हैदराबाद : लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी और मिठाइयां बनाई गईं. यही नहीं देशभर में एनडीए और भाजपा समर्थक रिजल्ट को लेकर उत्साहित दिखे. हालांकि प्रचंड जीत न मिलने से उनको थोड़ी निराशा भी हाथ लगी. एक दिन पहले भी देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जहां कार्यकर्ता मिठाई बनवाते नजर आए थे. ऐसी ही एक तस्वीर मुंबई के गणेश भंडार से सामने आई थी.
भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार करने को लेकर आश्वस्त था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने '400 पार' लक्ष्य के साथ रिकॉर्ड हैट्रिक जीत की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन एनडीए की जीत का आंकड़ा 300 के करीब ही सिमट गया. इसके बाद से नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर और तेज हो गया है.
दरअसल दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में भाजपा की बढ़त के कारण एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज कर दिया और अपनी निश्चित जीत का दावा किया था. सात चरण की मेगा चुनाव प्रक्रिया 19 अप्रैल को शुरू हुई और 1 जून को समाप्त हुई.