ETV Bharat / bharat

1962-2019 तक सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों पर एक नजर - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Minimum Margin Winning Lok Sabha Seats: 1962 से लेकर 2019 तक हुए लोकसभा चुनाव में सबसे कम मतों के अंतर से जीतने वाले कौन-कौन से उम्मीदवार रहे हैं, और वे किन पार्टियों से थे, आइए उन पर एक नजर डालते हैं.

2024 India Elections Result
चुनाव परिणाम 2024 (प्रतीकात्म चित्र) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 6:24 AM IST

हैदराबाद: भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आम चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है. हम यहां पर बात कर रहे हैं बीते लोकसभा चुनावों में 10 मतों से भी कम अंतर से जीत कर कई उम्मीदवार संसद में प्रवेश करने में सफल हो गये. लोकसभा चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश के मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के भोलानाथ (बी.पी. सरोज) 181 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. उन्होंने बसपा के त्रिभुवन राम को हराया था.

- लोकसभा चुनाव 2014 में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र से भाजपा के थुपस्तान छेवांग ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम रजा को महज 36 मतों के अंतर से हरा दिया था. गुलाम रजा कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे.

- लोकसभा चुनाव 2009 में राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के नमो नारायण मीणा ने 317 मतों से भाजपा के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को हरा दिया. 2009 में इस सीट पर सबसे कम मतों के अंतर से जीत हार-जीत का फैसला हुआ था.

- लोकसभा चुनाव 2004 में केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप से जनता दल (यूनाइटेड) के डॉ. पी. पूकुन्हिकोया 71 मतों से विजयी रहे थे. लोकसभा चुनाव 1999 में उत्तर प्रदेश के घाटमपुर संसदीय क्षेत्र से बीएसपी के प्यारे लाल संखवार 105 मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे.

Lok Sabha Election Results 2024
सबसे कम मतों के अंतर से जीते सांसद-डेटा स्रोत भारत निर्वाचन आयोग (ETV Bharat)

- लोकसभा चुनाव 1998 में राजमहल सीट (इस समय झारखंड) से भाजपा के सोम मरांडी 9 वोटों से जीत का स्वाद चखा था.

- लोकसभा चुनाव 1996 में गुजरात के बड़ौदा संसदीय क्षेत्र पर महज 17 मतों के अंतर से जीत का फैसला हुआ था. इस सीट से कांग्रेस के गायकवाड़ सत्यजीत सिंह जीतकर संसद पहुंचे थे.

- लोकसभा चुनाव 1991 में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय क्षेत्र से 156 वोटों से जीतकर जनता दल के राम अवध संसद पहुंचने में सफल रहे थे.

- लोकसभा चुनाव 1989 में आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर कोनाथला रामकृषण 9 वोटों से जीतक संसद सदस्य चुने गये.

- लोकसभा चुनाव 1984 में पंजाव के लुधियाना संसदीय क्षेत्र के शिरोमणि अकाली दल के मेवा सिंह महज 140 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

- लोकसभा चुनाव 1980 में उत्तर प्रदेश के देवरिया से रामायण राय कांग्रेस के उम्मीदवार 77 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

- लोकसभा चुनाव 1977 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर संसदीय क्षेत्र से पीडब्यूपी के देसाई दाजीबा 165 मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

- लोकसभा चुनाव 1971 में तमिलनाडु के तिरुचेंदूर संसदीय क्षेत्र से डीएमके के एम.एस. शिवसामी 26 सीट वोटों से संसदीय चुनाव जीतने में सफल रहे.

- लोकसभा चुनाव 1967 में हरियाणा के करनाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के एम. राम 203 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. समाजवादी पार्टी के रिशंग कीशिंग मणिपुर के बाहरी मणिपुर सीट से 1962 में हुए लोक सभा चुनाव महज 42 वोटों से जीते थे.

ये भी पढ़ें

चार राज्य जो तय करेंगे 'अबकी बार, किसकी सरकार' - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

हैदराबाद: भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आम चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है. हम यहां पर बात कर रहे हैं बीते लोकसभा चुनावों में 10 मतों से भी कम अंतर से जीत कर कई उम्मीदवार संसद में प्रवेश करने में सफल हो गये. लोकसभा चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश के मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के भोलानाथ (बी.पी. सरोज) 181 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. उन्होंने बसपा के त्रिभुवन राम को हराया था.

- लोकसभा चुनाव 2014 में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र से भाजपा के थुपस्तान छेवांग ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम रजा को महज 36 मतों के अंतर से हरा दिया था. गुलाम रजा कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे.

- लोकसभा चुनाव 2009 में राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के नमो नारायण मीणा ने 317 मतों से भाजपा के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को हरा दिया. 2009 में इस सीट पर सबसे कम मतों के अंतर से जीत हार-जीत का फैसला हुआ था.

- लोकसभा चुनाव 2004 में केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप से जनता दल (यूनाइटेड) के डॉ. पी. पूकुन्हिकोया 71 मतों से विजयी रहे थे. लोकसभा चुनाव 1999 में उत्तर प्रदेश के घाटमपुर संसदीय क्षेत्र से बीएसपी के प्यारे लाल संखवार 105 मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे.

Lok Sabha Election Results 2024
सबसे कम मतों के अंतर से जीते सांसद-डेटा स्रोत भारत निर्वाचन आयोग (ETV Bharat)

- लोकसभा चुनाव 1998 में राजमहल सीट (इस समय झारखंड) से भाजपा के सोम मरांडी 9 वोटों से जीत का स्वाद चखा था.

- लोकसभा चुनाव 1996 में गुजरात के बड़ौदा संसदीय क्षेत्र पर महज 17 मतों के अंतर से जीत का फैसला हुआ था. इस सीट से कांग्रेस के गायकवाड़ सत्यजीत सिंह जीतकर संसद पहुंचे थे.

- लोकसभा चुनाव 1991 में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय क्षेत्र से 156 वोटों से जीतकर जनता दल के राम अवध संसद पहुंचने में सफल रहे थे.

- लोकसभा चुनाव 1989 में आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर कोनाथला रामकृषण 9 वोटों से जीतक संसद सदस्य चुने गये.

- लोकसभा चुनाव 1984 में पंजाव के लुधियाना संसदीय क्षेत्र के शिरोमणि अकाली दल के मेवा सिंह महज 140 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

- लोकसभा चुनाव 1980 में उत्तर प्रदेश के देवरिया से रामायण राय कांग्रेस के उम्मीदवार 77 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

- लोकसभा चुनाव 1977 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर संसदीय क्षेत्र से पीडब्यूपी के देसाई दाजीबा 165 मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

- लोकसभा चुनाव 1971 में तमिलनाडु के तिरुचेंदूर संसदीय क्षेत्र से डीएमके के एम.एस. शिवसामी 26 सीट वोटों से संसदीय चुनाव जीतने में सफल रहे.

- लोकसभा चुनाव 1967 में हरियाणा के करनाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के एम. राम 203 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. समाजवादी पार्टी के रिशंग कीशिंग मणिपुर के बाहरी मणिपुर सीट से 1962 में हुए लोक सभा चुनाव महज 42 वोटों से जीते थे.

ये भी पढ़ें

चार राज्य जो तय करेंगे 'अबकी बार, किसकी सरकार' - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.