हैदराबाद : तेलंगाना की करीमनगर लोकसभा सीट से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार ने कांग्रेस के वेलचाला राजेंद्र राव को 2 लाख 25 हजार 209 वोट से हराया. बंडी को कुल 5 लाख 85 हजार 116 मत मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 3 लाख 59 हजार 907 वोट मिले. 2019 में भी इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. यहीं से चुनाव जीतकर बंडी संजय कुमार सांसद बने थे.
इसी सीट से तेलंगाना के पूर्व सीएम व बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव भी तीन बार सांसद रह चुके हैं. 1952 के लोकसभा के पहले चुनाव में यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी. हालांकि कि अपनी स्थापना के बाद से ही यह सीट कांग्रेस का गढ़ थी. गौरतलब है कि इस लोकसभा सीट से तेलंगाना प्रज्ञा समिति, भाजपा और तेलुगु देशम जैसे दल जीत हासिल कर चुके हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी थी. हालांकि चुनावी प्रचार के दौरान कशमकश के बीच भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे थे. 4 जून को मतगणना होने के बाद बंडी संजय कुमार के चुनाव जीत लेने के साथ ही इस पर विराम लग गया. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने तेलंगाना में रोड शो व सभाएं की थीं.