ सकी. कांग्रेस ने जनता से अपील की थी कि नोटा पर वोट दे और अपना विरोध दर्ज करवाए.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान 8 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की, जबकि गुजरात के नवसारी से तीन बार सांसद रहे सीआर पाटिल ने दूसरे सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने 7 लाख 70 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह 7 लाख 40 हजार वोटों से जीते
कांग्रेस से रकीबुल हुसैन 7 लाख से ज्यादा वोट से जीते
इसके बाद कांग्रेस के रकीबुल हुसैन का नंबर है, जिन्होंने असम की धुबरी सीट से 7 लाख 36 हजार वोटों के अंतर से जीत अर्जित की है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड से साढ़े तीन जीत दर्ज की है. वह वायनाड के साथ-साथ रायबरेली से भी चुनाव जीत गए हैं.
सिर्फ 48 वोटों से जीते रवींद्र वायकर
दूसरी ओर, कई लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ़ 1,000 से भी कम अंतर से जीत हासिल की है. मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी गुट) के अमोल गजानन कीर्तिकर के खिलाफ सिर्फ 48 वोटों से जीत हासिल की है.